मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

भारत के महानतम शाषकों में चन्द्रगुप्त मौर्य का नाम लिया जा सकता है । चन्द्रगुप्त मौर्य के काल में ही यूनानी यात्री मेगास्थनीज ने भारत की यात्रा की थी और यूनानी इतिहास में चन्द्रगुप्त मौर्य का वर्णन महानतम राजा के रूप में किया गया है । मौर्य किस जाति के थे मतभेद हो सकता है लेकिन अंतिम समय जैन संत के रूप में समाधि पूर्वक मरण हुआ,जैन तीर्थ श्रवणबेलगोला कर्नाटक में समाधि स्थित है । और जिस पहाड़ी पर समाधिमरण हुआ उस पहाड़ी का नाम चंद्रगिरी पर्वत है । इतिहास की किताबें लुटेरो, आक्रांतओं से भरी पङी हैं ।अपने महानतम पूर्वजों के लिए किताबों में स्थान कम ही है। श्रवणबेलगोला चन्द्रगुप्त मौर्य का समाधिस्थल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें