मंगलवार, 27 मार्च 2018

इनकम दो तरह की होती है

एक एक्टिव इनकम और
दूसरी पेसिव इनकम

एक्टिव इनकम : - एक्टिव इनकम के लिये आपको लगातार एक्टिव रहना पड़ता है जैसे अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको रोज अपनी ड्यूटी करनी होगी तभी आपको महीने के आखिर में तनख्वाह मिलेगी और अगर आप बिजनेस करते हैं तो रोज आपको अपनी दुकान का शटर उठाकर दिन भर बैठना होगा तभी आपको इनकम आएगी ।

एक्टिव इनकम लेने वाले लोग साधारण होते हैं इसीलिए 90% लोग एक्टिव इनकम वाले ही होते हैं और इनके पास पूरी दुनियां की धन दौलत  केवल 10% ही हिस्सा इनके पास  होता है ।

पेसिव इनकम : - पेसिव इनकम लेने वाले लोग अगर लगातार एक्टिव न भी रहें तो भी इनको जीवन भर पैसा आता रहेगा जैसे मार्कजुकरबर्ग , राहुल बजाज, रतन टाटा , मुकेश अम्बानी और अजीम प्रेम जी ऐसे लोग अपना एक बड़ा सा नेटवर्क बना लेते हैं जो इनके न रहने पर भी इनके लिये काम करता रहता है।

पेसिव इनकम लेने वाले लोग असाधारण होते हैं इसीलिए ऐसे लोग पूरी दुनियाँ में केवल 10% ही होते हैं और आश्चर्य की बात है कि पूरी दुनिया की धन दौलत का 90% हिस्सा इन्ही लोगों के पास होता है ।

दोस्तो ये जिंदगी सिर्फ एक बार ही मिली है हम इसे बड़ा सा नेटवर्क बनाकर  10% पेसिव इनकम वाले असाधारण लोगों में शामिल कर लें या 90% वाले एक्टिव इनकम के साधारण लोगों में शामिल कर ले
*फैसला हमारे हाथ में*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें