बुधवार, 23 मार्च 2016


1 टिप्पणी:

  1. शादी मे (buffer) खाने में वो आनंद नहीं जो पंगत में आता था जैसे....👉पहले जगह रोकना !.👉बिना फटे पत्तल दोनों का सिलेक्शन!☝ उतारे हुयें चप्पल जूतें पर आधा ध्यान रखना...!.👉फिर पत्तल पे ग्लास रखकर उड़ने से रोकना!.👉नमक रखने वाले को जगह बताना यहां रख नमक.सब्जी देने वाले को गाइड करना हिला के दे या तरी तरी देना!.👉उँगलियों के इशारे से 2 लड्डू और गुलाब जामुन, काजू कतली लेना .👉पूडी छाँट छाँट के और गरम गरम लेना !. 👉पीछे वाली पंगत में झांक के देखना क्या क्या आ गया ! अपने इधर और क्या बाकी है।जो बाकी है उसके लिए आवाज लगाना .👉पास वाले रिश्तेदार के पत्तल में जबरदस्ती पूडी रखवाना ! .👉 रायते वाले को दूर से आता देखकर फटाफट रायते का दोना पीना ।.👉 पहले वाली पंगत कितनी देर में उठेगी। उसके हिसाब से बैठने की पोजीसन बनाना।.👉 और आखिर में पानी वाले को खोजना।

    जवाब देंहटाएं