दो महिलाओं का वार्तालाप देखिए ---
पहली : और कल शाम कैसी रही ?
दूसरी : अरे बेडागर्क !
वो ऑफिस से आए, फटाफट खाना खाया और चुपचाप सो गये !
बात तक न की मुझसे !
तुम सुनाओ, तुम्हारी कैसी रही ??
पहली : अरे ऑसम, सो रोमाँटिक !
वो ऑफिस से आए, फिर हम एक बढिया रेस्टोरेंट में डिनर पर
गये !
फिर एक लांग रोमांटिक वॉक !
फ़िर घर पर आकर इन्होंने चारों तरफ कैंडल लगा दी !
क्या बताऊँ यार कितना जबरदस्त माहौल बन गया !!
---------
अब इन्हीं महिलाओं के पतियों का वार्तालाप
देखिए ---
पहला : हाँ भई, कल शाम क्या रहा ?
दूसरा : अरे बेहतरीन !
घर पहुँचा, शाँति से
खाना खाया और फिर आराम से सो गया !
नो चिक चिक झिक झिक, शानदार रहा सब !
तू सुना, तेरा क्या रहा ??
पहला : अरे अपनी तो लग गई यार !
घर पहुँचा तो देखा कि बिजली वाले कनैक्शन काट गये, क्यूँकि मैं घर की टैंशन में बिल पे करना भूल गया था !
अंधेरा होने के कारण बीवी ने खाना नहीं बनाया, तो बाहर खाने जाना पडा !
वहाँ वो कमबख्त रेस्टोरेंट इतना महँगा निकला कि जेब खाली हो गई !
ऑटो तक के पैसे ना बचे, इसलिए पैदल परेड करनी पडी घर तक ! घर पर बिजली नहीं थी, तो सारी रात मोमबत्ती जलाकर बिना पंखे के रहे यार !
मच्छर खा गये !
कुल मिलाकर ऐसी सत्यानाशी शाम ना देखी कभी !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें