गुरुवार, 17 नवंबर 2016

बगुले की चोंच में हीरा,
ऊंट के मुहं में जीरा।

बंदरों के पास कार,
गधों के हाथ में सरकार।...

कैसे-कैसे कारनामे हो रहे हैं,
और आप रजाई ओढ़ के सो रहे हैं।

राहुल गांधी आज जो भी हे
वो पुरखो की वजह से हे
ओर
अरविन्द केजरीवाल जो भी हे वो मुरखो की वजह से है।

शेर मारने निकले थे.. मरती नहीं बिल्ली

खाँसी ठीक होती नहीं..ठीक करेंगे दिल्ली..

आदमी अपने घर में सिर्फ दो ही कारणों से खुश होता है:

               जब बीवी " नई "

                         या

                  बीवी " नहीं

.
.
.
.

कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।


लड़कियां भी अजीब होती हैं,
तैयार होने के लिए पार्लर जाती हैं
और...

पार्लर जाने के लिए भी तैयार होती हैं।
😛😛

लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे उतारी चप्पल नहीं मिलती।


कौन कहता है कि सिर्फ मोहब्बत में ही दर्द होता है, कमबख्त....
.
.
.
अपनी तो दरवाज़े में ऊँगली आ जाये तो भी जान निकल जाती है....।


जब तक जिंदा हूँ करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
..
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी मेरी ऊमर ही क्या हुई है जो मैं मरुँ?


अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब....
.

'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।


समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.
शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।

अगर आपने अपनी शट॔ का पहला बटन गलत लगाया है तो निसंदेह बाकी सभी बटन गलत ही लगेंगे ।
      .
      - घनश्याम टेलर


जरूरी नही है हर बात म. गांधी या शेक्सपीयर ने कही हो ।।।




अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आये तो समझ लेना।।।

।।।रोड का काम चल रहा हे।।।

��भंवरलाल ठेकेदार��




 जिंदगी में सिर्फ पाना ही सबकुछ नहीं होता,


I
उसके साथ नट बोल्ट भी चाहिए...🔧🔩.

-महादेव मिस्त्री


 "अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ ?
.

अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता; क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे."


 तुम मुझे खून दो
मैं तुम्हे ३ बजे तक
रिपोर्ट दूंगा...!!

'गुप्ता पैथोलॉजी'


 Very Touchy lines. ....

यहाँ खुदा है, वहाँ खुदा है
आस पास खुदा ही खुदा है
जहाँ खुदा नहीं है, वहाँ कल खुदेगा

           

  --नगरपालिका--

जिस ने ज़ल्द बाज़ी में शादी की
उसने अपना जीवन बिगाड़ लिया।।

वाह! वाह!

वाह! वाह!

और जिसने सोच समझ कर की
उसने कौन सा तीर मार लिया।।

1 टिप्पणी:

  1. तारों में अकेले चाँद जगमगाता है,
    मुश्किलों में अकेला इन्सान डगमगाता है,
    काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त,
    क्योंकि काँटों में ही एक गुलाब मुस्कुराता है

    जवाब देंहटाएं