शनिवार, 31 दिसंबर 2016


सिर्फ विचार अच्छे हो औऱ करम या आचरण उसके अनुसार नहीं हो तो यह व्यर्थ है। ऐसे विचार कच्चे ढांचे के समान है जिस पर मेहराब बनाई जाती है ये ढांचा टिकाऊ नहीं होता ।

करम औऱ वचन मैं समानता होनी चाहिए जो बोले उसी अनुसार काम करें इससे परब्रह्म का समीप्य प्राप्त होता है एक क्षण मैं धन्य होने या सब कुछ पा जाने का संतोष आ जाता है।


आज की नई सुबह इतनी
           सुहानी हो जाए;
    आपके दुखों की सारी बातें
            पुरानी हो जाएं;
      दे जाए इतनी खुशियां
            ये नव वर्ष आपको;
       कि ख़ुशी भी आपके
            मुस्कुराहट की
           दीवानी हो जाएं ।..


आपको  और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत
शुभ-कामनायें...🙏🏻🙏🏻

नव वर्ष के आगमन पर.........
आपको '
आपके '
पुरे परिवार सहित
हार्दिक हार्दिक शुभकामनायें '
H=हम
A=आपको
P=पल
P=पल
Y=याद करते है

N=नया साल आपके
E=अहसास और
W=विश्वास को और बढ़ाये

Y=यही
E=इस दिल में
A=आरज़ू
R=रखते हैं

🌺🌹💐HAPPY
🌼🌸💐🌻NEW
🍁🌷🍀🌹🌷YEAR
😄😄🌹2017🌹😄😃
की एडवांस में बधाई स्वीकार करें .......
All The Best

*साल २०१६,के तजुर्बे...*

          *🙏🏻शुक्रिया उन लोगों का*
        *जो मुझसे नफरत करते है...*
                                  *क्योंकि,*
     *उन्होंने। मुझे मजबुत बनाया...*

          *🙏🏻शुक्रिया उन लोगों का,*
           *जो मुझसे प्यार करते है...*
                                   *क्योंकि,*
          *उन लोगों ने मेरा 💞 दिल,*
             *बड़ा कर दिया...*

          *🙏🏻शुक्रिया उन लोगों का,*
          *जो मेरे लिए परेशान हुए...*
       *और मुझे बताया कि,दरअसल,*
     *वो मेरा बहुत ख्याल रखते है...*

     
          *🙏🏻शुक्रिया उन लोगों का,*      *जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़ दिया...*
            *और मुझे अहसास दिलाया कि,*
          *दुनियाँ में हर चीज आखिरी नही होती...*

          *🙏🏻शुक्रिया उन लोगों का,*
            *जो मेरी जिंदगी में शामिल हुए,*
            *और मुझे ऐसा बना दिया,*
       *जैसा मैंने सोचा भी नही था...*

 *🙏🏻और सबसे ज्यादा शुक्रिया मेरे भगवान को,*
*जिन्होंने हर हालात का सामना करने की मुझे हिम्मत दी*
 
             *🙏🏻सभी को धन्यवाद...🙏🏻*
                                 *एवम...*
*नव-वर्ष साल २०१७,की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ...*🙏🏻

आइये आज आपको "धरती पर भगवान हैं
सिद्ध करके दिखाता हूँ" :
१. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप
बनता है
२. "माँ ज्वालामुखी" में
हमेशा ज्वाला निकलती है
३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब
भी आते हैं
४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000
बम में से एक
का ना फूटना
५. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ
मंदिर" का बाल ना बांका होना
६. पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के
पत्थर" पानी में तैरते हैं
७. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान
न मारना
८. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से
किसी पक्षी या विमान का न निकलना
९. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के
विपरीत दिशा में उड़ना
१०. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना
११. गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के
पानी का कभी खराब न होना
१२,श्री राम नाम धन संग्रह बॆंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम
नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं
काटा जान। जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते हॆं।
13,चितोडगढ मे बाणमाताजी के मंदिर मे आरती के समय त्रिशूल का हिलना

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016


जिन्दगी का एक और वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..

कुछ ख्वाहिशें  दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..

कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

कुछ मुझसे बहुत खफा हैं..
कुछ मुझसे बहुत खुश हैं..

कुछ मुझसे मिल के भूल गये..
कुछ आज भी याद करते हैं..

कुछ शायद अनजान हैं..
कुछ बहुत परेशान हैं..

कुछ को मेरा इंतजार हैं ..
कुछ का मुझे इंतजार है..

कुछ सही है
कुछ गलत भी है.
कोई गलती हुई तो माफ करें
कुछ अच्छा लगे तो याद करें

💕💕 Happy Last Month of Year 2016 🙏🙏

⚽।।संत महिमा।।


एक जंगल में एक संत अपनी कुटिया में रहते थे।
एक किरात (शिकारी), जब भी वहाँ से निकलता संत को प्रणाम ज़रूर करता था।

एक दिन किरात संत से बोला की बाबा मैं तो मृग का शिकार करता हूँ,
आप किसका शिकार करने जंगल में बैठे हैं.?
संत बोले - श्री कृष्ण का, और फूट फूट कर रोने लगे।
किरात बोला अरे, बाबा रोते क्यों हो ?
मुझे बताओ वो दिखता कैसा है ?
मैं पकड़ के लाऊंगा उसको।
संत ने भगवान का वह मनोहारी स्वरुप वर्णन कर दिया....
कि वो सांवला सलोना है, मोर पंख लगाता है, बांसुरी बजाता है।
किरात बोला: बाबा जब तक आपका शिकार पकड़ नहीं लाता, पानी भी नही पियूँगा।
फिर वो एक जगह जाल बिछा कर बैठ गया...
3 दिन बीत गए प्रतीक्षा करते करते, दयालू ठाकुर को दया आ गयी,
वो भला दूर कहाँ है,
बांसुरी बजाते आ गए और खुद ही जाल में फंस गए।

किरात तो उनकी भुवन मोहिनी छवि के जाल में खुद फंस गया और एक टक शयाम सुंदर को निहारते हुए अश्रु बहाने लगा,
जब कुछ चेतना हुयी तो बाबा का स्मरण आया और जोर जोर से चिल्लाने लगा शिकार मिल गया,
शिकार मिल गया, शिकार मिल गया,
और ठाकुरजी की ओर देख कर बोला,
अच्छा बच्चु .. 3 दिन भूखा प्यासा रखा, अब मिले हो,
और मुझ पर जादू कर रहे हो।
शयाम सुंदर उसके भोले पन पर रीझे जा रहे थे एवं मंद मंद मुस्कान लिए उसे देखे जा रहे थे।
किरात, कृष्ण को शिकार की भांति अपने कंधे पे डाल कर और संत के पास ले आया।

बाबा,
आपका शिकार लाया हुँ... बाबा ने जब ये दृश्य देखा तो क्या देखते हैं किरात के कंधे पे श्री कृष्ण हैं और जाल में से मुस्कुरा रहे हैं।

संत के तो होश उड़ गए, किरात के चरणों में गिर पड़े, फिर ठाकुर कातर वाणी बोले -
हे नाथ मैंने बचपन से अब तक इतने प्रयत्न किये, आप को अपना बनाने के लिए घर बार छोडा, इतना भजन किया आप नही मिले और इसे 3 दिन में ही मिल गए...!!

भगवान बोले - इसका तुम्हारे प्रति निश्छल प्रेम व कहे हुए वचनों पर दृढ़ विश्वास से मैं रीझ गया और मुझ से इसके समीप आये बिना रहा नहीं गया।
भगवान तो भक्तों के संतों के आधीन ही होतें हैं।

जिस पर संतों की कृपा दृष्टि हो जाय उसे तत्काल अपनी सुखद शरण प्रदान करतें हैं। किरात तो जानता भी नहीं था की भगवान कौन हैं,
पर संत को रोज़ प्रणाम करता था। संत प्रणाम और दर्शन का फल ये है कि 3 दिन में ही ठाकुर मिल गए ।
यह होता है संत की संगति का परिणाम!!

⚽"संत मिलन को जाईये तजि ममता अभिमान,


⚽ज्यो ज्यो पग आगे बढे कोटिन्ह यज्ञ समान"

🙏बोलो जय श्री राम  🙏

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

.
                       😜
                       🙏

          स्त्री को प्रसन्न रख पाना
                एक मिथ्या है,
              जबतक सीतामैया
         प्रभु राम के पास थीं उन्हें
         सोने का हिरण चाहिए था,
     जब सोने की लंका चरणों में थी
          तो प्रभु राम चाहिए थे.!!

                हे नादान पुरुष,
        जो काम प्रभु ना कर सके,
          वो तू करना चाहता है?

                       😜                      
                       🙏
सभी विवाहत और अविवाहित पुरूषों को समर्पित
ALL COUPLE MUST READ


मैं लेटा हुआ था,

मेरी पत्नी मेरा सिर

सहला रही थी।

मैं धीरे-धीरे सो गया।

जागा तो वो गले पर

विक्स लगा रही थी।

मेरी आंख खुली

तो उसने पूछा,

कुछ आराम मिल रहा है?

मैंने हां में सिर हिलाया।

तो उसने पूछा

कि खाना खाओगे ?

मुझे भूख लगी थी,

मैंने कहा,

 "हां।"

उसने फटाफट

रोटी, सब्जी, दाल,
चटनी, सलाद

मेरे सामने परोस दिए,

और आधा लेटे- लेटे

मेरे मुंह में कौर डालती रही।

मैने चुपचाप खाना खाया,

और लेट गया।

पत्नी ने मुझे अपने हाथों से

खिला कर खुद को

खुश महसूस किया

और रसोई में चली गई।

मैं चुपचाप लेटा रहा।

सोचता रहा

कि पुरुष भी कैसे होते हैं ?

कुछ दिन पहले

मेरी पत्नी बीमार थी,

मैंने कुछ नहीं किया था।

और एक फोन करके

उसका हाल भी नहीं पूछा।

उसने पूरे दिन

कुछ नहीं खाया था,

लेकिन मैंने उसे ब्रेड परोस

कर खुद को गौरवान्वित

महसूस कर रहा था।

मैंने ये देखने की

कोशिश भी नहीं की

कि उसे वाकई

कितना बुखार था।

मैंने ऐसा कुछ नहीं किया

कि उसे लगे कि

बीमारी में वो अकेली नहीं।

लेकिन मुझे सिर्फ जरा

सी सर्दी हुई थी,

और वो मेरी मां बन गई ।

मैं सोचता रहा कि

क्या सचमुच महिलाओं

को भगवान एक

अलग दिल देते हैं ?

महिलाओं में

जो करुणा और

ममता होती है

वो पुरुषों में

नहीं होती क्या?

सोचता रहा,

जिस दिन मेरी

पत्नी को बुखार था,

उस दोपहर जब

उसे भूख लगी होगी

और वो बिस्तर से

उठ न पाई होगी,

तो उसने भी चाहा होगा

कि काश उसका पति

उसके पास होता?

मैं चाहे जो सोचूं,

लेकिन मुझे लगता है

कि हर पुरुष को

एक जनम में औरत बन कर

ये समझने की

कोशिश करनी ही चाहिए

कि सचमुच कितना

मुश्किल होता है,

औरत को औरत होना।

मां होना,

बहन होना,

पत्नी होना ,,
--------------


*जीवनोपयोग*

*1. सुबह उठ कर कैसा पानी पीना चाहिए*

    उत्तर - हल्का गर्म

*2. पानी पीने का क्या तरीका होता है*

    उत्तर - सिप सिप करके व नीचे बैठ कर

*3. खाना कितनी बार चबाना चाहिए*

     उत्तर. - 32 बार

*4. पेट भर कर खाना कब खाना चाहिए*

     उत्तर. - सुबह

*5. सुबह का नाश्ता कब तक खा लेना चाहिए*

     उत्तर. - सूरज निकलने के ढाई घण्टे तक

*6. सुबह खाने के साथ क्या पीना चाहिए*
   
     उत्तर. - जूस

*7. दोपहर को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*

    उत्तर. - लस्सी / छाछ

*8. रात को खाने के साथ क्या पीना चाहिए*

    उत्तर. - दूध

*9. खट्टे फल किस समय नही खाने चाहिए*

    उत्तर. - रात को

*10. आईसक्रीम कब खानी चाहिए*

       उत्तर. - कभी नही

*11. फ्रिज़ से निकाली हुई चीज कितनी देर बाद*
      *खानी चाहिए*

      उत्तर. - 1 घण्टे बाद

*12. क्या कोल्ड ड्रिंक पीना चाहिए*

       उत्तर. - नहीं

*13. बना हुआ खाना कितनी देर बाद तक खा*
      *लेना चाहिए*

      उत्तर. - 40 मिनट

*14. रात को कितना खाना खाना चाहिए*

       उत्तर. - न के बराबर

*15. रात का खाना किस समय कर लेना चाहिए*

      उत्तर. - सूरज छिपने से पहले

*16. पानी खाना खाने से कितने समय पहले*
     *पी सकते हैं*

      उत्तर. - 48 मिनट

*17. क्या रात को लस्सी पी सकते हैं*

     उत्तर. - नही

*18. सुबह खाने के बाद क्या करना चाहिए*

       उत्तर. - काम

*19. दोपहर को खाना खाने के बाद क्या करना*
       *चाहिए*

       उत्तर. - आराम

*20. रात को खाना खाने के बाद क्या करना*
     *चाहिए*

      उत्तर. - 500 कदम चलना चाहिए

*21. खाना खाने के बाद हमेशा क्या करना*
      चाहिए

      उत्तर. - वज्रासन

*22. खाना खाने के बाद वज्रासन कितनी देर*
      *करना चाहिए.*
   
      उत्तर. - 5 -10 मिनट

*23. सुबह उठ कर आखों मे क्या डालना चाहिए*

      उत्तर. - मुंह की लार

*24. रात को किस समय तक सो जाना चाहिए*

      उत्तर. - 9 - 10 बजे तक

*25. तीन जहर के नाम बताओ*

      उत्तर.- चीनी , मैदा , सफेद नमक

*26. दोपहर को सब्जी मे क्या डाल कर खाना*
      *चाहिए*

      उत्तर. - अजवायन

*27. क्या रात को सलाद खानी चाहिए*

      उत्तर. - नहीं

*28. खाना हमेशा कैसे खाना चाहिए*

      उत्तर. - नीचे बैठकर व खूब चबाकर

*29. चाय कब पीनी चाहिए*

      उत्तर. - कभी नहीं

*30. दूध मे क्या डाल कर पीना चाहिए*

      उत्तर. - हल्दी

*31. दूध में हल्दी डालकर क्यों पीनी चाहिए*

      उत्तर. - कैंसर ना हो इसलिए

*32. कौन सी चिकित्सा पद्धति ठीक है*

      उत्तर. - आयुर्वेद

*33. सोने के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*

      उत्तर. - अक्टूबर से मार्च (सर्दियों मे)

*34. ताम्बे के बर्तन का पानी कब पीना चाहिए*

      उत्तर. - जून से सितम्बर(वर्षा ऋतु)

*35. मिट्टी के घड़े का पानी कब पीना चाहिए*

      उत्तर. - मार्च से जून (गर्मियों में)

*36. सुबह का पानी कितना पीना चाहिए*

      उत्तर. - कम से कम 2 - 3 गिलास

*37. सुबह कब उठना चाहिए*

       उत्तर. - सूरज निकलने से डेढ़ घण्टा पहले


साल के आखिर में चंद लाइने पुरे ग्रुप के लिए…..

जिंदगी से हर पल, एक मौज़ मिली,
कभी कभी नहीं, हर रोज मिली,

एक अच्छा दोस्त मांगा था,
जिन्दगी से,
पर मुझे तो यहाँ, पूरी विद्वानों की फौज मिली,

हमारा ग्रुप कोई वाशिंग पाउडर नहीं है, जो,
पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करे,

हमारा ग्रुप तो जीवन बीमा है,

"जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी"

मुझे नही पता, कि, मैं एक बेहतरीन ग्रुप मेंबर हूँ, या नही,
लेकिन मैं जिस ग्रुप में हूँ, उसके सारे मेंबर बहुत बेहतरीन हैं।


बचपन में देखा कि गर्मी ऊन में होती है...

स्कूल में पता चला गर्मी जून में होती है...

पापा ने बताया, कि गर्मी खून में होती है...

*बहुत ज़िंदगी में थपेढ़े खाये*
तब पता चला कि,
गर्मी ना खून,
ना जून,
ना ऊन में होती है...

जनाब,
गर्मी तो *"जुनून"* में होती है...



😃-: आवश्यक सूचना :-😃

'वाहन चलाते समय'

 'सौन्दर्य दर्शन'
न करें .....

नहीं तो 'देवदर्शन' हो सकता हैं।

..जनहित में जारी ।
😝😝 नजर हटी तो सब्जी पुडी बटी 😷😷😷😷😷😷😷😷😷

       – :: हँसना मना है :: –



एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे!!!!!!…..


1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं!!!!!…..



2). केला- ये तो कुछ भी नहीं,
बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं!!!!!!……



3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,

साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,

मेरी सुसु निकल जाती है और

उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं!!!!!!,,,,……?????~~~~

मन की चाबी

किसी गाँव में एक ताले वाले की दुकान थी। ताले वाला रोजाना अनेकों चाबियाँ बनाया करता था। ताले वाले की दुकान में एक हथौड़ा भी था| वो हथौड़ा रोज देखा करता कि ये चाभी इतने मजबूत ताले को भी कितनी आसानी से खोल देती है।

एक दिन हथौड़े ने चाभी से पूछा कि मैं तुमसे ज्यादा शक्तिशाली हूँ, मेरे अंदर लोहा भी तुमसे ज्यादा है और आकार में भी तुमसे बड़ा हूँ लेकिन फिर भी मुझे ताला तोड़ने में बहुत समय लगता है और तुम इतनी छोटी हो फिर भी इतनी आसानी से मजबूत ताला कैसे खोल देती हो।

चाभी ने मुस्कुरा के ताले से कहा कि तुम ताले पर ऊपर से प्रहार करते हो और उसे तोड़ने की कोशिश करते हो लेकिन मैं ताले के अंदर तक जाती हूँ, उसके अंतर्मन को छूती हूँ और घूमकर ताले से निवेदन करती हूँ और ताला खुल जाया करता है।

यही गूढ़ बात है अंतर्मन को छूना, आप कितने भी शक्तिशाली हो या कितनी भी आपके पास ताकत हो, लेकिन जब तक आप लोगों के दिल में नहीं उतरेंगे, उनके अंतर्मन को नहीं छुयेंगे तब तक कोई आपकी इज्जत नहीं करेगा।
जिस प्रकार हथौड़े के प्रहार से ताला खुलता नहीं बल्कि टूट जाता है ठीक वैसे ही अगर आप शक्ति के बल पर कुछ काम करना चाहते हैं तो आप 100% नाकामयाब रहेंगे क्योंकि शक्ति से आप किसी के दिल को नहीं छू सकते।

चाभी बन जाये,सबके दिल की चाभ
ये नव वर्ष हमें स्वीकार नहीं
है अपना ये त्यौहार नहीं
है अपनी ये तो रीत नहीं
है अपना ये व्यवहार नहीं

धरा ठिठुरती है शीत से
आकाश में कोहरा गहरा है
बाग़ बाज़ारों की सरहद पर
सर्द हवा का पहरा है

सूना है प्रकृति का आँगन
कुछ रंग नहीं, उमंग नहीं
हर कोई है घर में दुबका हुआ
नव वर्ष का ये कोई ढंग नहीं

चंद मास अभी इंतज़ार करो
निज मन में तनिक विचार करो
नये साल नया कुछ हो तो सही
क्यों नक़ल में सारी अक्ल बही

ये धुंध कुहासा छंटने दो
रातों का राज्य सिमटने दो
प्रकृति का रूप निखरने दो
फागुन का रंग बिखरने दो

प्रकृति दुल्हन का रूप धर
जब स्नेह – सुधा बरसायेगी
शस्य – श्यामला धरती माता
घर -घर खुशहाली लायेगी

तब चैत्र-शुक्ल की प्रथम तिथि
नव वर्ष मनाया जायेगा
आर्यावर्त की पुण्य भूमि पर
जय-गान सुनाया जायेगा....

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

15 Vegetable names:

1. Sweet potato - शकरकन्दी

2. Spring onions - हरे प्याज

3. Yam - जिमीकंद

4. Fenugreek - मेथी

5. Cucumber - खीरा

6. Drumsticks - सेंजन

7. French beans - सेम की फली

8. Pumpkin/Squash - कद्दू

9. Mustard greens - सरसों

10. Peppermint leaves - पुदीना

11. Bitter Gourd - करेला

12. Bottle Gourd - लौकी

13. Colocasia roots - अरबी

14. Turnip - शलजम

15. Broccoli - हरी फूलगोभी 

*भरोसा और उम्मीद ही वह शक्ति है,*

*जिससे आप अदृश्य को भी देख*

*सकते हैं... अविश्वनीय पर विश्वास*

*कर सकते हैं... और असंभव को*

*संभव बना सकते हैं..!!*

🌿पत्नी :-
मेरी ये समझ में नहीं आता की कई साल से मैं करवा चौथ का व्रत नहीं रख रही
फिर भी तुम पूर्ण स्वस्थ कैसे चल रहे हो।

पति :-
मैं बहुत नियम संयम से रहता हूँ इसलिए।

पत्नी :-
मुझे बेवक़ूफ़ समझ रखा है क्या ?
सच सच बताओ वह कौन है
जो तुम्हारे लिए करवा चौथ का व्रत रखती है




🎓👉सरकार ने विभिन्न ऑनलाईन सेवा शुरु की है

💻👉जिसे आप http://www.india.gov.in/howdo
पेज पर जाकर अपने जरूरत की केटेगरी में चुन सकते हैं, उदाहरण के लिए कुछ इस प्रकार हैं :-

🙏* प्राप्त करे:

💻👉1. जन्म प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=1

💻👉2. जाति प्रमाण
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=4

💻👉3. टोली प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉4. अधिवास प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=5

💻👉5. वाहन चालक प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=6

💻👉6. विवाह प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=3

💻👉7. मृत्यु प्रमाणपत्र
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=2

🙏अर्ज करें :

💻👉1. पॅन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. Tan कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. राशन कार्ड
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=7

💻👉4. पासपोर्ट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. मतदाता सूची में नामांकन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=10

🙏रजिस्ट्रेशन:

💻👉1. जमीन / मालमत्ता
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=9

💻👉2. वाहन
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=13

💻👉3. राज्य रोजगार एक्सचेंज
http://www.india.gov.in/howdo/howdoi.php?service=12

💻👉4. नियोक्ता
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. कंपनी
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉6. .IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉7. GOV.IN डोमेन
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏चेक / ट्रॅक:

💻👉1. केंद्र सरकार गृहनिर्माण प्रतीक्षा सूची स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. चोरी गये वाहन की स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. भूमि अभिलेख
http://www.india.gov.in/landrecords/index.php

💻👉4. भारतीय न्यायालय
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉5. न्यायालयों के आदेश (JUDIS)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉6. दैनिक कोर्ट ऑर्डर / प्रकरण स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉7. भारतीय संसद नियम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉8. परीक्षा परिणाम
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉9. स्पीड पोस्ट स्थिति
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉10. ऑनलाइन खेती बाजार भाव
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏पुस्तक / चित्र / लॉज:

💻👉1. ऑनलाईन रेल्वे टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉2. ऑनलाईन टिकट
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉3. आयकर
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

💻👉4. केंद्रीय दक्षता आयोग शिकायत (CVC हा)
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏योगदान:

💻👉1. प्रधानमंत्री सहयोग निधि
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏एनी :

💻👉1. इलेक्ट्रॉनिक पत्र
http://www.india.gov.in/howdo/otherservice_details.php…

🙏ग्लोबल नेवीगेशन
💻👉1. नागरिक
http://www.india.gov.in/citizen.php

💻👉2. व्यवसाय
http://business.gov.in/

💻👉3. ओवरसीज
http://www.india.gov.in/overseas.php

💻👉4. सरकार
http://www.india.gov.in/govtphp

💻👉5. भारत को जानें
http://www.india.gov.in/knowindia.php

💻👉6. क्षेत्र
http://www.india.gov.in/sector.php

💻👉7. संचयिका
http://www.india.gov.in/directories.php

💻👉8. दस्तावेज
http://www.india.gov.in/documents.php

💻👉9. अर्ज
http://www.india.gov.in/forms/forms.php

💻👉10. कायदे
http://www.india.gov.in/govt/acts.php

💻👉11. नियम
http://www.india.gov.in/govt/rules.phpmoo

सोमवार, 26 दिसंबर 2016

Happy New Year

बेटा :- पापा ये नया साल २ बार क्यों आता है.??

पिता :- नहीं बेटा..
नया साल तो एक बार ही आता है ।
साल में 1 जनवरी को...

बेटा :- नही पापा..
एक भैया घर पर आकर
एक झंडा दे गए हैं
केसरिया रंग का..
और बोले इसको नए साल के दिन सुबह अपने घर की छत पर लगाना...।

पिता :- ओह हो बेटा..
वो संघ शाखा वाले होंगे..
वो ये
"हिन्दु वाला"
नया साल मनाते है...

बेटा आश्चर्य से पिता की ऒर देखकर जो कहता है
वो शायद हमारी आँखे खोल दे.??

"पापा इसका मतलब क्या हम हिन्दु नहीं है".??

क्या हम अपनी दिवाली, दशहरा, होली, राखी, तीज, गणगौर नहीं मनाते.??

तो फिर हम अपना नया साल सिर्फ अंग्रेजों वाला ही क्यों मनाये.??

क्युँ नही हम पहले अपना "हिन्दु नव वर्ष" मनाये.??

पिता :- कुछ सोचकर..
बेटा तेरी बात तो एकदम सही है..
ठीक है
जा बेटा लगा दे
अपना केसरिया भगवा झंडा घर के ऊपर और
तेरी माँ से कह दे की
 हमारे हिन्दु नव वर्ष पर खीर पुड़ी भी बना लेवे..

भई हम हिन्दुओं का अपना तो यही नया साल है ;

कुछ मीठा भी तो होना ही चाहिये

विदेशी नववर्ष पे कैसा हर्ष
आओ मनाये भारतीय नववर्ष

हिन्दू नववर्ष,
विक्रम संवत 2073
         8 अप्रैल 2017



🎴अमेरिका को English में America ही कहते हैं,

🎴जापान को English में भी Japan ही कहते हैं,

🎴भूटान को English में भी Bhutan ही कहते हैं,

🎴श्रीलंका को English में भी Sri Lanka ही कहते
हैं,

🎴बांग्लादेश को English में भी Bangladesh
ही कहते हैं

🎴नेपाल को English में भी Nepal ही कहते हैं,

🎴पाकिस्तान
को English में भी Pakistan ही कहते हैं,

🎴🎴भारत को ही English में India क्यों कहते हैं??


चाणक्य के 15 अमर वाक्य..

1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है।

2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह
कड़वा सच है।

3)अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो।
छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
दो।
सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।
आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"

4)दूसरों की गलतियों से सीखो
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम
पड़ेगी।

5)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
चाहिए।
सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।

6)अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है
तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न
हो
पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए।

7)कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे
पूछो...
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा?

8)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो।

9)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।

10)सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है
पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"

11)ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।

12)व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है
जन्म से नहीं।

13)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ,
वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे।
समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।

14)अज्ञानी के लिए किताबें और
अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।

15)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है।
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
दोनों ही कमजोर है

राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है
"सहयोग"
10-सबसे कडवा क्या है
ऊत्तर- "सत्य".
वो डांट कर अपने बच्चो को अकेले मे रोती है,
.
वो माँ है, और माँ एसी ही
होती है ।
जितना बडा प्लाट होता है, उतना बडा बंगला नही होता !! जितना बडा बंगला होता है,उतना बडा दरवाजा नही होता !! जितना बडा दरवाजा होता है ,उतना बडा ताला नही होता !!
जितना बडा ताला होता है , उतनी बडी चाबी नही होती !! परन्तु चाबी पर पुरे बंगले का आधार होता है।
इसी तरह मानव के जीवन मे बंधन और मुक्ति का आधार मन की चाबी पर ही निर्भर होता है।
है मानव....तू सबकुछ कर पर किसी को परेशान मत कर,जो बात समझ न आऐ उस बात मे मत पड़ !
पैसे के अभाव मे जगत 1% दूखी है,समझ के अभाव मे जगत 99% दूखी है !!!

आज का श्रेष्ठ विचार:-
यदि आप धर्म करोगे तो भगवान से आपको माँगना पड़ेगा.
लेकिन यदि आप कर्म करोगे तो भगवान को देना प🙏
दंगल तीन दिन में लगभग 100 करोड़ ₹ कमाती है और विपक्ष कह रहा है कि नोटबन्दी से जनता परेशान है तो दंगल देखने वाले क्या मंगल ग्रह से आ रहे है ?😀😀

रविवार, 25 दिसंबर 2016

आज दंगल देखी , बडी शानदार फ़िल्म बनाई हैं आमिर खान ने (क्लासिक सिनेमा ढूँढने वाले कृपया कहीं और तलाश करलें ) । इससे बेहतर फ़िल्म बेटियों और भारतीयता पर मुख्य धारा का कौन निर्माता निदेशक बना सकता है ? वास्तविक लोकेशन्स और बडा हिस्सा हरियाणा के गाँवों में ही फ़िल्माया गया है । पूरी फ़िल्म में ग्लैमर का नामोनिशान नहीं है सिवाय वयस्क हुई गीता फोगाट के कुछ शॉट्स में । जब फ़िल्म की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर राष्ट्रगान बजा तो कई लोग 'अनमने से , 'देर से उठते हुये' , 'ओह माई गॉड ', 'अब ये भी होगा ' कहते हुये खड़े हुये पर जब फ़िल्म के दौरान गीता की जीत और अन्तरराष्ट्रीय खिताबी मेडल मिलने पर नियमानुकूल भारतीय राष्ट्रगान सुनाई पड़ा तब तक फ़िल्म का असर इतना गहरा चुका था कि अपने आप बगैर बाध्यता के सब तुरंत असली देशप्रेम राष्ट्रीय भावना से अपनी अपनी सीटों से खड़े हो चुके थे । यह अकेला प्रभाव सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से हजार गुना बडा और अप्रतिम था और फिर साबित करता है कि क़ानून से आप किसी को बेमन से खडा तो कर सकते हैं पर मुखमुद्रा की भावभंगिमा में 'ओह माईगॉड 'नहीं रोक सकते हैं ! सुप्रीम कोर्ट यदि संवेदनशील और विवेकशील हो तो इस फ़िल्म को देखने के बाद अपना फ़ालतू का निर्णय रद्द कर देना चाहिये । और वे छिछले छद्मराष्ट्रवादी जो पिछले दो बरसों से अभियान चलाये हुये थे तीनों खान अभिनेताओं के ख़िलाफ़ वे तो कही ं भी चूँ करते हुये नहीं दिखाई दिये सिवाय फेसबुकिया क्रांति के । आमिर ने इतनी ज़ोर से चॉटा मारा है अपनी सृजनशील कृतित्व से कि लाल गाल लिये दो हफ़्तों तक चुप रहेंगे । केंद्र और राज्य सरकारों को इस फ़िल्म को टैक्स फ़्री कर देना चाहिये , जो काम और असर उनके सैंकड़ों हजारो करोड रूपयों के विज्ञापन बजट से नहीं हुआ वह आमिर की यह अकेली फ़िल्म कर रही है । एक्सेलेंस को , अतिश्रेष्ठ गुणवत्ता को पनपने के लिये एक उद्दात्त विचार व वातावरण की आवश्यकता होती है , और यही श्रेष्ठ गुणवत्ता दुनिया में हमें टिकने लायक बनायेगी । घटिया , संकीर्ण , छिछोरे विचार वैसे ही इंसान व पेशेवर पैदा करते हैं , वहॉं ठाकरे , खेर , तोगडिया , बाबा , योगी , दाऊद , हाफ़िज़ , प्राची , , साक्षी व मजीठिया जैसे ही होंगे । विज्ञान , कला , साहित्य , कविता , संगीत , दर्शन ,राजनीति व इतिहास की सर्वश्रेष्ठता लुप्त रहेगी । दूसरे या तीसरे दर्जे के ही प्रमुखता पाये रहेगें । आमिर एक बडे पायदान पर पहुँच गये हैं - सलाम और अभिनंदन । निवेदन: मुझे कोई कमीशन नहीं मिलने वाला लेकिन पूरे परिवार के साथ बच्चों के साथ आप लोग जाओ और दंगल देखो सिनेमा के बडे परदे पर । एक भी बेटी , बेटा या बाप व मॉं यदि प्रेरणा ले ले तो फिर क्या , जयहिंद
*इसाई धर्म*

ईसा एक है

बाइबिल एक।

फिर भी, लेटिन कैथलिक, सीरियन कैथलिक, मारथोमा, पेंटेकोस्ट, सैल्वेशन आर्मी, सेवेंथ डे एडवांटिष्ट, ऑर्थोडॉक्स, जेकोबाइट जैसे 146 फिरके आपस में किसी के भी चर्च में नहीं जाते।

*इस्लाम धर्म*

अल्लाह एक,

कुरान एक,
नबी एक।

फिर भी शिया, सुन्नी, अहमदिया, सूफी, मुजाहिद्दीन जैसे 13 फिरके एक दुसरे के खून के प्यासे। सबकी अलग मस्जिदें। साथ बैठकर नमाज नहीं पढ़ सकते। धर्म के नाम पर एक-दूसरे का कत्ल करने को सदैव आमादा।

*हिन्दू धर्म*

1280 धर्म ग्रन्थ

10 हज़ार से ज्यादा जातियां, अनगिनत पर्व एवं त्योहार,
असंख्य देवी-देवता।
एक लाख से ज्यादा उपजातियां, हज़ारों ऋषि-मुनि, सैकड़ों भाषाएँ।

फिर भी सारे हिन्दू सभी मन्दिरों में जाते हैं और सारे त्योहारों को मनाते हुए आपस में शान्ति एवं शालीनता से रहते हैं।
 🚩

✍  वक्त की एक आदत बहुत
                 अच्छी है,
        जैसा भी हो,  गुजर जाता है!
            “कामयाब इंसान खुश
                  रहे ना रहे,
        खुश रहने वाला इंसान कामयाब
              जरूर हो जाता हैं

🌑💕🐾🌑💕🐾🌑💕🐾🌑
*✏चुनौतिया ही जिंदगी को*
                  *रोमांचक बनाती है*
        *और इसी से आपके ज़िन्दगी का*
                *महत्त्व निर्माण होता है !*
        *बुराई का कद कितना भी ऊँचा हो*
             *सत्य से छोटा ही होता है..✍🏻*

            
हर घर मे "तुलसी"
"तुलसी" बड़ी महान है
जिस घर मे तुलसी रहती वो घर
स्वर्ग समान है

पद्म पुराण में लिखा है
कि जहाँ तुलसी का एक
भी पौधा होता है। वहाँ
ब्रह्मा, विष्णु , शंकर
भी निवास करते हैं।

तुलसी पूजन दिवस की
💕 हादिॅक शुभकामनाएं.💕
🙏🏻
आओ wife की नज़र से देखें !

दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं - उसका डैडी.

दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत - उसकी माँ.

दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत - वो ख़ुद.

दुनियाँ का सबसे दुखी पति - उसका भाई.

दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल - उसकी भाभी.

दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान - उसकी खुद की।

दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं - उसकी बहिन का पति.

दुनियाँ की सबसे गँवार औरत - उसकी सास.

दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।

दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत - सास।

दुनिया की सबसे शुभचिंतक औरत- ब्यूटीपार्लर वाली।

दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान - साड़ी की दुकान वाला - (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)

और अंत में !
दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी !!
यह भी लिखना पड़ेगा क्या !! 😛

शनिवार, 24 दिसंबर 2016

Merry Chrismas
"पहली नमस्ते परमात्मा को,
         जिन्होंने हमें बनाया है".

     "दूसरी नमस्ते माता पिता को,
                जिन्होंने हमें
       अपनी गोद में खिलाया है".

       "तीसरी नमस्ते गुरुओं को,
               जिन्होंने हमको
       वेद और ज्ञान सिखाया है".

 "चौथी और सबसे महत्वपूर्ण नमस्ते
                  *"आप को"*
         "जिन्होंने हमें अपने साथ
       जुड़े रहने का मौका दिया है.
  �

*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,*
                      *पर मैं बेईमान नहीं।*
*मैं सबको अपना मानता हूँ,*
     *सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं।*
*एक शौक है शान से जीने का,*
           *कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
*छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ,*
                  *वैसा तो मैं इंसान नहीं।*


शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

*कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है,*
                      *पर मैं बेईमान नहीं।*
 *मैं सबको अपना मानता हूँ,*
     *सोचता हूँ फायदा या नुकसान नहीं।*
 *एक शौक है शान से जीने का,*
           *कोई और मुझमें गुमान नहीं।*
 *छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनों का साथ,*
                  *वैसा तो मैं इंसान नहीं।*
💝एक बार एक लड़का
💝अपने स्कूल की फीस भरने के लिए
💝एक दरवाजे से
💝दूसरे दरवाजे तक
💝कुछ सामान बेचा करता था,

💛एक दिन उसका
💛कोई सामान नहीं बिका
💛और उसे बड़े जोर से
💛भूख भी लग रही थी.
💛उसने तय किया कि
💛अब वह जिस भी दरवाजे पर जायेगा,
💛उससे खाना मांग लेगा...

❤पहला दरवाजा खटखटाते ही
❤एक लड़की ने दरवाजा खोला,
❤जिसे देखकर वह घबरा गया
❤और बजाय खाने के उसने
❤पानी का एक गिलास माँगा....

💙लड़की ने भांप लिया था कि
💙वह भूखा है, इसलिए वह
💙एक.. बड़ा गिलास दूध का ले आई.
💙लड़के ने धीरे-धीरे दूध पी लिया...

💚" कितने पैसे दूं ?"
💚लड़के ने पूछा.
💚" पैसे किस बात के ?"
💚लड़की ने जवाव में कहा.
💚"माँ ने मुझे सिखाया है कि
💚जब भी किसी पर दया करो तो
💚उसके पैसे नहीं लेने चाहिए."

💘"तो फिर मैं आपको
💘दिल से धन्यवाद देता हूँ."
💘जैसे ही उस लड़के ने वह घर छोड़ा,
💘उसे न केवल शारीरिक तौर पर
💘शक्ति भी मिल चुकी थी ,
💘बल्कि उसका भगवान् और
💘आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था

💔सालों बाद वह लड़की
💔गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी.
💔लोकल डॉक्टर ने उसे
💔शहर के बड़े अस्पताल में
💔इलाज के लिए भेज दिया...

💜विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड  केल्ली को 💜मरीज देखने के लिए बुलाया गया.
💜जैसे ही उसने लड़की के
💜कस्बे का नाम सुना,
💜उसकी आँखों में चमक आ गयी...

💖वह एकदम सीट से उठा
💖और उस लड़की के कमरे में गया.
💖उसने उस लड़की को देखा,
💖एकदम पहचान लिया और
💖तय कर लिया कि वह
💖उसकी जान बचाने के लिए
💖जमीन-आसमान एक कर देगा....

🌹उसकी मेहनत और लग्न रंग लायी
🌹और उस लड़की कि जान बच गयी.
🌹डॉक्टर ने अस्पताल के
🌹ऑफिस में जा कर उस
🌹लड़की के इलाज का बिल लिया....

🌻उस बिल के कौने में
🌻एक नोट लिखा और
🌻उसे उस लड़की के पास
🌻भिजवा दिया.
🌻लड़की बिल का
🌻लिफाफा देखकर घबरागयी...

💐उसे मालूम था कि
💐वह बीमारी से तो वह बच गयी है
💐लेकिन बिल कि रकम
💐जरूर उसकी जान ले लेगी...

🍀फिर भी उसने धीरे से बिल खोला,
🍀रकम को देखा और फिर
🍀अचानक उसकी नज़र बिल के
🍀कौने में पैन से लिखे नोट पर गयी...

🌸जहाँ लिखा था,
🌸"एक गिलास दूध द्वारा इस बिल का 🌸भुगतान किया जा चुका है.
🌸" नीचे  उस नेक डॉक्टर
🌸होवार्ड केल्ली के हस्ताक्षर थे.

🌺ख़ुशी और अचम्भे से
🌺उस लड़की के गालों पर आंसू टपक पड़े
🌺उसने ऊपर कि और दोनों हाथ उठा कर
🌺कहा, " हे भगवान..!
🌺आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..
🌺आपका प्यार इंसानों के
🌺दिलों और हाथों के द्वारा
🌺न जाने कहाँ- कहाँ फैल चुका है."

🌷अगर आप दूसरों पर..
🌷अच्छाई करोगे तो..
🌷आपके साथ भी.. अच्छा ही होगा ..!!

कसाई गाय काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
.
गाय बोलीः जिन्दगी भर मैने घास के
सिवा कुछ नही खाया...
फिर भी मेरी मौत इतनी दर्दनाक है.
तो
हे इंसान जरा सोच
तु मुझे मार के खायेगा तो
तेरा अंत
कैसा होगा...?.
दूध पिला कर 🐄
मैंने तुमको बड़ा किया...🐄
अपने बच्चे से भी छीना 🐄
पर मैंने तुमको दूध दिया🐄...
रूखी सूखी खाती थी मैं, 🐄
कभी न किसी को सताती थी मैं...🐄
कोने में पड़ जाती थी मैं, 🐄
दूध नहीं दे सकती मैं,🐄
अब तो गोबर से काम तो आती थी मैं,मेरे उपलों की🐄 आग
से तूने, 🐄
भोजन अपना पकाया था...🐄
गोबर गैस से रोशन कर के, 🐄
तेरा घर उजलाया था...🐄
क्यों मुझको बेच रहा रे, 🐄
उस कसाई के हाथों में...??🐄
पड़ी रहूंगी इक कोने में, 🐄
मत कर लालच माँ हूँ मैं...🐄
मैं हूँ तेरे कृष्ण की प्यारी, 🐄
वह कहता था जग से न्यारी...🐄
उसकी बंसी की धुन पर मैं, 🐄
भूली थी यह दुनिया सारी..🐄.
मत कर बेटा तू यह पाप,🐄
अपनी माँ को न बेच आप...🐄
रूखी सूखी खा लूँगी मैं 🐄
किसी को नहीं सताऊँगी मैं 🐄
तेरे काम ही आई थी मैं🐄
तेरे काम ही आउंगी मैं...🐄
अगर आप गौमाता से प्यार करते हैं🐄
और आपने गौमाता का दूध पिया है
 दूध का कर्ज🐄
चुकता करे....🐄...!!!!

Save cow🐄..🐄

बुधवार, 21 दिसंबर 2016

👌डाली से टूटा *फूल* फिर से 🌹
 लग नहीं सकता है🌿
         🍃मगर🌾
डाली *मजबूत* हो तो उस पर 🍀
      नया फूल *खिल* सकता है!!!🌼
उसी तरह *ज़िन्दगी* में 🍁
             खोये *पल* को ला नहीं सकते🌻
      🌸 मगर🌺
*हौसलें* व *विश्वास* से
          आने वाले हर पल को🌴
               *खुबसूरत* बना सकते हैं! _


😑 जिंदगी के सफ़र में चलते चलते हर मुकाम पर यही सवाल परेशान करता रहा....

*कुछ रह तो नहीं गया?*

😑 3 महीने के बच्चे को दाई के पास रखकर जॉब पर जानेवाली माँ को दाई ने पूछा... कुछ रह तो नहीं गया?
पर्स, चाबी सब ले लिया ना?
अब वो कैसे हाँ कहे?
पैसे के पीछे भागते भागते... सब कुछ पाने की ख्वाईश में वो जिसके लिये सब कुछ कर रही है ,
*वह ही रह गया है.....*

😑 शादी में दुल्हन को बिदा करते ही
शादी का हॉल खाली करते हुए दुल्हन की बुआ ने पूछा..."भैया, कुछ रह तो नहीं गया ना?
चेक करो ठीकसे ।
.. बाप चेक करने गया तो दुल्हन के रूम में कुछ फूल सूखे पड़े थे ।
 सब कुछ तो पीछे रह गया...
 25 साल जो नाम लेकर जिसको आवाज देता था लाड से...
 वो नाम पीछे रह गया और उस नाम के आगे गर्व से जो नाम लगाता था
 वो नाम भी पीछे रह गया अब ...

"भैया, देखा?
 कुछ पीछे तो नहीं रह गया?"
 बुआ के इस सवाल पर आँखों में आये आंसू छुपाते बाप जुबाँ से तो नहीं बोला....
पर दिल में एक ही आवाज थी...

*सब कुछ तो यही रह गया...*

😑 बडी तमन्नाओ के साथ बेटे को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा था और वह पढ़कर वही सैटल हो गया ,
पौत्र जन्म पर बमुश्किल 3 माह का वीजा मिला था और चलते वक्त बेटे ने प्रश्न किया सब कुछ चैक कर लिया कुछ रह तो नही गया ?
क्या जबाब देते कि
*अब छूटने को बचा ही क्या है ....**

😑 60 वर्ष पूर्ण कर सेवानिवृत्ति की शाम पी ए ने याद दिलाया चेक कर लो सर कुछ रह तो नही गया ;
थोडा रूका और सोचा पूरी जिन्दगी तो यही आने- जाने मे बीत गई ; *अब और क्या रह गया होगा ।*

😑 "कुछ रह तो नहीं गया?
" शमशान से लौटते वक्त किसी ने पूछा । नहीं कहते हुए वो आगे बढ़ा...
पर नजर फेर ली,
एक बार पीछे देखने के लिए....पिता की चिता की सुलगती आग देखकर मन भर आया ।
 भागते हुए गया ,पिता के चेहरे की झलक तलाशने की असफल कोशिश की और वापिस लौट आया ।।

दोस्त ने पूछा... कुछ रह गया था क्या?

भरी आँखों से बोला...
*नहीं कुछ भी नहीं रहा अब...और जो कुछ भी रह गया है वह सदा मेरे साथ रहेगा* ।।

😑 एक बार समय निकालकर सोचे , शायद पुराना समय याद आ जाए, आंखें भर आएं और आज को जी भर जीने का मकसद मिल जाए।
........में अपने सभी दोस्तों से ये ही बोलना चाहता हूँ.......
यारों क्या पता
कब इस जीवन की शाम हो जाये.......
 इससे पहले ऐसा हो सब को गले लगा लो दो प्यार भरी बातें करलो.....

*ताकि कुछ छूट न जाये।।।।।*
 लिखा है पति ने अपनी पत्नी के बारे मे*                

मैं सोता हूँ घर में शाँति छा जाती है वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है

मैं घर लौटता हूँ घर में शाँति हो जाती है वो घर लौटती है घर में रौनक हो जाती है

मैं सो कर उठता हूँ घर में फरमाइशें गूँजती हैं वो सो कर उठती है घर में पूजा की घंटियाँ गूँजती हैं

मेरा घर लौटना उस का आत्मविश्वास बढ़ाता है उस का घर लौटना घर में लक्ष्मी व अन्नपूर्णा का वास होता है

पत्नि चुटकुलों में उपहास की पात्र नहीं है वो हमसफर है रक्षक है वो परिवार की शक्ति है

Dedicated to All the Ladies 
मेरी तरफ से 31 DEC. को 7 बजे से मेरे घर पर प्रोग्राम रखा गया हैं....आप सब फैमीली के साथ आ सकते हैं. जिसमे आपको.....पोहा -कचोरी...चना मसाला....कढाई पनीर....तन्दुरी पराठा....गोभी पराठा....मलाई कोफ्ता....पनीर टिक्का...कोल्ड ड्रिंक...पिज्जा....स्प्रिंग रोल...गुलाब जामुन...आईस क्रीम....................





















से होने वालीबिमारियों के बारे मेंजानकारी दी जायेगी......शुक्रिया.....
Fact that everyone can't notice. 🙃🙃🙃🙃🙃🙃
🙃1-1-17 Monday🙂
🙂2-2-17 Monday🙃
🙃3-3-17 Monday🙂
🙂4-4-17 Monday🙃
🙃5-5-17 Monday 🙂
🙂6-6-17 Monday🙃
🙃7-7-17 Monday🙂
🙂8-8-17 Monday🙃
🙃9-9-17Monday🙂
🙂10-10-17 Monday🙃
🙃11-11-17 Monday🙂
🙂12-12-17 Monday🙃
पापा पापा मुझे चोट लग गई खून आ रहा है

5 साल के बच्चे के मुँह से सुनना था
कि पापा सब कुछ छोड़ छाड़ कर
गोदी में उठाकर एक किलो मीटर की दूरी पर क्लिनिक तक भाग भाग कर ही पहुँच गए

दुकान कैश काउंटर सब नौकर के भरोसे छोड़ आये

सीधा डाक्टर के केबिन में दाखिल होते हुए डॉक्टर को बोले
देखिये देखिये डॉक्टर
मेरे बेटे को क्या हो गया

डॉक्टर साहब ने देखते हुए कहा
अरे भाई साहब घबराने की कोई बात
है मामूली चोट है.... ड्रेसिंग कर दी है
ठीक हो जायेगी।

डॉक्टर साहब कुछ पेन किलर लिख देते दर्द कम हो जाता । अच्छी से अच्छी दवाईया लिख देते ताकि
जल्दी ठीक हो जाये घाव भर जाये
*डाक्टर* अरे भाई साहब क्यों इतने चिंतित हो रहे हो कुछ नहीं हुआ है
3-4दिन में ठीक हो जायेगा

पर डॉक्टर साहब इसको रात को नींद तो आजायेगी ना ।
*डॉक्टर* अरे हाँ भाई हाँ निश्चित रहो । बच्चे को लेकर लौटे तो नौकर बोला सेठ जी आपका ब्रांडेड महंगा शर्ट खराब हो गया खून लग गया अब
ये दाग नही निकलेंगे

*भाई साहब* कोई नहीं
ऐसे शर्ट बहुत आएंगे जायेंगे मेरे बेटे का खून बह गया वो चिंता खाये जा रही है कमजोर नहीं हो जाये । तू जा एक काम कर थोड़े सूखे मेवे फ्रूट ले आ इसे खिलाना पड़ेगा और
दुकान तुम मंगल कर लेना मैं चलता हूँ घर पर

*40 साल बाद*

दुकान शोरूम में तब्दील हो गई है

 भाई साहब का बेटा बिज़नस बखूबी संभाल रहा है
 भाई साहब रिटायर्ड हो चुके हैं घर पर ही रहते है
तभी घर से बेटे की पत्नी का फोन आता है

*पत्नी*📞अजी सुनते हो ये आपके पिताजी पलंग से गिर गए हैं
सर पर से खून आ रहा है

*लड़का*📱 अरे यार ये पिताजी भी न
इनको बोला जमीन पर सो जाओ । सोते नही पलंग पर ही सोते है  

अरे रामू काका जाओ तो घर पर पिताजी को डॉक्टर अंकल के पास ले कर आओ मैं मिलता हूँ वहीँ ।

बूढ़े हो चुके रामू काका चल कर धीरे धीरे घर जाते है
तब तक सेठजी का काफी खून बह चुका था

बहु मुँह चढ़ा कर बोली
ले जाओ जल्दी पूरा महंगा कालीन खराब हो गया है

 रामू काका जैसे तैसे तेज़ साइकिल रिक्शा में सेठजी को डाल कर
क्लीनिक ले गए

बेटा अब तक नही पंहुचा था
रामू काका ने फोन किया तो बोला
अरे यार वो कार की चाबी नही मिल रहा थी अभी मिली है
थोड़े कस्टमर भी है आप बैठो लेकर मैं आता हूँ

जो दूरी 40 साल पहले एक बाप ने
बेटे के सर पर खून देखकर 10 मिनट में बेटे को गोदी में उठा कर भाग कर तय कर ली थी

बेटा 1घन्टा 10 मिनट में कार से भी तय नही कर पाया था

 डाक्टर ने जैसे ही भाई साहब को देखा उनको अंदर ले गए इलाज चालू किया
तब तक बेटा भी पहुँच गया
डॉक्टर अंकल बोले
बेटे खून बहुत बह गया है
एडमिट कर देते तो ठीक रहता

*बेटा* अरे कुछ नही डाक्टर साहब
आप ड्रेसिंग कर दो ठीक हो जायेगा
2-4 दिन में ।

डाक्टर अंकल बोले ठीक है कुछ दवाईया लिख देता हूँ थोड़ी महंगी है लेकिन आराम जल्दी हो जायेगा

*लड़का* अरे डॉक्टर अंकल चलेगा 4-5 दिन ज्यादा लगेंगे तो अब इतनी महंगी दवाइयो की क्या जरूरत । चलो मुझे निकलना पड़ेगा शोरूम पर कोई नहीं है ।

ये सुनते ही डॉक्टर अंकल के सब्र का बांध टूट गया
और 40 साल पहले की घटना पूरी सुनाई

बेटे के आँख में अविरल अश्रु धारा बह रही थी

तभी बहू का फोन आया
वो महंगा कालीन खराब हो गया है
क्या करूँ ।

बेटा बोला कालीन ही खराब हुआ है ना .....
नया आजायेगा
तुम पलंग पर नया चद्दर और गद्दा डालो मैँ पिताजी को ले कर आ रहा हूँ

भाई साहब के आँखों में आँसू थे
और ये ख़ुशी के थे

चोट का दर्द गायब था बेटे
के अपनेपन ने सब भुला दिया।

बस अब तो मौत भी आ जाये तो
स्वीकार है ।

मित्रों ये आज की हकीकत है
आज हमारे अंदर का इंसान मर चुका है ।

माँ बाप एकाकी जीवन जी
रहे हैं

और

बेटा सफलता और दौलत
की चकाचौंध में खो कर सब कुछ भूल चुका है ।


गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे ।

रास्ते में एक नदी पड़ती थी ।

नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा ,

एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का हिसाब निकालने लगे ।

अचानक…..,

हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….

पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।

आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था ।

कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते ,

पानी में उतरने का प्रयास करते ,

फिर डर कर कदम खींच लेते ।

एकदम नया पेन था ,

छोड़ कर जाना भी मुनासिब न था ।

अचानक…….

पानी में एक तेज लहर उठी ,

और साक्षात् वरुण देव सामने थे ।

गुरूजी हक्के -बक्के ।

कुल्हाड़ी वाली कहानी याद आ गई ।

वरुण देव ने कहा , ”गुरूजी, क्यूँ इतने परेशान हैं ।

प्रमोशन , तबादला , वेतनवृद्धि ,क्या चाहिए ?

गुरूजी अचकचाकर बोले , ” प्रभु ! आज ही सुबह
एक पेन खरीदा था ।

पूरे पांच रूपये का ।

देखो ढक्कन भी मेरे हाथ में है ।

यहाँ पत्थर पर बैठा लिख रहा था कि पानी में गिर गया

प्रभु बोले , ” बस इतनी सी बात ! अभी निकाल
लाता हूँ ।”

प्रभु ने डुबकी लगाई ,

और चाँदी का एक चमचमाता पेन लेकर बाहर आ गए ।

बोले – ये है आपका पेन ?

गुरूजी बोले – ना प्रभु । मुझ गरीब को कहाँ ये
चांदी का पेन नसीब । ये मेरा नाहीं ।

प्रभु बोले – कोई नहीं , एक डुबकी और लगाता हूँ

डुबुक …..

इस बार प्रभु सोने का रत्न जडित पेन लेकर आये।

बोले – “लीजिये गुरूजी , अपना पेन ।”

गुरूजी बोले – ” क्यूँ मजाक करते हो प्रभु ।

इतना कीमती पेन और वो भी मेरा । मैं टीचर हूँ ।

थके हारे प्रभु ने कहा , ” चिंता ना करो गुरुदेव ।

अबके फाइनल डुबकी होगी ।

डुबुक ….

बड़ी देर बाद प्रभु उपर आये ।

हाथ में गुरूजी का जेल पेन लेकर ।

बोले – ये है क्या ?

गुरूजी चिल्लाए – हाँ यही है , यही है ।

प्रभु ने कहा – आपकी इमानदारी ने मेरा दिल जीत
लिया गुरूजी ।

आप सच्चे गुरु हैं । आप ये तीनों पेन ले लो ।

गुरूजी ख़ुशी – ख़ुशी घर को चले ।

.
.
कहानी अभी बाकी है दोस्तों —

गुरूजी ने घर आते ही सारी कहानी पत्नी जी को सुनाई

चमचमाते हुवे कीमती पेन भी दिखाए ।

पत्नी को विश्वास ना हुवा ,

बोली तुम किसी का चुरा कर लाये हो ।

बहुत समझाने पर भी जब पत्नी जी ना मानी

तो गुरूजी उसे घटना स्थल की ओर ले चले ।

दोनों उस पत्थर पर बैठे ,

गुरूजी ने बताना शुरू किया कि कैसे – कैसे सब हुवा

पत्नी एक एक कड़ी को किसी शातिर पुलिसिये की तरह जोड़ रही थी कि

अचानक …….

डुबुक !!!

पत्नी का पैर फिसला , और वो गहरे पानी में समा गई ।

गुरूजी की आँखों के आगे तारे नाचने लगे ।

ये क्या हुवा !

जोर -जोर से रोने लगे ।

तभी अचानक ……

पानी में ऊँची ऊँची लहरें उठने लगी ।

नदी का सीना चीरकर साक्षात वरुण देव प्रकट
हुवे ।

बोले – क्या हुआ गुरूजी ? अब क्यूँ रो रहे हो ?

गुरूजी ने रोते हु story प्रभु को सुनाई ।

प्रभु बोले – रोओ मत। धीरज रखो ।

मैं अभी आपकी पत्नी को निकाल कर लाता हूँ।

प्रभु ने डुबकी लगाईं ,

और …..
..
थोड़ी देर में

वो कैटरीना को लेकर प्रकट हुवे ।

बोले –गुरूजी ।

क्या यही आपकी पत्नी जी है ??

गुरूजी ने एक क्षण सोचा ,

और चिल्लाए –

हाँ यही है , यही है ।

अब चिल्लाने की बारी प्रभु की थी ।

बोले – दुष्ट मास्टर ।

ठहर तुझे श्राप देता हूँ ।

गुरूजी बोले – माफ़ करें प्रभु ।

मेरी कोई गलती नहीं ।

अगर मैं इसे मना करता तो आप

अगली डुबकी में प्रियंका चोपड़ा को लाते ।

मैं फिर भी मना करता तो आप मेरी पत्नी को लाते ।

फिर आप खुश होकर तीनों मुझे दे देते ।

अब आप ही बताओ भगवन ,

इस महंगाई के जमाने में
7th pay Commission ने भी रुला दिया

अब मैं तीन – तीन बीबीयाँ कैसे पालता । इधर बेंको और ATM की लम्बी लाईनों के धक्के खाने के बाद सिर्फ दो हजार निकाल पाता हूं हुजूर।इन तीन तीन गृहलक्ष्मियों का बोझ प्रभू मुझसे नहीं उठेगा।
क्षमा करे प्रभू।
इसलिये सोचा , कैटरीना से ही काम चला लूँगा ।

प्रभु बेहोश होकर पानी में गिर गए थे ।

मंगलवार, 20 दिसंबर 2016

मधयप्रदेश की प्राचीन dictionary से लिए
गए कुछ चुनिंदा शब्द ~~
Excuse me - तन्नक सुनियो
what- का कै रऔ
why- काये
really - सई मे!
hey dude- काये रे
hey girl- काये री
whats up- का हो रओ है?
done - हो गओ
not done - नई भओ
Let him go - जान दे आर
i dont know-मोय नई पतो
Early- सौकारू
Smooth - चिकनो
Bathroom- सपन्ना
Lady - बाई
Father- डुकरा
mother - डुकरो
Resolved - सुरजा दओ
Slapping - रेप्टा
run away -भग जा
stay here - इतई रईये
now - अबई हाल
not now- अबे नई
never- कबऊ नई
Wife - लुगाई
Husband-खसम
Come here- इते आ
Go There- उते जा
ok--हओ
Sunlight - घाम
salt - नौन
very- भौत
less - तनक सो
basket- डरिया
gate- किबाड़
neck- गरो
Knee- घूंटो
Finger - उंगरिया
animal- ढोर
ox- बैला
rat- चुखरा
OMG- ए दइया रे
Idiot-ठटरी बंधो
सीक लो अबे हम सिका रय हैं फिर ने कइयो😂😂
salman
bodyguard
bun
sakta
hai

pappu
pass
ho
sakta
hai

pyaaz
80 Rs.
kilo
ho
sakta
hai

character
Dheeia
ho
sakta
hai

to
fir
main
10
din
pehle
new year
wish
nahi
kar
sakti
kya.????  
 
               WISH YOU VERY HAPPY NEW YEAR 2017
             
 Zara sa muskura dena,Happy New Year se pehle pehle....
Har ek gham ko bhula dena Happy New Year se pehle pehle.....
Na socho k kis kis ne dil dukhaya.....
Sab ko maaf kar dena Happy New Year se pehle pehle.....
Kya pata phir moqa ha mil paye apko...
Is liye dil ko saaf kar lena,Happy New Year se pehle pehle
Is liye kahate hain Happy New Year
             
             mubarakhaad
                 se pehle....
             
                HAPPY HAPPY
                        AdVaNcEd
                                  HAPPY NEW YEAR

               MY FIRST WISH 4 U
                      AND I HOPE I AM
               FIRST WISHER 4 U.......
हँसना और हँसाना कोशिश
                      है मेरी ,
          हर कोई खुश रहे, यह चाहत
                      है मेरी ,
           भले ही मुझे कोई याद करे
                 या ना करे ,
             लेकिन हर अपने को याद
             करना आदत है मेरी



*भरोसा खुद पर रखो*
                 *तो ताकत बन जाती है*
*और दूसरों पर रखो तो*
                 *कमजोरी बन जाती है…!*
*आप कब सही थे...*
                *इसे कोई याद नहीं रखता।*
*लेकिन आप कब गलत थे...*
                *इसे सब याद रखते हैं।
💭 'पादना' बुरी बात नहीं है भाई !! 😛
.
आज मैं ऐसे विषय पर बात कर रहा हूँ , जो इंसान के इस पृथ्वी पर आगमन के समय से ही सदा बेहद उपयोगी परन्तु बेहद उपेक्षित विषय रहा है, और जिसका नाम लेना भी उसी तरह असभ्यता समझी जाती है । 
.
इसको बच्चा बच्चा जानता है ....?
क्योंकि पाद ऐसा होता है जो शुरु से ही बच्चों का मनोरंजन करता है ।
और इसीलिये बच्चे कहीं भी पाद देते हैं..??
तब उन्हें बङे सिखाते हैं कि बेटा यूँ अचानक कहीं भी पाद देना उचित नहीं हैं..??
अब इन बङों को कौन सिखाये कि पादा भी क्या अपनी इच्छा से जाता है..?? 
.
अरे वो तो खुद ही कभी भी कहीं भी आता है ।
अगर प्रधानमंत्री को भरी सभा में पाद आये तो पादेंगे नहीं क्या..?
इसलिये पाद पर किसी तरह का नियंत्रण संभव ही नहीं है । 
.
आपका यदि डाक्टरी चेकअप हो ।
तो ध्यान दें ......
डाक्टर ने आपसे यह सवाल भी अवश्य किया होगा कि पाद ठीक से आता है... ?
क्योंकि डाक्टर जानता है कि पाद चेक करने की अभी तक कोई अल्ट्रासाउंड या एम.आर. आई. जैसी मशीन नहीं बनी...? 
.
ये तमाम चूरन - चटनी हाजमोला जैसी गोलियों का करोङों रुपये का कारोबार केवल इसी बिन्दु पर तो निर्भर है कि जनता ठीक से पादती रहे ....? 
.
यदि आपको दिन में 4 बार और रात को लगभग 10 बार अलग अलग तरह के पाद नहीं आते । तो आपके ये पाउडर लिपिस्टिक सब बेकार है । 
क्योंकि अन्दर से आपका सिस्टम बिगङ रहा है ।
.
यदि लिवर ही ठीक से काम नहीं कर रहा तो अन्य अंगो को पोषण कहाँ से मिलेगा ।
इसलिये पादने में संकोच न करें और खूब पादें ।
क्योंकि पादना बुरी बात नहीं है भाई..? 
.
🚶पादों के प्रकार .......
पादों के पांच प्रकार होते हैं:-
1- पादों का राजा है "भो पाद" ।
हमारे पूर्वज इसे उत्तम पादम् कहते थे । यह घोषणात्मक और मर्दानगी भरा होता है । इसमें आवाज में धमक ज्यादा और बदबू कम होती है । अतएव
जितनी जोर आवाज, उतना कम बदबू ...
.
2- 'शहनाई' -
हमारे पूर्वजो ने इसे मध्यमा ही कहा है ।
इसमें से आवाज निकलती है ठें ठें या कहें पूंऊऊऊऊऊ .......
.
3- 'खुरचनी'-
जिसकी आवाज पुराने कागज के सरसराहट जैसी होती है। यह एक बार में नई निकलती है। यह एक के बाद एक कई 'पिर्र..पिर्र..पिर्र..पिर्र' की आवाज के साथ आता है ।
यह ज्यादा गरिष्ठ खाने से होता है ।
.
4- 'तबला' -
तबला अपनी उद्घोषणा केवल एक फट के आवाज के साथ करता है ।तबला एक खुदमुख्तार पाद है क्योंकि यह अपने मालिक के इजाजत के बगैर ही निकल जाता है । अगर बेचारा लोगों के बीच बैठा हो तो शर्म से पानी-पानी हो जाता है ।
.
5- 'फुस्कीं' -
यह एक निःशब्द 'बदबू बम ' है ।
चूँकि इसमें आवाज नई होती है इसलिए ये पास बैठे व्यक्ति को बदबू का गुप्त दान देने के लिए बढ़िया है और दान देने वाला अपने नाक को बंद कर के मैने नई पादा है का दिखावा बङी आसानी से कर सकता है । लेकिन गुप्त दान देने के बाद जापानी कहावत " जो बोला , सो पादा " ......याद रखते हुए लोगों को खुद ही दाता को ताङने दीजिए ।
आप मत बोलिए । 
.
अब अपने पाद की श्रेणी निर्धारित करते हुए पाद का आनन्द उठाइये जम कर बेझिझक और खुलकर पादीये ....... 
.
नोट ;— इस मेसेज को केवल व्यंग्य के तौर पर न लें जी । आपके शरीर में होने वाली कई क्रियाओं का सम्बंध है पादने से । 

और कम से कम आज आपके पादो की 5 श्रेणियों ( प्रकार ) का भी पता चल गया है । 
💭💭
.
हंसी आ रही है तो दुसरो को भी हंसने का मौका दे।😀😀😀
😝अबकी बार..जम के पादो यार😝

*थोड़ी सी माफी उधार दे दें*
         *ऐ मेरे प्रभु जी*
             *जानता हूँ*
*कोशिश चाहे कितनी भी कर लूँ*
*मगर गुनाह मुझसे होते रहेंगे*
     💐
    " *जीवन के हर मोड पर* "
      " सुनेहरी यादों को रहने दो "
              " जुबां पर हर "
         " वक्त मिंठास रहने दो "
         " ये अंदाज है जीने का "
          " ना खुद रहो उदास "
        " ना दुसरों को रहने दो "
*✍🏻लोहा नरम होकर*
            *औजार बन जाता है*
       *सोना नरम होकर*
            *जेवर बन जाता है*
       *मिट्टी नरम होकर*
            *खेत बन जाती है*
       *आटा नरम होता है*
            *तो रोटी बन जाती है*
        *ठीक इसी तरह अगर*
            *इंसान भी नरम हो जाये*
        *तो लोगो की दिलों मे*
            *अपनी जगह बना लेता है।*

सोमवार, 19 दिसंबर 2016

: नशा छोड़ने के लिए अचूक उपाय चाहे वह कोई भी नशा हो
शराब, गुटखा, तम्बाकू या कोई भी।
अदरक के छोटे छोटे टुकड़े काट ले
अब इन पर सेंधा नमक बुरक ले,
अब इन टुकड़ो पर निम्बू निचोड़ ले
और इन टुकड़ो को धुप में सूखने के लिए रख दे।
जब सूख जाए तो बस हो गयी दवा तैयार।
अब जब भी किसी नशे की लत लगे
तो ये टुकड़ा निकाला और चूसते रहो।
ये अदरक मुह में घुलती नहीं
इसको आप सुबह से शाम तक मुह में रख सकते हैं।
अब आप सोचोगे के ऐसा अदरक में क्या हैं तो सुनिए
जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसकी बॉडी सल्फर की डिमांड करती हैं,
और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दे
तो फिर बॉडी को ये नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी।
ये प्रयोग आप 3 से 4 दिन करोगे
तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे।
अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं या रेगुलर ड्रिंक करते हैं
तो उनको ये 7 से 8 दिन लग सकते हैं।
जनजागरण  हमारा भारत नशामुक्त और स्वास्थ्य ब
संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे हैं।
प्रथम:-अपना फल अपने आप दे देते हैं-.. आम, अमरुद, केला
इत्यादि....
द्वितीय:-अपना फल छिपाकर रखते हैं-...आलू, अदरक, प्याज इत्यादि....
जो अपना फल अपने आप दे देते हैं,उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं
किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं
ठीक इसी प्रकार जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं,
उनका सभी ध्यान रखते हैं अर्थात् मान-सम्मान देते है,
वही दूसरी ओर जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं,
किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है,वे जड़ सहित खोद लिए जाते है
अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है..

रविवार, 18 दिसंबर 2016

*क्रोध के समय*
   *थोडा रुक जायें*
          और
   *गलती के समय*
   *थोडा झुक जायें*

*दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी*
[1] मुख्य द्वार के पास कभी भी कूड़ादान ना रखें इससे पड़ोसी शत्रु हो जायेंगे |

[२] सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध,दही या प्याज माँगने पर ना दें इससे घर की बरक्कत समाप्त हो जाती है |

[३] छत पर कभी भी अनाज या बिस्तर ना धोएं..हाँ सुखा सकते है इससे ससुराल से सम्बन्ध खराब होने लगते हैं |

[४] फल खूब खाओ स्वास्थ्य के लिए अच्छे है लेकिन उसके छिलके कूडादान में ना डालें इससे मित्रों से लाभ होगा |

[५] माह में एक बार किसी भी दिन घर में मिश्री युक्त खीर जरुर बनाकर परिवार सहित एक साथ खाएं अर्थात जब पूरा परिवार घर में इकट्ठा हो उसी समय खीर खाएं तो माँ लक्ष्मी की जल्दी कृपा होती है |

[६] माह में एक बार अपने कार्यालय में भी कुछ मिष्ठान जरुर ले जाएँ उसे अपने साथियों के साथ या अपने अधीन नौकरों के साथ मिलकर खाए तो धन लाभ होगा |

[७] रात्री में सोने से पहले रसोई में बाल्टी भरकर रखें इससे क़र्ज़ से शीघ्र मुक्ति मिलती है और यदि बाथरूम में बाल्टी भरकर रखेंगे तो जीवन में उन्नति के मार्ग में बाधा नही आवेगी |

[८] वृहस्पतिवार के दिन घर में कोई भी पीली वस्तु अवश्य खाएं हरी वस्तु ना खाएं तथा बुधवार के दिन हरी वस्तु खाएं लेकिन पीली वस्तु बिलकुल ना खाएं इससे सुख समृद्धि बड़ेगी |

[९] रात्रि को झूठे बर्तन कदापि ना रखें इसे पानी से निकाल कर रख सकते है हानि से बचोगें |

[१०] स्नान के बाद गीले या एक दिन पहले के प्रयोग किये गये तौलिये का प्रयोग ना करें इससे संतान हठी व परिवार से अलग होने लगती है अपनी बात मनवाने लगती है अतः रोज़ साफ़ सुथरा और सूखा तौलिया ही प्रयोग करें |

[११] कभी भी यात्रा में पूरा परिवार एक साथ घर से ना निकलें आगे पीछे जाएँ इससे यश की वृद्धि होगी |
ऐसे ही अनेक अपशकुन है जिनका हम ध्यान रखें तो जीवन में किसी भी समस्या का सामना नही करना पड़ेगा तथा सुख समृद्धि बड़ेगी |


💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है घर मे अशांति होती है1
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..


🐬

स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है, 🐬
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
और 🐬
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
किसी ने क्या खूब कहा है-🐬

*ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ....*🐬
     

शनिवार, 17 दिसंबर 2016

*इस संसार में....* *सबसे बढ़िया दवा "हँसी"* *सबसे बड़ी सम्पत्ति "बुद्धि "* *सबसे अच्छा हथियार "धेर्य"* *सबसे अच्छी सुरक्षा "विश्वास"* और आनंद की बात यह है कि *"ये सब निशुल्क हैं "
🏹रामचरित मानस के कुछ रोचक तथ्य🏹

1:~मानस में राम शब्द = 1443 बार आया है।
2:~मानस में सीता शब्द = 147 बार आया है।
3:~मानस में जानकी शब्द = 69 बार आया है।
4:~मानस में बैदेही शब्द = 51 बार आया है।
5:~मानस में बड़भागी शब्द = 58 बार आया है।
6:~मानस में कोटि शब्द = 125 बार आया है।
7:~मानस में एक बार शब्द = 18 बार आया है।
8:~मानस में मन्दिर शब्द = 35 बार आया है।
9:~मानस में मरम शब्द = 40 बार आया है।

10:~लंका में राम जी = 111 दिन रहे।
11:~लंका में सीताजी = 435 दिन रहीं।
12:~मानस में श्लोक संख्या = 27 है।
13:~मानस में चोपाई संख्या = 4608 है।
14:~मानस में दोहा संख्या = 1074 है।
15:~मानस में सोरठा संख्या = 207 है।
16:~मानस में छन्द संख्या = 86 है।

17:~सुग्रीव में बल था = 10000 हाथियों का।
18:~सीता रानी बनीं = 33वर्ष की उम्र में।
19:~मानस रचना के समय तुलसीदास की उम्र = 77 वर्ष थी।
20:~पुष्पक विमान की चाल = 400 मील/घण्टा थी।
21:~रामादल व रावण दल का युद्ध = 87 दिन चला।
22:~राम रावण युद्ध = 32 दिन चला।
23:~सेतु निर्माण = 5 दिन में हुआ।

24:~नलनील के पिता = विश्वकर्मा जी हैं।
25:~त्रिजटा के पिता = विभीषण हैं।

26:~विश्वामित्र राम को ले गए =10 दिन के लिए।
27:~राम ने रावण को सबसे पहले मारा था = 6 वर्ष की उम्र में।
28:~रावण को जिन्दा किया = सुखेन बेद ने नाभि में अमृत रखकर।
यह जानकारी  महीनों के परिश्रम केबाद आपके सम्मुख प्रस्तुत है ।

कुछ बोलने और तोड़ने
             में केवल एक पल
               लगता है जबकि
            बनाने और मनाने में
         पूरा जीवन लग जाता है
          प्रेम सदा माफ़ी माँगना
                पसंद करता है
                       और
            अहंकार सदा माफ़ी
           सुनना पसंद करता है
               
           *✍🏻 सब को इकट्ठा*
             *रखने की ताकत*
                    *प्रेम में है*
                       *और*
                *सब को अलग*
              *करने की ताकत*
                   *वहम में है।*
                   
           *""सदा मुस्कुराते रहिये""