करवाचौथ पर जोक्स भेज कर जो सभी गलती कर रहे वो ही आप भी कर रहे हैं ।
अचानक मन में कुछ सवाल भी खड़े हुए सोचा आपके समक्ष रख कर कुछ प्राश्चित करूँ ।
*कुछ लोग करवाचौथ पर जोक्स भेज रहे हैं कोई पतियों को उल्लू पूजा जायेगा , या फिर पत्नियों पर जोक्स की भूखी शेरनी , या फिर अलग अलग तरीके के मेसेज ।
सभी मेसेज का एक ही मतलब कि यह कोई त्योहार न होकर कोई ड्रामा सा हो रहा है।
*पतियों की पूजा दिखावे के लिए हो रही है।*
एक बात समझ नही आई
*किसी ने भी महिलाओं के इस कठिन तप रुपी व्रत की सराहना की? उनकी हौसला बढाने की कोशिश की ?*
उनका व्रत सफ़ल हो और
*उनको ईश्वर इतनी शक्ति दे कि उनकी मनोकामना पूर्ण हो क्या किसी ने यह प्रार्थना की?*
एक बात और कभी सोचा इस तरह के टपोरी टाइप मेसेज वैलेंटाइन डे के ऊपर क्यूँ नही बनते की आज कोई मुर्गा फंसेगा ,
*क्यूँ
*सिर्फ हिन्दू त्योहारों का मज़ाक बनता है।*
कब समझेंगे हम ?
*कब सुधरेंगे हम?*
*यह कोई साधारण व्रत नही है एक तप है जो सिर्फ एक भारतीय महिला ही कर सकती है। पूरे दिन निर्जला रहना कोई आसान काम नही है।*
अतः सभी जोक्स भेजने वालो से निवेदन है की *अपने धर्म और त्यौहार की मज़ाक बनाने से पहले उसकी महत्ता को जान लें* और साथ ही उसको मनाने वाले के लिए *अपने दिल में पूरा आदर और सम्मान भी रखें ।*
सभी महिलाओं को करवाचौथ की *अग्रिम* हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है की उनका यह तप रुपी व्रत सफ़ल हो और *उनकी हर मनोकामना पूर्ण हो।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें