रविवार, 14 अगस्त 2016

70 साल आजादी के
जरा याद करो कुर्बानी
– लाला लाजपत राधाकृष्ण राय (अग्रवाल)
जन्म – 28 जनवरी 1865.
जन्मस्थान – धुडेकी (जि. फिरोजपुर, पंजाब)
पिता – राधाकृष्ण जी गर्ग
माता – गुलाब देवी.
शिक्षा – *1880 में कलकत्ता और पंजाब विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण. *
1886 में कानून की उपाधि ली।
लालाजी ने 30 अक्टूबर 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन का बहिष्कार करने वाली जनता का शांतिपूर्ण ढंग से नेतृत्व किया. लाठियों के प्रहार के फलस्वरूप लाला जी को गंभीर चोंटे आई और 16 नवम्बर 1929 को रात में उनकी दशा ख़राब होने से प्रातः उनकी मृत्यु हो गयी.
ऐसे महापुरुष को हमारा शत शत नमन.
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐💐

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें