सोमवार, 13 फ़रवरी 2017



संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे हैं।
प्रथम:-अपना फल अपने आप दे देते हैं-.. आम, अमरुद, केला
इत्यादि....
द्वितीय:-अपना फल छिपाकर रखते हैं-...आलू, अदरक, प्याज इत्यादि....
जो अपना फल अपने आप दे देते हैं,उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं
किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं
ठीक इसी प्रकार जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं,
उनका सभी ध्यान रखते हैं अर्थात् मान-सम्मान देते है,
वही दूसरी ओर जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं,
किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है,वे जड़ सहित खोद लिए जाते है
अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है...



: नशा छोड़ने के लिए अचूक उपाय चाहे वह कोई भी नशा हो
शराब, गुटखा, तम्बाकू या कोई भी।
अदरक के छोटे छोटे टुकड़े काट ले
अब इन पर सेंधा नमक बुरक ले,
अब इन टुकड़ो पर निम्बू निचोड़ ले
और इन टुकड़ो को धुप में सूखने के लिए रख दे।
जब सूख जाए तो बस हो गयी दवा तैयार।
अब जब भी किसी नशे की लत लगे
तो ये टुकड़ा निकाला और चूसते रहो।
ये अदरक मुह में घुलती नहीं
इसको आप सुबह से शाम तक मुह में रख सकते हैं।
अब आप सोचोगे के ऐसा अदरक में क्या हैं तो सुनिए
जब किसी आदमी को नशे की लत लगती हैं तो उसकी बॉडी सल्फर की डिमांड करती हैं,
और अगर हम सल्फर की कमी शरीर में पूरी कर दे
तो फिर बॉडी को ये नशे की उठने वाली तलब नहीं लगेगी।
ये प्रयोग आप 3 से 4 दिन करोगे
तो ही आप नशा मुक्त हो जाओगे।
अगर कोई बहुत बड़ा नशेबाज हैं या रेगुलर ड्रिंक करते हैं
तो उनको ये 7 से 8 दिन लग सकते हैं।
जनजागरण  हमारा भारत नशामुक्त और स्वास्थ्य बने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें