🙏🙏
*आपके* द्वारा दी गयी होली की *शुभकामनाओ* के लिए मैं
परिवार की और से तहे दिल से धन्यवाद देता हुँ।
यह सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं है , वरन यह आपके *प्यार* का अहसास है।
आपका तथा हमारा यह *रिश्ता* आजीवन प्यार भरा रहे यही हम ईश्वर से कामना करते हैं ।
*आईये* हम सब साथ मिलकर एक नए वक़्त , नए आयाम को प्यार से हासिल करें ।
पाया जो आपकी शुभकामनाओ में प्यार का *स्वाद* ,
कहता है दिल आपको फिर से एक बार *धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें