बुधवार, 10 मई 2017

*अपनी ताकत पहचानिये*
👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼👆🏼

अक्सर हमने देखा है अपनी ज़िन्दगी में हम बहुत कुछ करना चाहते हैं, लेकिन हम तब तक कुछ नही कर पाते जब तक कि कोई हमें याद न दिलाये की हम क्या कर सकते हैं।

कई बार हम अपनी क्षमता के अनुरूप काम नही कर पाते क्योंकि हम अपने आप को हमेशा कमजोर समझते रहते हैं और एक नकारात्मक विचार कि ये मुझसे नही होगा या मुझसे कैसे होगा इस डर से हम उस काम को अपनी पूरी ताकत से कर ही नही पाते और फिर मन मुताबिक परिणाम ना आने पर किस्मत को दोष देते हैं।

ऐसा सिर्फ इसलिए होता है कि हम असीमित क्षमता होने के बावजूद उसका सदुपयोग नही करते और ऐसा करके हम अपने ही नही बल्कि अपने परिवार के साथ बहुत बड़ा अन्याय कर रहे हैं।

अपनी ताकत पहचानिये, आप सब के अंदर अनंत शक्ति छुपी है उसको बाहर निकालिये और दिखा दीजिये इस संसार को कि आपमें वो सब कुछ है जो आपको एक सफल आदमी बना सकता है।

अपनी पूरी ताकत को लगा दीजिये उस काम मे जिसको आप आधे अधूरे मन से कर रहे है, फिर देखना आपको बुलंदियों को छूने से कोई नही रोक सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें