*मंजिल यूँ ही नहीं मिलती*
*राही को*
*जुनून सा दिल में जगाना*
*पड़ता है,*
*पूछा चिड़िया से कि घोसला*
*कैसे बनता है*
*वो बोली कि तिनका तिनका*
*उठाना पड़ता है।*
*नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,*
*उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।*
*☝🏻और…*
*जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,*
*वही आपको “CHANGE” कर सकती है।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें