👏👏
बुढापे मे आराम से रहने हेतु सुझाव...
1.कम बोले..
2. मनचाही वस्तु ना मिलने पर क्रोध ना करे।
3. अपनी धन संपत्ति का बार बार बखान ना करे ।
4. बहु बेटी के कार्य मे दखल ना दे।
5. यह आशा न करें कि हर काम हमसे पूछकर करे ।
6. खाने पीने मे सतोषी रहे .जो मिल जाए प्रभु का धनयवाद करे ।
7.अपनी इच्छा पूर्ण कराने की कोशिश न करें।
8. बहू बेटी तथा उनके बच्चों से सनेह व प्रेम का का व्यवहार करे ।
9. बुढापे के कष्ट को कर्मफल समक्षकर खुशी खुशी सहन करे।
10. घर पर आए व्यक्ति से आपने घर की कोई बुराई न करें।
11.बहु बेटी के कटुवचन सुनकर शांत हो जाएँ उत्तर न दे।
12. अपने स्वास्थ्य के अनुसार उनके कार्य मे सहयोग करें।
13. प्रभु का स्मरण अवश्य करते रहे।
14. ध्यान रहे कि प्रभु की कृपा से सब कुछ प्राप्त हुआ है,खाली हाथ आए थे औऱ खाली हाथ ही जाना है।
15. आपने परिवार की समस्याएँ दूसरों के सामने न रखे।
16. प्राकृतिक जीवनशैली अपनाएँ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें