मंगलवार, 26 जुलाई 2016

"युवा नेता" बनने की विधि. ..कुल लागत/इन्वेस्टमेंट : 15 से 20 लाख.आवश्यक सामग्री :- एक Scorpio दस-बारह लाख की।।सफ़ेद कलफ लगे कुर्ते-पजामे, सफ़ेद लिनेन के शर्ट पेंट ।।सोने की 2 चेन ।।सोने की अंगूठी-ब्रेसलेट ।।2 आई फोन ।।ब्रांडेड जूते-सेंडिल ।।ब्रांडेड कलाई घडी ।।1 चश्मा Ray ban का ।।क्लासिक का सिगरेट पैकेट ऑफर करने के लिए ।।रजनीगंधा का डिब्बा ।।4-6 जी हुजूरी करते चेले...कैसे बने :- अपने Scorpio के नंबर प्लेट में नंबर की जगहअपनी पार्टी के झंडे का चिन्ह बनवाये और अपने 4-6चेलो को अपनी Scorpio में सदैवबैठा कर रखे।।Scorpio में बैठ के मोबाइल कान में ही लगा के रखे..भले ही आप काले हो और ये वस्त्र आप पर जमे नहीं परअपनी देह को सफ़ेद कुर्ते-पजामे और सोनेके आभूषण से सुसज्जित करे..और किसी भी एक बड़ेनेता के इर्द गिर्द परिक्रमा प्रारम्भ करे..अपने नेता को प्रसन्न करने के लिए "मंच-माइक-माला" की यथासंभव ज्यादा से ज्यादा व्यवस्थायेकरे..नेता जी के आगे पीछे घूमते हुए उनकी "सेवा-पूजा"करते रहे, अपने नेता जी के साथ और उनके भी नेताजी के साथ फोटो खिंचवा कर घर एवं अपनेव्यापारिकप्रतिष्ठान में लगावे..हर छोटे बड़े कार्यक्रम, त्यौहार, जन्मदिन पर पूरे शहरमें फ्लेक्स लगवाये...मीडिया के लोगो से सेटिंग कर अपनी फ़ोटोअखबारो में छपाते रहे..समय समय पर अपने क्षेत्र मेंचतुर्थ श्रेणी के सरकारी अधिकारियों पर रौबझाड़ते रहे...* भले ही घर का आटा भी पिसवाने नहीं गए हो परलोगो से मिलकर उनके काम करे.* भले माता पिता की रत्ती भर सेवा और प्यार सेबात न की हो पर लोगो से हमेशा हाथ जोड़कर औरकोमलता से ही बात करे.* अपने छर्रे तमंचो के छोटे फ़ोटो भी साथ में फ्लेक्सपर लगवाते रहे और नास्ता पानी की व्यवस्था करातेरहेतभी वो आपके आसपास मंडराएंगे.* भले ही कितने पापी हो और बचपन से मंदिर नहींगए हो पर समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान, यज्ञ औरभंडारों में अपनी उपस्थिति और भजन का आयोजनकराते रहे । ध्यान रखे इसमें भी होर्डिंग बाजी जरुरीहै.* भजन आयोजन में भले ही आवाज फटे बाँस जेसी होपर कभी कभी भजन भी गायें.* मोबाइल के साथ, कभी दाढ़ी में, काले चश्मे में,तिलक लगाकर हाथ जोड़े हुए फ़ोटो फ्लेक्स पर लगातेरहे ताकि जनता हर रूप में पहचानने लगे.*प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और ध्यान रखे कीपेपर की फोटो और टीवी न्यूज़ में आप ज्यादादिखे.... इसके लिए थोडा ख़र्च भी करें ..ताकि आपमीडिया में दीखते रहें.*रैली में लोगो की गाडी में 100 रुपये का पेट्रोलभरा कर नाश्ता पानी करा के रैली में ज्यादा सेज्यादा लोगो को इक्ठ्ठा करने की जुगाड़ करे.* वादे ,झूट और आश्वासन देंना सीखे.लो जी अब तैयार हैं शहरका एक और युवा नेता...*** ये 15 से 20 लाख लागत नहीं इन्वेस्टमेंट है कोईपद मिलने पर इसका 1000 गुना रिटर्न पक्का है....एक बार सफलता मिलने पर नेतागिरी आपकीखानदानी जायदाद बन जाएगीजैसे …………………रिक्त स्थान की पूर्ति अपने स्तर पर क

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें