सोमवार, 14 नवंबर 2016

*काला धन क्या है - इसको समझना होगा*

आज मोदी जी ने काले धन को समाप्त करने की जो योजना की घोषण की है वह जनता के साथ धोखा है,

*आज देश मे काला धन दो प्रकार के है*

*एक* - भ्रष्ट्राचार द्वारा प्राप्त धन
*दूसरा* - Tax चोरी सॆ बचाया गया धन,

व्यापारी रात दिन मेहनत करता है और सरकार की गलत नीतियों के कारण वह tax चोरी करता है,

*सरकार की गलत नीतियों के कारण वह बेईमान बना,*

अब गलत नीति कैसे कि एक देश की सरकार को अपनी जनता सॆ अधिकतम कितना tax लेना चाहिये, इसकी कोई सीमा निर्धारित नही है,

सरकार का टेक्स इतना अधिक है कि सरकार स्वय डाकू लगती है,

इस कारण व्यापारी पूरा का पूरा tax देने सॆ भागता है,

*वह धन काला धन कहलाता है*

*दूसरा भ्रष्ट्राचार का -*
देश को चलाने वाले अफसर व नेता जिनको देश की जनता का सेवा करने का दायित्व सोपा जाता है और वही अपसर और नेता स्वयम् देश को ही खाने लगे और सेवा को धन कमाने का हथियार बना डाले,और शपथ ले कर देश के साथ गद्दारी करता है
*ये होता असली काला धन*

यह काला धन और व्यापारी का काला धन मे रात दिन का फर्क है,

व्यापारी चोर नही होता, रात दिन मेहनत करता है और कई व्यापारी अपने व्यापार मे घाटा भी सहते है,
और *व्यापारी ही देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ है* जो दुर्गम सॆ दुर्गम स्थान पर जा कर कुछ मुनाफा ले कर जनता की सेवा करता है और अपना परिवार चलाता है।

*इसमें व्यापारी गलत नहीं है* सरकार की गलत नीतियों के कारण वह गलत करता है।

*आज मोदी जी ने शहर व गाँव के व्यापारी पर कहर बरसा दिया*

आज व्यापार जगत मे हाहाकार मचा हुआ है।

*मै मोदी जी सॆ अनुरोध करूँगा कि व्यापारियों के लिये कुछ राहत दें, रास्ता निकालें,*

देश के सभी व्यापारी संगठन भी सरकार सॆ अपनी बाते कहें।
*व्यापारी गद्दार नही होता* व्यापारियों के साथ इतना बड़ा धोखा।

*एक प्रजातंत्र देश के प्रधानमंत्री को व्यापारियों के हित को ध्यान में रख कर गम्भीरता सॆ विचार करना चाहिये*।

जय हिन्द भारत माता की जय
          *धन्यवाद* 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें