शनिवार, 12 मई 2018

मुझे सफलता कब मिलेगी??

अगर यह आपका प्रश्न है तो कोई आपको जवाब देने वाला नही है।।

मैं भी बस इतना ही कह सकत  हूँ कि क्या आपकी आदतें सफल लोगों की तरह हैं।।

सफल लोगों की तो आदत है कि लिये गये निर्णय को सही साबित करने के लिये रात दिन एक कर देते हैं।

क्या आप भी ऐसे हैं ??

अगर नही तो आपकी हालत जैसी आज है हमेशा वैसी ही रहने वाली है, क्योंकि

जब भी आप कोई निर्णय लेकर किसी राह पर निकलोगे तो भला कौन होगा जो आपका रास्ता रोकना नही चाहेगा। शायद सबसे पहले अपने ही कुछ बेहद नजदीक के लोग होंगे जो सबसे पहले आपकी राह की रुकावट बनेंगे।

शुरुआत के कुछ महीने तो आपको अपने ही लोगों से जूझना पड़ता है उसके बाद बारी आती है बाहरी लोगों की।

नेटवर्क व्यापार में ये खेल हमेशा चलेगा।। या तो आप जीतोगे या फिर सामने वाला आपका रास्ता रोकने में  कामयाब हो जायेगा ।।

आपके पास जितने प्रश्नों के उत्तर होंगे उतना ही आपके जीतने के मौके ज्यादा होंगे।

लेकिन अगर आप सिर्फ उत्साहित हैं मगर आपको जवाब देना नही आता तो फिर उसी दिन आपका खेल खत्म।।

हो सकता है ठीक से खेल शुरू भी ना हो आप आउट हो जाओ।।

एक से एक दिग्गज लोग हैं मार्केट में भला बिना किसी तैयारी के कैसे मुकाबला करोगे।।

हो सकता है आपको अपने बिज़नेस प्लान का प्रतिशत भी निकालना ना आता हो।।

उत्पादों की जानकारी होना तो अलग बात आपको तो सभी उत्पादों के नाम भी ना पता हो।।

भला कैसे आप किसी बात की तुलना कर पाओगे। जब आपको ये ही नही पता कि आपके पास क्या है और क्यों है।।

आखिर में जब सफलता नहीं मिलेगी तो आप पूरी दुनिया पर दोष मढ़ने के लिये तैयार रहोगे।।

ये दुनिया बड़ी जालिम टाइप है आपको ऐसे ही नही जीतने दे सकती अब या तो जीतने का ख्वाब मन में ना पालो और अगर जीतने की ख्वाहिश प्रबल हो तो ढूढना उन बातों को जो आपको जिता सकती हैं।

आप अपनी जानकारी और समझ की बदौलत सफलता हासिल करते हो इसमें अपलाइन या कंपनी तो बहुत मामूली रूप से जिम्मेदार होते हैं।।

आपको आपके स्पांसर ने जॉइन करा दिया और कंपनी ने आपको उत्पाद और बिज़नेस प्लान दिया अब बारी आपकी।।

अब आप हारों या जीतो आपकी काबिलियत।

आपने बहुत कुछ सोच समझने के बाद स्पांसर और कंपनी को चुना है अब इस बारें में रोजाना संदेह मत पालना वरना आपको अपने स्पांसर या अपलाइन या कंपनी के अतिरिक्त बाकि सब सही दिखायी पड़ेगा।।

कामयाबी की दौड़ में आप अकेले शामिल नहीं है लाखों करोड़ों लोग दौड़ रहे हैं बस आप मत गिर जाना और अगर गिर जाओ तो फिर से उठना और फिर से दौड़ना वरना बाद में आने वाले लोग आपके ऊपर से होकर गुजर जायेंगे।।

चलिये उठिये दौड़िये, छोड़िये बेकार की बहानेबाजी को।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें