बुधवार, 20 अप्रैल 2016

मामा का मतलब सिर्फ माँ या मौसी का भाई नही होता।मामा वो है जो अपने भांजे-भांजी को उनकी माँ के सामान प्यार देता है और बल्कि अपनी जान वार्ता है। मामा सिर्फ एक रिश्ता या एक शब्द् नही है। ये एक अहसास है जो माँ के पास होने के सामान है।मामा दो बार माँ लिखने से बनने वाला शब्द है और वो रिश्ता है जिसमे वे अपने भांजा-भांजी को माँ के सामान दो गुना प्रेम देने की निष्ठा एवम् भरोसा रखते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें