शनिवार, 5 मार्च 2016

जब दिन भर की थकी हारीपड़ती हूँ बिस्तर पर तब थकावट नहींएक संतुष्टि का भावउमड़ता हैकि चलो आज का दिनबीत गया हँसते मुस्कुराते अपनों का जीवन सरल सुगम बनाते बनातेपैरों की खींचती हुई सी नसेंकमर की अकड़नयाद दिलाती हैं किकैसे चंचल हिरणी की तरह दौड़ भाग कर सबकी जरूरतें पूरी कीएक संतुष्टि एक खुशी अपनों के लिएरात बिस्तर पर पडे-पडे भीकल का मैन्यु तय करती हूँ आहा मैं भी ना कमाल हूँ मुझसे ही तो मकान, घर है ना …… हे ईश्वर ! तुझे लाखों प्रणाम  कि तूने मुझे स्त्री बनाया ये संतुष्टि बिन स्त्री बने शायद  ना मिल पाती…………मैं खुश हूँ मैं स्त्री हूँ ..नाज है मुझे मेरे स्त्रीत्व पर ……

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें