बुधवार, 7 मार्च 2018

एक किसान से बातचीत के दौरान पता चला है कि कोई यूरिया जैसा केमिकल आता है जो खेतों में पानी देते समय पानी मे मिला दिया जाता है जिससे सब्जी फूलकर दुगनी से भी बड़ी हो जाती है।
एक ही रात में लौकी, तोरई, टमाटर,बढ़ जाता है।
उन्हें हमे जानकारी के दौरान बतलाया कि उसे खेतों में डालते समय किसान को बेहद सावधानी रखनी पड़ती है।उक्त कैमिकल को मिलाते वक्त मुँह पर कपड़ा ढकना अति आवश्यक भी होता है।
वो कैमिकल इतना ज्यादा जहरीला होता है यदि उस केमिकल की स्मेल सांस द्वारा शरीर के अंदर प्रवेश कर गई किसान के तो किसान मूर्छित हो सकता है और अकस्मात मौत भी हो सकती है।
ऐसे यूरिया टाइप केमिकल को सब्जी बढ़ा कर अधिक उत्पादन कर अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
जनता के सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।
इस तरह के केमिकल बीज भंडारों की दुकानों पर आसानी से किसानों के लिए उपलब्ध है।
लीवर डेमेज,ब्लड कैंसर,हार्ट अटैक इन्ही का दुष्परिणाम है।
#हम सबको मिलकर विरोध कर इस तरह के सब्जी उत्पादनों पर रोक लगवाना होगा#

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें