रविवार, 24 अप्रैल 2016

97.5% खारा पानी दुनिया मे 2.5% पीने लायक पानी इसका 1.5% हिस्सा गलेशियर के रूप मे है शेष बचा 1% पानी पीने का पानी की समस्या इतनी गंभीर है जो पानी को पानी की तरह बहाने का नतीजा है आज देश के 12 राज्य एक एक बूंद पानी को तरस रहे है। 9 तरीको से घरों मे पानी बचा सकते है। घर का 75% पानी बाथरूम मे खर्च होता है 1. लीकेज रोके 2. ब्रश के समय नल बंद रखे 3. फलश के बदले बाल्टी का प्रयोग करे 4. वाशिंग मशीन का पूरा पानी प्रयोग करें 5. नहाने मे शाँवर का प्रयोग न करें 6. नल के नीचे बर्तन न धोकर अलग से पानी लेकर बर्तन धोये 7. RO का बचा पानी उपयोग मे ले8. नल बंद कर शेविगं करें 9.वाहन धोने के लिए बाल्टी उपयोग मे ले 5 R Theory 1. Respect of water 2. Reduce of water 3. Retreat of water 4. Recycle of water 5. Reuse of water

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें