रविवार, 9 अप्रैल 2017

🌷🌷

*रोटी पर घी और*
*नाम के साथ "जी"*
*लगाने से*
*स्वाद और इज्जत*
*दोनों बढ़ जाते हैं।*

*किसी को स्नेह देना*
*सबसे बड़ा उपहार है।*
*और*
*किसी का स्नेह पाना*
*सबसे बड़ा सम्मान हैं।*

*तारीफ़ करने वाले बेशक आपको*
*पहचानते होंगे, मगर फ़िक्र करने वालो*
*को आपको ही पहचानना होगा।*

🌷good morning🌷

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें