मंगलवार, 7 नवंबर 2017

Sawdan

सावधान÷ शादी-विवाह का सीजन शुरू होने वाला है जिन लोगों के यहाँ शादी आने वाली है ये उन लोगों के लिए चेतावनी है आप शादी किसी भी स्थान चाहे वो होटल हो लॉज हो या वाटिका हो अथवा धर्मशाला हो आपको सबसे पहले वहाँ देखना चाहिए की cctv कैमरे की व्यवस्था है की नही यदि है तो कैमरे चालू है की नही क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व शादी समारोह मे चोरी करने की नियत से घुस जाते है खासकर जब बारात दरवाजे पर आ रही होती है उस समय स्वागत करने हेतु अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है उसी समय कुछ जेबकतरे मौके का फायदा उठाकर मोबाइल,पर्स,चेन,गहने इत्यादि पार करने की फिराक मे रहते है आप नाच/गाने मे इतने मगरूर होते है की आप कुछ समय के लिए मस्ती मे डूब जाते है ये लोग खासकर सुरा प्रेमीयों को अपना शिकार आसानी से बना लेते है बदमाश मौके को ताड़ते रहते है मौका मिलते ही ये बदमाश अपने हाथ की सफाई दिखाकर घटना स्थल से गायब हो जाते है और आप इन्हें ढूंढते रह जाते है इसलिए जिस वक्त बारात दरवाजे पर खड़ी हो उस समय आपको बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि महिलाएं जेवर से लदी रहती है और डांस करने मे व्यस्त रहती है ये जेबकट निगाह गड़ा कर तफ़्तीश करते रहते है कभी-कभी रास्ते मे भी डांस करते समय ज्वेलरी गिरने का डर रहता है इसलिए शादी मे एन्जॉय करिये पूरे होश के साथ.... इसके अलावा कई बार छोटे बच्चे चढाये के जेवर और नगदी का बैग किसके हाथ मे है उस पर भी निगाह रखते है आपके कपड़ो पर कुछ ऐसा डाल देते है जिससे आपको बैग इधर/उधर रखकर कपड़े साफ करना पड़ जाये और ये आपका बेग ही उड़ाकर चम्पत हो जाते है इस तरह की घटना पूर्व मे कई लोगोँ के साथ घटित हो चुकी है इसलिए आपको पहले से ही आगाह किया जाना हमने उचित समझा है। #सावधानी हटी-दुर्घटना घटी#

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें