रविवार, 22 जुलाई 2018

कल घी लिया,

650 रु किलो की दर से।

पापाजी बोले कि हमारे समय मे तो
इतने रु में घणा सारा घी आ जाता।

बिटिया गुन्नू नीचे साथ मे खड़ी थी,

वह बोली  बाबा घणा सारा यानि क्या
उदाहरण देकर समझाओ।

गुन्नू की बात सुन
पापाजी शांत रह गए

बिटिया गुन्नू ने फिर पूछा
बाबा घणा सारा क्या ?

बाबा कुछ नही बोले
बस गुन्नू को लेकर ऊपर आ गए

ऊपर आकर वो शांति से बैठे
पानी पिया
फिर बोले

बेटा गुन्नू घणा सारा यानि बहुत

उदाहरण देकर कहूँ कि
हमारे समय मे इतने रु में
इतना घी आ जाता कि
पूरा मोहल्ला
एक एक कटोरी घी पी लेता

गुन्नू बोली बाबा ये उदाहरण तो
आप नीचे भी दे सकते थे

बेटा नीचे बहुत भीड़ थी
और भीड़ को
उदाहरण समझ नही आता है

गुन्नू बोली बाबा में समझी नही
भीड़ को उदाहरण मतलब क्यो नही

बाबा बोले

एक बार मोदी ने कहा था
कि
विदेशो में हमारे देश का
बहुत पैसा जमा है

भीड़ ने कहा कि .....कितना

तो मोदी जी ने
उदाहरण देकर समझाया
की इतना कि पूरा पैसा
अगर वापस आ जाए तो
सभी के हिस्से में
15 - 15 लाख आ जाए

बस सुनने बालो की भीड़
तभी से 15 लाख मांग रही है

और ये उदाहरण अगर में नीचे देता
तो हो सकता है कि
कल कई लोग अपनी अपनी
कटोरी लेकर घी मागने आ जाते !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें