सोमवार, 13 दिसंबर 2021
मैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं lबेटी बनूं तो पिता की शान बन जाती हूं, बहन बनूं तो भाई का अभिमान बन जाती हूं lबीवी बनूं तो पति का भाग्य बन जाती हूं,मां बनूं तो बच्चों की ढाल बन जाती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं lहोए जो पैसा पहन के गहने मैं बहुत इठलाती हूं, हालात ना हो तो दो जोड़ी कपड़े में ही अपना जीवन बिताती हूं lकभी तो अपनी हर बात में मनवा जाती हूं, तो कभी चुप घड़ी औरों की बात सुन जाती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं lकभी बनकर की लाडली मैं खूब खिलखिलाती हूं,तो कभी दरिंदों से अपना दामन बचाती हूं lकभी रख फूलों पर अपने कदम महारानी बन जाती हूं,तो कभी दे अग्नि परीक्षा अपना अस्तित्व बचा जाती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं l आए मौका खुशी का तो फूलों से नाजुक बन जाती हूं, आए जो दुखों का तूफान तो चट्टान बन अपनों को बचाती हूं lमिले जो मौका हर क्षेत्र पर अपना हुनर दिखलाती हूं, जो ना मिले मौका तो चारदीवारी में ही अपना जीवन बिताती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं lउड़ान भर्ती हूं तो चांद तक पहुंच जाती हूं, मौके पड़ने पर बेटों का फर्ज भी निभा जाती हूं lकरके नौकरी पिता का हाथ बताती हूं, दे कांधा उन्हें श्मशान भी पहुंचाती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं lआए जो भी चुनौती उसका डट के सामना कर जाती हूं,मिले जो प्यार तो घर को स्वर्ग सा सजाती हूं, हुए जो अत्याचार तो बन काली सर्वनाश कर जाती हूं l मैं कोई बोझ नहीं यह हर बार साबित कर जाती हूं lमैं एक नारी हूं, हर हाल में जीना जानती हूं l🙏🙏
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Ion Titanium Hair Color, Color & Size | TITNC - iTNC
जवाब देंहटाएंTIGER ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S TIGER 2020 ford edge titanium for sale ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S TIGER titanium pots and pans ATONATHN'S ridge wallet titanium TIGER ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S titanium legs TIGER titanium rings for women ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S TIGER ATONATHN'S