श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योगी श्री आदित्यनाथ जी को उत्तर-प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के फ़ैसले का समर्थन करती मेरी कविता--
अबतक तो उम्मीद नहीं थी, यू पी के दिन बदलेंगे
गुंडे तस्कर और मवाली, अपनी राहें बदलेंगे|
लेकिन मोदी जी ने मोदी वाला, तेवर दिखा दिया
सबकी हाँ मिलते ही योगी जी को, सी एम बना दिया|
माथे पर चंदन टीका है, सूर्य तेज़ के स्वामी हैं
यू पी के दिल की सुन ली, मोदी जी अंतर्यामी हैं|
हाथी थककर बैठ गया है, और साइकल टूटी है
पूरा यू पी झूम रहा हैं , बस योगी की तूती है|
कई सियासी गठबंधन अब, भिखमंगे हो जाएँगे
माँ को डायन कहने वाले, सब नंगे हो जाएँगे|
यू पी के सब गुंडो सुनलो, ये पिस्टल वाला गाँधी हैं
योगी केवल नाम नहीं हैं, योगी ख़ुद में आँधी हैं|
जिन को घिन आती हो, भारत माँ को माता कहने में
जिनकी साँसे फूल रही हो, वन्दे मातरम कहने में|
उनको योगी, योगी वाली, भाषा में समझाएँगे
वक़्त पड़ा तो हिटलर वाले, तेवर भी अपनाएँगे|
हाँ, थोड़ा कड़वा तेवर हैं, कड़वी भाषा कहते हैं
लेकिन योगी राष्ट्रवाद को, गले लगाकर रहते हैं|
साम दाम और दंड भेद का, मंतर पढ़ना आता हैं
योगी जी को सीधी ऊँगली, टेढ़ी करना आता हैं|
अफ़ज़ल के जीजा साले, अब बोलो किस पर ऐठेंगे
भैंसों के सारे मालिक अब, गाय बाँध कर बैठेंगे|
वक़्त लेगेगा, लेकिन यू पी, पावन सी हो जाएगी
अब यू पी में हर दिन होली , रात दिवाली आएगी|
कवि 'परवाना' की कविता, अब पूरा यू पी गाएगा
देशप्रेम और राष्ट्रवाद की, योगी अलख जगाएगा|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें