इंसान भले ही कैसे भी तेल मे तले हुए वडे ,समोसे खाते है कई बार कैसे भी पानी में भरी हुई पानीपुरी खाते है कीटनाशक से भरपूर फल सब्जी खाते है और तो और पैसा खर्च कर काला जहर यानी Cold Drink भी गटगटा जाते है तंम्बाखु ऐसे खाते है जैसे कल दुनिया खत्म होने वाली है यह सब भी बीना किसी आपत्ति के......लेकिन जैसे ही प्रिसक्रीपशन हाथ में दो तो तुरंत पूछते है कि डॉक्टर साहब इस का कोई साइड ईफेक्ट तो नही
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें