HAPPY
BASANT
PANCHAMI
1st February 2017 (Wednesday)
जय माँ सरस्वती
JAI MAA SARASWATI
आप सभी को बसंत पँचमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ
।। माँ सरस्वती के बारे में जानीए।।
माता सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है।
सरस्वती माता की आराधना से ही जातक को विद्या
एंव ज्ञान के साथ तमाम ललित कलाओं जैसे संगीत,
सहित्य,कविता,वाकपटुता आदि में सहर्ष ही
निपुणता प्राप्त होती हैं। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार
अगर किसी के कुंडती में विद्या का योग नहीं हैं।
पढ़ने लिखने में रूची कम हैं तब भी जातक को माँ
सरस्वती की कृपा से ज्ञान प्राप्त हो जाता हैं।
मान्यता है कि सरस्वती देवी की महिमा से इनकी
कृपा से मंदबुध्दि को ज्ञान प्राप्त होता है वह भी महा
विद्धान वन सकता हैं।
माँ सरस्वती के बारह चमत्कारी नाम
1-सरस्वती
2-भारती
3-शारदा
4-हंसवाहिनी
5-जगती
6-वागीश्वरी
7-कुमुदी
8-ब्रह्नचारी
9-बुध्दिदात्री
10-वरदायिनी
11-चंद्रकाति
12-भुवनेश्वरी
माँ सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए माँ के अति
शुभ 12 नामों का नित्य उच्चारण बहुत ही
फलदायी साबित होता हैं। विशेषकर बसंत पँचमी
के दिन तो इनका कम से कम 11 बार अवश्य
ही उच्चारण करना चाहिए।
इन बारह नामों में माता सरस्वती के गुण प्रकट होते हैं।
इन नामों के ध्यान जप से माता शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं।
JAI MA SARASWATI
जय माँ शारदा देवी जय सरस्वती माता जी जय माता दी
जवाब देंहटाएं