शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016

बीमारियों को मिलता है Invitationमोटापा केवल एक अवस्था नहीं है बल्कि कई बीमारियों की वजह बन सकता है। यदि समय रहते इसे कम करने का प्रयास न किया जाए तो जानलेवा भी हो सकता है।मोटापा एक बीमारी है । थकान, आलस,नींद न आना,यदि किसी का वजन उसकी ऊंचाई से 20% अधिक हैं तो इसे सामान्य नहीं माना जा सकता औऱ यह बीमारियों का कारण हो सकता हैं।Heart Disease,Strokeटाइप 2 डायबिटीजकैंसर- कोलन,ब्रेस्ट,किडनी, भोजन नली,Gallbladder,ओवरीज,पेनक्रियाजGallbladder Diseaseफैटी लिवर डिसीजSkin Disease लोअर औऱ बैक पेनबीमारियों. से बढ़ता मोटापा - मोटापा की वजह से बीमारियां तो है ही , औऱ कई बार बीमारियां मोटापा की वजह बनता है। थायराँइड से जुडी परेशानी का प्रभाव सीधे वजन पर पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें