बुधवार, 29 जून 2016

Nice msg must readपिता बेटी के सर परहाथ रख कर बोला- मैं तेरेलिए ऐसा पतिखोजकर लाऊंगा जो तुझे बहुतप्यार करे,तेरी भवनाओं का सम्मानकरे,तेरे दुख सुख को समझ सके,तेरी आँखो में आँसू न आने दे,तेरी हर छोटी छोटीख्वाइशों को पूरा कर सके।बेटी ने पूछा : क्यो पापा?पिता बोला : बेटा हरबाप का सपना होता हैकीउसकी बेटी को राजकुमारजैसा पतिमिले जो उसे बहुत प्यार देऔरउसे हमेशा सुखी रखे।बेटी :-तो पापा नानाजी ने भी आपकोमम्मी का हाथ यहीसोचकर दियाहोगा न की आप भीराजकुमार हो।फिर आप मम्मी को हमेशाक्यो रुलाते हो?,कही बाहर भी नही लेजातेऔर प्यार भी नही करतेऔरहमेशा चिल्लाते रहते होतोक्या आप अच्छे वालेराजकुमार नही निकले?ये सुन पिता को एहसासहुआ कीमुझे भी किसी नेराजकुमारसमझ कर अपने कलेजेका टुकड़ा दिया और मैं खुदतोराजकुमार बना रहा परअपनीपत्नी को कभीराजकुमारी नही समझा।आज खुद बाप बंनने के बादएह्सास हुआ की अपने दिलके टुकड़े को सही हाथ मेनही सौपातो उसके दिल के टुकड़े होजायेगे जो कोई भी बापनही सहेगा।इसलिए जैसा आप अपनीबेटीके लिए सोचते है वैसा हीअपनीपत्नी के लिए सोचिये।आखिर वो भी किसी कीबेटी है,किसी का आँख का ताराहै।उसे दुख होगा तो उसकेपिता कोभी दुख होगा।कृपया कर अपनी घर कीऔरतों को भी इज़्ज़त औरप्यार दीजिए वोभी किसी की बेटी है।

सोमवार, 27 जून 2016

फ्रीज़ किए गए नींबू के आश्चर्यजनक परिणाम🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋🍋सबसे पहले नींबू को धोकर फ्रीज़र में रखिए । ८ से १० घंटे बाद वह बर्फ़ जैसा ठंडा तथा कड़ा हो जाएगा । अब उपयोग मे लाने के लिए उसे कद्दूकस कर लें ।इसे आप जो भी खाएँ उस पर डाल कर इसे खा सकते हैं ।इससे खाद्य पदार्थ में एक अलग ही टेस्ट आऐगा ।नीबू के रस में विटामिन सी होता है। ये आप जानते हैंआइये देखें इसके और क्या-क्या फायदे हैं ।🍋नीबू के छिलके में ५ से १० गुना अधिक विटामिन सी होता है और वही हम फेंक देते हैं ।🍋नींबू के छिलके में शरीर कॆ सभी विषेले द्रव्यों को बाहर निकालने कि क्षमता होती है ।🍋नींबू का छिलका कैंसर का नाश करता है ।इसका छिलका कैमोथेरेपी से १०,००० गुना ज्यादा प्रभावी है ।🍋यह बैक्टेरियल इन्फेक्शन, फंगस आदि पर भी प्रभावी है ।🍋नींबू का रस विशेषत: छिलका,  रक्तदाब तथा मानसिक दबाव को नियंत्रित करता है ।🍋नींबू का छिलका १२ से ज्यादा प्रकार के कैंसर में पूर्ण प्रभावी है और वो भी बिना किसी साईड इफेक्ट के । 🍋इसलिये आप अच्छे पके हुए तथा स्वच्छ नींबू फ्रीज़र में रखें और कद्दूकस कर प्रतिदिन अपने आहार के साथ प्रयोग करें ।                             

शनिवार, 25 जून 2016

चीनी चीजो का बहिस्कार करो ...।

चिड़िया जैसी आँखों में फिर भारत खटक गया ,
इसीलए एन एस जी में दाखिल होते होते अटक गया ।
उसने हमारे स्वाभिमान से उठते सर को देख लिया ,
साफ़ साफ़ चीनी आँखों में हमने डर को देख लिया ।
मालुम है उसको अब ये विश्व विजयी रथ नहीं रुक पायेगा ,
नेहरू को तो झुका लिया , पर मोदी का सर ना झुक पायेगा ।
एक तिहाई दुनिया खड़ी है जब भारत माँ के अभिनंदन में ,
तुझ जैसे साँपों से कोई फर्क नहीं खुद्दारी के चन्दन में ।
जिद पर अड़ा है तो हम जिद का गुब्बारा फोड़ भी सकते है ,
अब पैसठ वाली बात नहीं हम चीनी दिवार तोड़ भी सकते है ।
हमने आँख उठाई तो ड्रेगन तुम बिना जहर के हो जाओगे ,
तुम्हारा सामान बेचना बंद किया तो दर दर के हो जाओगे ।
तुम्हारी अर्थव्यवस्था में कमाई है हमारे खून पसीने की ,
हमने प्रतिबन्ध लगा दिया तो भीख मांगोगे जीवन जीने की ।
और भारत में भी जो जीत ढूंढ रहे मोदी की इस हार में ,
उनको प्लाट दिलवादो बीजिंग के मछली बाजार में ।
डूब मरो विपक्ष वालो मत अट्टहास कर हाहाकार करो ,
भारत माँ की संतान हो तो चीनी चीजों का बहिस्कार करो ।

शुक्रवार, 24 जून 2016

: समय समय की बात है :
 -------------------------------------

💥भारत और इण्डिया में अन्तर💥
     ------------------------------------

👳भारत में
👉 गाँव है : गली है : चौबारा है :

🕵इण्डिया में
👉 सिटी है : मॉल है : पंचतारा है :

~ ~ ~

👳भारत में
👉 घर है, चबूतरा है, दालान है :

🕵इण्डिया में
👉 फ्लैट और मकान है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 काका : बाबा हैं, दादा : दादी हैं

🕵 इण्डिया में
👉 अंकल : आण्टी की आबादी है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 खजूर है, जामुन है, आम है :

🕵 इण्डिया में 👇
मैगी, पिज्जा, माजा (नकली आम) है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 मटके हैं, दोने हैं, पत्तल हैं :

🕵 इण्डिया में
👉 पॉलिथिन, वाटर, वाईन बोटलें हैं

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 गाय है, गोबर है, कण्डे हैं :

🕵 इण्डिया में 👇
हानिकारक चिकन बिरयानी अण्डे हैं:

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 दूध है, दही है, लस्सी है :

🕵 इण्डिया में
👉प्राणघातक ह्विस्की कोक पेप्सी है

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 रसोई है, आँगन है, तुलसी है :

🕵 इण्डिया में
👉 रूम है, कमोड की कुर्सी है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 कथरी है, खटिया है, खर्राटे हैं :

🕵 इण्डिया में
👉 बेड है, डनलप है और करवटें है

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 मन्दिर हैं, मण्डप हैं, पण्डाल है :

🕵 इण्डिया में
👉 पब है, डिस्को है, हॉल है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 गीत है, संगीत है, रिदम है :

🕵 इण्डिया में
👉 डान्स है, पॉप है, आईटम है :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 बुआ हैं, मौसी हैं, बहन हैं :

🕵 इण्डिया में
👉 सब के सब कज़न हैं :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 पीपल है, बरगद है, नीम है :

🕵 इण्डिया में
👉 वॉल पर पूरे सीन हैं :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 आदर है, प्रेम है, सत्कार है :

🕵 इण्डिया में
👉 स्वार्थ हैं, नफरत हैं, दुत्कार हैं :

~ ~ ~

👳 भारत में
👉 हजारों भाषा हैं, बोली है :

🕵 इण्डिया में
👉 एक अँग्रेजी एक बड़बोली है :

~ ~ ~

👳 भारत
👉 सीधा है, सहज है, सरल है :

🕵 इण्डिया
👉 धूर्त है, चालाक है, कुटिल है :

~ ~ ~

👳भारत में
👉 सन्तोष है, सुख है, चैन है :

🕵इण्डिया
👉 बदहवास, दु:खी, बेचैन है :

   ~ ~ ~ ~ ~ ~

👆 💥 क्योंक 💥

               👳 भारत को
🙏 💥 देवों ने रचाया है 💥 ✨

                      और

              🕵 इण्डिया को
👋 लालची, अँग्रेजों ने बसाया है :

  
 beautiful poem:

कुछ हँस के
     बोल दिया करो,
कुछ हँस के
      टाल दिया करो,
यूँ तो बहुत
    परेशानियां है
तुमको भी
     मुझको भी,
मगर कुछ फैंसले
     वक्त पे डाल दिया करो,
न जाने कल कोई
    हंसाने वाला मिले न मिले..
इसलिये आज ही
      हसरत निकाल लिया करो !!
हमेशा समझौता
      करना सीखिए..
क्योंकि थोड़ा सा
      झुक जाना
 किसी रिश्ते को
         हमेशा के लिए
तोड़ देने से
           बहुत बेहतर है ।।।
किसी के साथ
     हँसते-हँसते
 उतने ही हक से
      रूठना भी आना चाहिए !
अपनो की आँख का
     पानी धीरे से
पोंछना आना चाहिए !
      रिश्तेदारी और
 दोस्ती में
    कैसा मान अपमान ?
बस अपनों के
     दिल मे रहना
आना चाहिए...!
    

गुरुवार, 23 जून 2016

कल तक उड़ती थी चेहरे पर**
आज पैरों से लिपट गयी**
चन्द बूँदें क्या बरसीं बरसात की**
धूल की फ़ितरत ही बदल गयी****
***स्वागत मानसून***☔☔🙏🏻🙏🏻

बुधवार, 22 जून 2016

लोग सच कहते हैं -
औरतें अजीब होतीं है

रात भर सोती नहीं पूरा
थोड़ा थोड़ा जागती रहतीं है
नींद की स्याही में उंगलियां डुबो कर दिन की बही लिखतीं।
टटोलती रहतीं है
दरवाजों की कुंडिया
बच्चों की चादर
पति का मन
और जब जागती सुबह
तो पूरा नहीं जागती।
नींद में ही भागतीं है

सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।

हवा की तरह घूमतीं, घर बाहर...
टिफिन में रोज़ नयी रखतीं कविताएँ
गमलों में रोज बो देती आशाऐ

पुराने अजीब से गाने गुनगुनातीं
और चल देतीं फिर
एक नये दिन के मुकाबिल
पहन कर फिर वही सीमायें
खुद से दूर हो कर ही
सब के करीब होतीं हैं

औरतें सच में अजीब होतीं हैं ।

कभी कोई ख्वाब पूरा नहीं देखतीं
बीच में ही छोड़ कर देखने लगतीं हैं चुल्हे पे चढ़ा दूध...


कभी कोई काम पूरा नहीं करतीं
बीच में ही छोड़ कर ढूँढने लगतीं हैं
बच्चों के मोजे, पेन्सिल, किताब
बचपन में खोई गुडिया,
जवानी में खोए पलाश,

मायके में छूट गयी स्टापू की गोटी,
छिपन-छिपाई के ठिकाने
वो छोटी बहन छिप के कहीं रोती...

सहेलियों से लिए
दिये चुकाए हिसाब
बच्चों के मोजे,पेन्सिल किताब

खोलती बंद करती खिड़कियाँ
क्या कर रही हो ?सो गयीं क्या ?
खाती रहती झिङकियाँ

न शौक से जीती है ,
न ठीक से मरती है
कोई काम ढ़ंग से नहीं करती है

सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।

कितनी बार देखी है...
मेकअप लगाये,
चेहरे के नील छिपाए
वो कांस्टेबल लडकी,
वो ब्यूटीशियन,
वो भाभी,
वो दीदी...

चप्पल के टूटे स्ट्रैप को
साड़ी के फाल से छिपाती
वो अनुशासन प्रिय टीचर

और कभी दिखही जाती है

कॉरीडोर में, जल्दी जल्दी चलती,
नाखूनों से सूखा आटा झाडते,

सुबह जल्दी में नहाई

अस्पताल आई वो लेडी डॉक्टर

दिन अक्सर गुजरता है शहादत में रात फिर से सलीब होती है...

सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।

सूखे मौसम में बारिशों को
याद कर के रोतीं हैं
उम्र भर हथेलियों में
तितलियां संजोतीं हैं

और जब एक दिन
बूंदें सचमुच बरस जातीं हैं
हवाएँ सचमुच गुनगुनाती हैं
फिजाएं सचमुच खिलखिलातीं हैं

तो ये सूखे कपड़ों, अचार ,पापड़
बच्चों और सब दुनिया को
भीगने से बचाने को दौड़ जातीं हैं...

सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।

खुशी के एक आश्वासन पर
पूरा पूरा जीवन काट देतीं है ।
अनगिनत खाईयों को
अनगिनत पुलो से पाट देतीं है.

सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।

ऐसा कोई करता है क्या?

रस्मों के पहाड़ों जंगलों में
नदी की तरह बहती...
कोंपल की तरह फूटती...

जिन्दगी की आँख से
दिन रात इस तरह
और कोई झरता है क्या ?

ऐसा कोई करता है क्या ?

(हमारे जीवन में ख़ुशी, समर्पण और प्रेम बरसाने वाली महिलाओं को सादर समर्पित)
जितना बड़ा "प्लाट" होता है उतना बडा "बंगला" नही होता जितना बड़ा "बंगला" होता है उतना बड़ा "दरवाजा" नही होता जितना बड़ा "दरवाजा" होता है उतना बड़ा "ताला" नही होता जितना बड़ा "ताला" होता है उतनी बड़ी "चाबी" नही होती परन्तु "चाबी" का पूरे बंगले पर अधिकार होता है।
इसी तरह मानव के जीवन मे बंधन और मुक्ति का आधार मन की चाबी पर ही निर्भर होता है।
पैसे के अभाव मे जगत 1% दुखी है परन्तु समझ के अभाव मे जगत 99% दुखी है।


"सदा खुश रहिए और मस्त रहिए"

मंगलवार, 21 जून 2016

*BALANCE SHEET Of LIFE:*

        🔺Birth is your
          *Opening Stock*.      


🔺What comes to you is
                  *Credit.*


🔺What goes from you is
                   *Debit*.


       🔺Death is your
          *Closing Stock.*


🔺Your ideas are your
             *Assets.*


🔺Your views are your
            *Liabilities.*


🔺Your happiness is your
                 *Profit.*


🔺Your sorrow is your
                *Loss.*


🔺Your soul Power is your
               *Goodwill*.


🔺Your spiritual heart is  
       your *fixed Asset*.


🔺Your duties are your
   *outstanding Expenses.*


🔺Your friendship is your
        *hidden Adjustment.*


🔺Your character is your
                  *Capital.*


🔺Your knowledge is your
            *Investment*.


🔺Your patience is your
          *Bank Balance*.


🔺Your thinking is your
         *current Account*.


🔺Your behaviour is your
            *journal Entry*.


🔺Bad things is your
        *Depreciation*.


             📊 📈 📉
Have a nice balance sheet.

      Always Remember
                   GOD
               *is your*
         *😊Auditor😊*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
गेहूं ,चावल,बाजरा और साबुत मूंग को समान मात्रा में लेकर सेककर इसका दलिया बना लें ! इस दलिये में अजवायन २० ग्राम तथा सफ़ेद तिल ५० ग्राम भी मिला दें ! ५० ग्राम दलिये को ४०० मि.ली.पानी में पकाएं ! स्वादानुसार सब्जियां और हल्का नमक मिला लें ! नियमित रूप से एक महीनें तक इस दलिये के सेवन से मोटापा और मधुमेह में आश्चर्यजनक लाभ होता है.
* अश्वगंधा के एक पत्ते को हाथ से मसलकर गोली बनाकर प्रतिदिन सुबह,दोपहर,शाम को भोजन से एक घंटा पहले या खाली पेट जल के साथ निगल लें ! एक सप्ताह के नियमित सेवन के साथ फल,सब्जियों,दूध,छाछ और जूस पर रहते हुए कई किलो वजन कम किया जा सकता है !
* मूली के रस में थोडा नमक और निम्बू का रस मिलाकर नियमित रूप से पीने से मोटापा कम हो जाता है और शरीर सुडौल हो जाता है .
* आहार में गेहूं के आटे और मैदा से बने सभी व्यंजनों का सेवन एक माह तक बिलकुल बंद रखें तथा इसमें रोटी भी शामिल है अब अपना पेट पहले के ४-६ दिन तक केवल दाल,सब्जियां और मौसमी फल खाकर ही भरें और दालों में आप सिर्फ छिलके वाली मूंग कि दाल ,अरहर या मसूर कि दाल ही ले सकतें हैं चनें या उडद कि दाल नहीं तथा सब्जियों में जो इच्छा करें वही ले सकते हैं गाजर,मूली,ककड़ी,पालक,पतागोभी,पके टमाटर और हरी मिर्च लेकर सलाद बना लें . सलाद पर मनचाही मात्रा में कालीमिर्च,सैंधा नमक,जीरा बुरककर और निम्बू निचोड़ कर खाएं बस गेहूं कि बनी रोटी छोडकर दाल,सब्जी,सलाद और एक गिलास छाछ का भोजन करते हुए घूंट घूंट करके पीते हुए पेट भरना चाहिए . इसमें मात्रा ज्यादा भी हो जाए तो चिंता कि कोई बात नहीं . इस प्रकार ६-७ दिन तक खाते रहें . इसके बाद गेहूं कि बनी रोटी कि जगह चना और जौ के बने आटे कि रोटी खाना शुरू करें फिर ५ किलो देशी चना और एक किलो जौ को मिलकर साफ़ करके पिसवा लें ! ६-७ दिन तक इस आटे से बनी रोटी आधी मात्रा में और आधी मात्रा में दाल,सब्जी,सलाद और छाछ लेना शुरू करें .एक महीने बाद गेहूं कि रोटी खाना शुरू कर सकते हैं लेकिन शुरुआत एक रोटी से करते हुए धीरे धीरे बढाते जाएँ . भादों के महीने में छाछ का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए इस महीनें में छाछ का प्रयोग नां करें …
* एरण्ड की जड़ का काढ़ा बनाकर उसको छानकर एक एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ दिन में तीन बार नियमित सेवन करने से मोटापा दूर होता है ..
* चित्रक कि जड़ का चूर्ण एक ग्राम की मात्रा में शहद के साथ सुबह शाम नियमित रूप से सेवन करने और खानपान का परहेज करनें से भी मोटापा दूर किया जा सकता है .
* बिना बुझा चूना 15 ग्राम पीसकर 250 ग्राम देशी घी में मिलाकर कपड़े में छानकर सुबह-शाम 6-6 ग्राम की मात्रा में चाटने से मोटापा कम होता है।
* सहजन के पेड़ के पत्ते का रस 3 चम्मच की मात्रा में प्रतिदिन सेवन करने से त्वचा का ढीलापन दूर होता है और चर्बी की अधिकता कम होती है।
* अर्जुन के 2 ग्राम चूर्ण को अग्निमथ के काढ़े में मिलाकर पीने से मोटापा दूर होता है।
* भृंगराज के पेड़ के ताजे पत्ते का रस 5 ग्राम की मात्रा में सुबह पानी के साथ प्रयोग करने से मोटापा कम होता है।
* 120 से 240 ग्राम शहद 100 से 200 मिलीलीटर गुनगुना पानी के साथ दिन में 3 बार लेने से शरीर का थुलथुलापन दूर होता है।
* विडंग के बीज का चूर्ण 1 से 3 ग्राम शहद के साथ दिन में 2 बार सेवन करने से मोटापा में लाभ मिलता है।
वायविंडग, सोंठ, जवाक्षार, कांतिसार, जौ और आंवले का चूर्ण शहद में मिलाकर सेवन करने से मोटापा में दूर होता है।
* तुलसी के कोमल और ताजे पत्ते को पीसकर दही के साथ बच्चे को सेवन कराने से अधिक चर्बी बनना कम होता है। तुलसी के पत्तों के 10 ग्राम रस को 100 ग्राम पानी में मिलाकर पीने से शरीर का ढीलापन व अधिक चर्बी नष्ट होती है।तथा तुलसी के पत्तों का रस 10 बूंद और शहद 2 चम्मच को 1 गिलास पानी में मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करने से मोटापा कम होता है।
* रात को सोने से पहले त्रिफला का चूर्ण 15 ग्राम की मात्रा में हल्के गर्म पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी को छानकर शहद मिलाकर कुछ दिनों तक सेवन करें। इससे मोटापा जल्दी दूर होता है। त्रिफला, त्रिकुटा, चित्रक, नागरमोथा और वायविंडग को मिलाकर काढ़ा में गुगुल को डालकर सेवन करें। त्रिफले का चूर्ण शहद के साथ 10 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार (सुबह और शाम) पीने से लाभ होता है।
* हरड़ 500 ग्राम, 500 ग्राम सेंधानमक व 250 ग्राम कालानमक को पीसकर इसमें 20 ग्राम ग्वारपाठे का रस मिलाकर अच्छी तरह मिलाकर सूखा लें। यह 3 ग्राम की मात्रा में रात को गर्म पानी के साथ प्रतिदिन सेवन करने से मोटापे के रोग में लाभ मिलता है।
* सोंठ, जवाखार, कांतिसार, जौ और आंवला बराबर मात्रा में लेकर पीसकर छान लें और इसमें शहद मिलाकर पीएं। इससे मोटापे की बीमारी समाप्त हो जाती है।
* सोंठ, 

सोमवार, 20 जून 2016

कर ले तू प्राणायाम,,,,

कर ले तू प्राणायाम, सब रोग दूर हो जाएगा
रोना नहीं होगा, जीवन खुशियों से भर जाएगा

जीवन तुम्हारा दुर्भर है आज, कल तू ही इतराएगा
आज तुझे विश्वास नहीं, कल दुनिया को बतलाएगा
करले तू प्राणायाम……………..

पांच मिनट भास्त्रिका करले, रक्त शुद्ध हो जायेगा
सर्दी जुकाम एलर्जी दूर, मन स्थिर हो जायेगा

पन्द्रह मिनट कपालभाती कर, मुखमंडल तेज हो जायेगा
गैस कब्ज, मधुमेह सहित, मोटापा दूर हो जाएगा
कर ले तू प्राणायाम ………………

पांच बार बाह्य प्राणायाम कर, चंचलता दूर हो जायेगा
उदर रोग सब दूर होकर , जठराग्नि प्रदीप्त हो जायेगा

दस मिनट अनुलोम-विलोम कर, सिरदर्द ठीक हो जायेगा
नकारात्मक चिन्तन से दूर, आनंद, उत्साह बढ़ जायेगा
कर ले तू प्राणायाम……………….

ग्यारह बार भ्रामरी कर , सब तनाव दूर हो जायेगा
रक्तचाप हृदय रोग सहित, उत्तेजना मिट जाएगा

इक्कीस बार ओंकार जनकर, अनिद्रा रोग ठीक हो जायेगा
बुरे स्वप्नों से छुटकारा पाकर, ध्यान तेरा लग जायेगा
कर ले तू प्राणायाम……………….

तीन बार नाड़ी शोधन कर, रक्त संचार ठीक हो जायेगा
बहरापन, लकवारोग मिटे, ऑक्सीजन बढ़ जायेगा

पांच बार उज्जायी कर, गला मधुर हो जायेगा
सर्दी जुकाम सहित, हकलाना, ठीक हो जायेगा
कर ले तू प्राणायाम…………….

ग्यारह बार शीतकारी कर , पायरिया दूर हो जाएगा
दंत रोग दूर होकर, शीतल शरीर हो जायेगा

ग्यारह बार शीतली कर, भूख प्यास मिट जायेगा
मुंह गले के रोग सहित, पित्त रोग मिट जायेगा
कर ले तू प्राणायाम……………….

तीन बार सिंहासन कर ले, दर्द गले का ठीक हो जायेगा
अंत में हृस्यासन कर ले, हंसते जीवन बीत जायेगा

कर ले तू प्राणायाम, सब रोग दूर हो जाएगा
रोना नही होगा, जीवन खुशियों से भर जाएगा

"अंतर्राष्ट्रिय योग-दिवस" 21 जून की
अनंत अशेष हार्दिक शुभकामनाऐं.......

Yoga Aasan Se Aasan Jiwan

Really nice


Bol ke padhna,
sukun milega...

जो चाहा कभी पाया नहीं,
जो पाया कभी सोचा नहीं,
जो सोचा कभी मिला नहीं,
जो मिला रास आया नहीं,
जो खोया वो याद आता है
पर
जो पाया संभाला जाता नहीं ,
क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी
जिसको कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में कभी समझौता करना पड़े तो कोई बड़ी बात
नहीं है,
क्योंकि,
झुकता वही है जिसमें जान होती है,
अकड़ तो मुरदे की पहचान होती है।

ज़िन्दगी जीने के दो तरीके होते है!
पहला: जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो.!
दूसरा: जो हासिल है उसे पसंद करना सीख लो.!

जिंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष कोई
महान नहीं होता.!

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है;
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है; पर जो हर हाल में
खुश रहते हैं; जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से हर गम चुराओ; बहुत कुछ बोलो पर
कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का बस जीते चले जाओ।


"गुजरी हुई जिंदगी को
                   कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
               उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,

तु कल की फिकर मे
           अपनी आज की हसी बर्बाद न कर...

 हंस मरते हुये भी गाता है
और
      मोर नाचते हुये भी रोता है....

  ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
              निंद नही आती
  और
       खुशी वाली रात
                     .कौन सोता है...
🌾🌾🌾
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता;
जो टूट जाये वो संकल्प नहीं होता;
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना;
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता।
🌿
🌾🌾🌾
जिंदगी में दो चीज़ें हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :
"सांस और साथ"
सांस टूटने से तो इंसान 1 ही बार मरता है;
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है।
🌿
🌾🌾🌾
जीवन का सबसे बड़ा अपराध - किसी की आँख में आंसू आपकी वजह से होना।
और
जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि - किसी की आँख में आंसू आपके लिए होना।
🌿
🌾🌾🌾
जिंदगी जीना आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
🌿
🌾🌾🌾
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ - ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है;
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
🌿
🌾🌾🌾
मनुष्य सुबह से शाम तक काम करके उतना नहीं थकता;
जितना क्रोध और चिंता से एक क्षण में थक जाता है।
🌿
🌾🌾🌾
दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है।
जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए हररात नहीं देता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।
🌿
🌾🌾🌾
मांगो तो अपने रब से मांगो;
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत;
लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना;
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।
🌿
🌾🌾🌾
कभी भी 'कामयाबी' को दिमाग और 'नकामी' को दिल में जगह नहीं देनी चाहिए।
क्योंकि, कामयाबी दिमाग में घमंड और नकामी दिल में मायूसी पैदा करती है।
🌿
🌾🌾🌾
कौन देता है उम्र भर का सहारा। लोग तो जनाज़े में भी कंधे बदलते रहते हैं।
🌿
🌾🌾🌾
कोई व्यक्ति कितना ही महान क्यों न हो, आंखे मूंदकर उसके पीछे न चलिए।
यदि ईश्वर की ऐसी ही मंशा होती तो वह हर प्राणी को आंख, नाक, कान, मुंह, मस्तिष्क आदि क्यों देता?
🌿
🙏 अच्छा लगा तो share जरुर करे
सिर्फ १ मिनट लगेगा.
💦
Nice Lines.
🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦
पानी से तस्वीर कहा बनती है,
ख्वाबों से तकदीर कहा बनती है,
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ,
ये जिंदगी फिर वापस कहा मिलती है
कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता "मोती"और हर दोस्त "कोहिनूर" होता है।
🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦🌀💦
*_Happy World Family Day_*

         *परिवार से बड़ा कोई*
            *धन नहीं!*

            *पिता से बड़ा कोई*
            *सलाहकार नहीं!*

            *माँ की छाव से बड़ी*
             *कोई दुनिया नहीं!*

            *भाई से अच्छा कोई*
            *भागीदार नहीं!*

            *बहन से बड़ा कोई*
            *शुभचिंतक नहीं!*

            *पत्नी से बड़ा कोई*
            *दोस्त नहीं*

                    *इसलिए*
            *परिवार के बिना*
            *जीवन नहीं*!!
           👏👏👏👏👏 ऍ

❗ बहाने Vs सफलता ❗ ~
****************
1- मुझे उचित शिक्षा लेने का
अवसर नही मिला...
उचित शिक्षा का अवसर
फोर्ड मोटर्स के मालिक
हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
**********************
2- मै इतनी बार हार चूका ,
अब हिम्मत नही...
अब्राहम लिंकन 15 बार
चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
**********************
3- मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी
गरीब घर से थे ।
*********************
4- बचपन से ही अस्वस्थ था...
आँस्कर विजेता अभिनेत्री
मरली मेटलिन भी बचपन से
बहरी व अस्वस्थ थी ।
**********************
5 - मैने साइकिल पर घूमकर
आधी ज़िंदगी गुजारी है...
निरमा के करसन भाई पटेल ने भी
साइकिल पर निरमा बेचकर
आधी ज़िंदगी गुजारी ।
**********************
6- एक दुर्घटना मे
अपाहिज होने के बाद
मेरी हिम्मत चली गयी...
प्रख्यात नृत्यांगना
सुधा चन्द्रन के पैर नकली है ।
**************************
7- मुझे बचपन से मंद बुद्धि
कहा जाता है...
थामस अल्वा एडीसन को भी
बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
************************
8- बचपन मे ही मेरे पिता का
देहाँत हो गया था...
प्रख्यात संगीतकार
ए.आर.रहमान के पिता का भी
देहांत बचपन मे हो गया था।
***********************
9- मुझे बचपन से परिवार की
जिम्मेदारी उठानी पङी...
लता मंगेशकर को भी
बचपन से परिवार की जिम्मेदारी
उठानी पङी थी।
*********************
10- मेरी लंबाई बहुत कम है...
सचिन तेंदुलकर की भी
लंबाई कम है।
*********************
11- मै एक छोटी सी
नौकरी करता हूँ ,
इससे क्या होगा...
धीरु अंबानी भी
छोटी नौकरी करते थे।
**********************
12- मेरी कम्पनी एक बार
दिवालिया हो चुकी है ,
अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...
दुनिया की सबसे बङी
शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी
दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
*********************
13- मेरा दो बार नर्वस
ब्रेकडाउन हो चुका है ,
अब क्या कर पाउँगा...
डिज्नीलैंड बनाने के पहले
वाल्ट डिज्नी का तीन बार
नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
**************************
14- मेरी उम्र बहुत ज्यादा है...
विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन
के मालिक ने 60 साल की उम्र मे
पहला रेस्तरा खोला था।
*********************
15- मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है
पर लोग अस्वीकार कर देते है...
जेराँक्स फोटो कापी मशीन के
आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने
अस्वीकार किया था पर आज
परिणाम सामने है ।
*************************
16- मेरे पास धन नही...
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन
नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था
उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।
*************************
17- मुझे ढेरो बीमारियां है..
वर्जिन एयरलाइंस के प्रमुख भी
अनेको बीमारियो मे थे |
राष्ट्रपति रुजवेल्ट के दोनो पैर
काम नही करते थे।
*************************
आज आप जहाँ भी है
या कल जहाँ भी होगे
इसके लिए आप किसी और को
जिम्मेदार नही ठहरा सकते ,
इसलिए आज चुनाव करिये -
सफलता और सपने चाहिए
या खोखले बहाने ....

रविवार, 19 जून 2016

श्री राम चंद्र कृपालु भजमन
हरण भाव भय दारुणम्।
नवकंज लोचन कंज मुखकर, कंज
पद कन्जारुणम्।।
कंदर्प अगणित अमित छवी
नव नील नीरज सुन्दरम्।
पट्पीत मानहु तडित रूचि
शुचि नौमी जनक सुतावरम्।।
भजु दीन बंधु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकंदनम्।
रघुनंद आनंद कंद कौशल चंद
दशरथ नन्दनम्।।
सिर मुकुट कुण्डल तिलक चारु
उदारू अंग विभूषणं।
आजानु भुज शर चाप धर
संग्राम जित खर-धूषणं।।
इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनम्।
मम ह्रदय कुंज निवास कुरु
कामादी खल दल गंजनम्।।
छंद :
मनु जाहिं राचेऊ मिलिहि
सो बरु सहज सुंदर सावरों।
करुना निधान सुजान सिलू
सनेहू जानत रावरो।।
एही भांती गौरी असीस
सुनी सिय सहित हिय
हरषी अली।
तुलसी भवानी पूजि पूनी
पूनी मुदित मन मंदिर चली।।
।।सोरठा।।
जानि गौरी अनुकूल सिय
हिय हरषु न जाइ कहि।
मंजुल मंगल मूल वाम अंग फरकन
लगे।।
Test your self..

Mujhe koi kyu pasand karega????

Aur jo answer 4 se zyada bar aye samjho ke usi wajah se apko pasand kiya jata hai.

😋1.Bolne ka style
😀2.Eyes ki wajah se
😉 3.Dressing sense
😀 4.Face
😊 5.Personality
😗 6.Awaz
😄 7.hate
😜 8.Khubsurti
😙 9.Nature
😌 10.Smile
☺ 11.Nakhre
😜 12.Sweetnes
*Some Positive Thoughts*.

*Must Read*
✍ *सुनने* की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍ *मुस्कराने* की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालों की कमी नहीं हैं

✍ *ऊपर उठने* की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालों की कमी नहीं है।

✍ *प्रोत्साहित* करने की आदत डालो क्योंकि हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है!!

✍ *सच्चा व्यक्ति* ना तो नास्तिक होता है ना ही आस्तिक होता है ।
सच्चा व्यक्ति हर समय वास्तविक होता है......

✍ *छोटी छोटी बातें दिल* में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं"

✍ *कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है

✍ *"निंदा"* उसी की होती है जो"जिंदा" हैँ मरने के बाद तो सिर्फ "तारीफ" होती है।

*Be Positive..*👍
प्रेरणादायिक सुविचार जो जिंदगी बदल दे.*
*Quote 1 .* जब लोग आपको *Copy* करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में *Success* हो रहे हों.
*Quoted 2 .* कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे.
*Quote 3 .* जिस व्यक्ति का लालच खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म.
*Quote 4 .* यदि *“Plan A”* काम नही कर रहा, तो कोई बात नही *25* और *Letters* बचे हैं उन पर *Try* करों.
*Quote 5 .* जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
*Quote 6 .* भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं.
*Quote 7 .* अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं.
*Quote 8 .* कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता.
*Quote 9 .* महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
*Quote 10 .* जिस चीज में आपका *Interest* हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के *1* ही क्यों न बजे हो.
*Quote 11 .* अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये.
*Quote 12 .* सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते.
*Quote 13 .* जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं.
*Quote 14 .* जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी.
*Quote 15 .* यदि लोग आपके लक्ष्य पर *हंस* नहीं रहे हैं तो समझो *आपका लक्ष्य बहुत छोटा हैं.*
*Quote 16 .* विफलता के बारे में चिंता मत करो, आपको बस एक बार ही सही होना हैं.
*Quote 17 .* सबकुछ कुछ नहीं से शुरू हुआ था.
*Quote 18 .* हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का *छिप* जाता हैं तो किसी का *छप* जाता हैं.
*Quote 19 .* दूसरों को सुनाने के लिऐ अपनी आवाज ऊँची मत करिऐ, बल्कि अपना व्यक्तित्व इतना ऊँचा बनाऐं कि आपको सुनने की लोग मिन्नत करें.
*Quote 20 .* अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
*Quote 21 .* पहचान से मिला काम थोडे बहुत समय के लिए रहता हैं लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर रहती हैं.
*Quote 22 .* जिंदगी अगर अपने हिसाब से जीनी हैं तो कभी किसी के *फैन* मत बनो.
*Quote 23 .* जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नही जब गलती दूसरो की हो तो हमसे बडा कोई जज नही.
*Quote 24 .* आपका खुश रहना ही आपका बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बडी सजा हैं.
*Quote 25 .* कोशिश करना न छोड़े, गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल सकती हैं.
*Quote 26 .* इंतजार करना बंद करो, क्योकिं सही समय कभी नही आता.
*Quote 27 .* जिस दिन आपके *Sign ‪#‎Autograph‬* में बदल जाएंगे, उस दिन आप *बड़े आदमी बन जाओगें.*
*Quote 28 .* काम इतनी शांति से करो कि सफलता शोर मचा दे.
*Quote 29 .* तब तक पैसे कमाओ जब तक तुम्हारा बैंक बैलेंस तुम्हारे फोन नंबर की तरह न दिखने लगें.
*Quote 30 .* *अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता हैं. ये हैं मुस्कान की ताकत.*
रोज का खाना बनाने वाली माँ हमें याद रहती
है,
लेकिन जीवन भर के खाने की
व्यवस्था करने वाला हम भूल जाते हैं ।
.
माँ रोती है, बाप नहीं रो सकता, खुद का पिता मर जाये फ़िर
भी नहीं रो सकता,
क्योंकि छोटे भाईयों को
संभालना है,
.
माँ की मृत्यु हो जाये भी वह
नहीं रोता क्योंकि बहनों को सहारा देना होता है,
.
पत्नी हमेशा के लिये साथ छोड जाये फ़िर भी
नहीं रो सकता,
.
क्योंकि बच्चों को सांत्वना
देनी होती है ।

देवकी-यशोदा की तारीफ़ करना
चाहिये,
लेकिन बाढ में सिर पर टोकरा उठाये वासुदेव को
नहीं भूलना चाहिये...
.
राम भले ही
कौशल्या का पुत्र हो लेकिन उनके वियोग में तड़प कर जान देने वाले
दशरथ ही थे ।
.
पिता की एडी़ घिसी हुई
चप्पल देखकर उनका प्रेम समझ मे आता है,
उनकी
छेदों वाली बनियान देखकर हमें महसूस होता है कि
हमारे हिस्से के भाग्य के छेद उन्होंने ले लिये हैं...
.
लड़की को गाऊन ला देंगे,
बेटे को ट्रैक सूट ला देंगे,
लेकिन खुद पुरानी पैंट पहनते रहेंगे ।
.
बेटा कटिंग पर
पचास रुपये खर्च कर डालता है और बेटी
ब्यूटी पार्लर में,
लेकिन दाढी़
की क्रीम खत्म होने पर एकाध बार
नहाने के साबुन से ही दाढी बनाने वाला पिता
बहुतों ने देखा होगा...
.
बाप बीमार नहीं पडता,
बीमार
हो भी जाये तो तुरन्त अस्पताल नहीं जाते,
डॉक्टर ने एकाध महीने का आराम बता दिया तो
उसके माथे की सिलवटें गहरी हो
जाती हैं,
.
क्योंकि लड़की की
शादी करनी है,
.
बेटे की शिक्षा
अभी अधूरी है...
आय ना होने के बावजूद बेटे-बेटी को मेडिकल / इंजीनियरिंग
में प्रवेश करवाता है..
.
कैसे भी "ऎड्जस्ट" करके बेटे
को हर महीने पैसे भिजवाता है.. (वही
बेटा पैसा आने पर दोस्तों को पार्टी देता है) ।
.
किसी भी परीक्षा के परिणाम
आने पर माँ हमें प्रिय लगती है, क्योंकि वह
तारीफ़ करती है,
पुचकारती है,
हमारा गुणगान करती है,
.
लेकिन चुपचाप जाकर
मिठाई का पैकेट लाने वाला पिता अक्सर बैकग्राऊँड में चला जाता है...
.
पहली-पहली बार माँ बनने पर
स्त्री की खूब मिजाजपुर्सी
होती है,
.
खातिरदारी की जाती है (स्वाभाविक भी है..आखिर उसने कष्ट उठाये हैं),
.
लेकिन अस्पताल के बरामदे में बेचैनी
से घूमने वाला,
.
ब्लड ग्रुप की मैचिंग के लिये अस्वस्थ,
.
दवाईयों के लिये भागदौड करने वाले बेचारे बाप को सभी
नजरअंदाज कर देते हैं... ठोकर लगे या हल्का सा जलने पर
"ओ..माँ" शब्द ही बाहर निकलता है,
.
लेकिन बिलकुल
पास से एक ट्रक गुजर जाये तो "बाप..रे" ही मुँह से
निकलता है ।
.
दुनियाँ के हर पिताजी को समर्पित
.
🌹Happy Father's Day 🌹
दुनिया में पहली बार शराब बनाने की भट्ठी

एक बरगद के पेड़ के नीचे लगी थी |

पेड़ पर एक कोयल और एक तोता रहते थे |

पेड़ के नीचे एक शेर और एक सूअर अक्सर
आराम करने आते थे |
.
पहले ही दिन शराब बनाते समय भट्ठी से आग
लग गयी |
.
आग में कोयल, तोता, शेर और सूअर जल कर
मर गए और चारों की आत्मा सदा के लिए दारू
में प्रवेश कर गयी |
.
अब नतीजा ये हुआ कि -------
.
दो पैग के बाद
कोयल की आत्मा का असर और मीठे बोल चालू |
.
तीसरे पैग के बाद
तोते की तरह एक ही बात की रटन और टें टें टें |
चौथे पैग के बाद
शेर की आत्मा का असर और फिर मुहल्ले का दादा बन गए |
.
और 6-7 पैग के बाद
सूअर की आत्मा जग जाती है और फिर तो आप
जानते ही होंगे कि कैसे नाली से उठा कर लाना
पड़ता है..

||🎭||
कमाल है..

आज "फादर्स- डे" है..

और

आज "सन - डे" भी है...


||🎭||

शनिवार, 18 जून 2016

Principal- आपको सारी चीजे school से ही लेनी पडेगी जैसे
*Books, notebooks, uniform, shoes, socks, belt, school bag, schoolbus service*. . . सब

Parents -और शिक्षा?

Principal - अरे हा! उसके लिये आप बाहर tution लगा ले!!!

शुक्रवार, 17 जून 2016

💐कैसे करें निगेटिव थॉट्स को पॉजिटिव में कन्वर्ट ?💐
☆"हम जो सोचते हैं, वो बन जाते हैं"☆
💞Law Of Attraction (LOA) अर्थात् आकर्षित करने का नियम कहता है कि हम जो भी सोचते हैं उसे अपने जीवन में आकर्षित करते हैं, फिर चाहे वो चीज अच्छी हो या बुरी।

उदाहरण के लिए: --- अगर कोई सोचता है कि वो हमेशा परेशान रहता है, बीमार रहता है और उसके पास पैसों कि कमी रहती है तो असल जिंदगी में भी ब्रह्माण्ड घटनाओं को कुछ ऐसे सेट करता है कि उसे अपने जिंदगी में परेशानी, बीमारी और तंगी का सामना करना पड़ता है।
वहीँ दूसरी तरफ अगर वो सोचता है कि वो खुशहाल है, सेहतमंद है और उसके पास खूब पैसे हैं तो LOA कि वजह से असल जिंदगी में भी उसे खुशहाली, अच्छी सेहत और समृद्धि देखने को मिलती है।

🍁“वास्तव में हम जो सोचते हैं, वो बन जाते हैं”

🍁“हम वो हैं जो हमें हमारी सोच ने बनाया है, इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं. शब्द गौण हैं. विचार रहते हैं, वे दूर तक यात्रा करते हैं”

जो लोग LOA मानते हैं वे समझते हैं कि positive सोचना कितना ज़रूरी है…वे जानते हैं कि हर एक negative thought हमारी life को positivity से दूर ले जाती है और हर एक positive thought life में खुशियां लाती है।

👼👼और किसी ने कहा भी है, ”अगर इंसान जानता कि उसकी सोच कितनी पावरफुल है तो वो कभी निगेटिव नहीं सोचता !”

पर क्या हमेशा positive सोचना संभव है ?

यहीं पर काम आते हैं हमारे but लेकिन, किन्तु, परन्तु...

दोस्तों, वैसे तो ये शब्द ज्यादातर negative context में use होते हैं ..

  :-- आप लोगों को कहते सुन सकते हैं :
--- मैं सफल हो जाता लेकिन...
--- सब सही चल रहा था किन्तु...etc

पर हम इन शब्दों का प्रयोग negative sentences के अंत में करके उन्हें ➡ positive में convert कर सकते हैं।

🔑🔑कुछ examples से समझते हैं :---

जैसे ही आपके मन में विचार आये, “दुनिया बहुत बुरी है ” तो आप इतना कह कर या सोच कर रुके नहीं,
तुरंत realize करें कि आपने एक negative sentence बोला है इसलिए तुरंत alert हो जाएं ..
और sentence को कुछ ऐसे पूरा करें----
”दुनिया बहुत बुरी है, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं, बहुत से अच्छे लोग समाज में अच्छाई का बीज बो रहे हैं और सब ठीक हो रहा है “

🔑🔑कुछ और examples देखते हैं :--
👉मैं पढ़ने में कमजोर हूँ,
लेकिन अब मैंने मेहनत शुरू कर दी है और जल्द ही मैं पढ़ाई में भी अच्छा हो जाऊँगा।

👉मेरा boss बहुत #%$% है,
पर धीरे -धीरे वो बदल रहे हैं और उनको ज्ञान भी बहुत है, मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है उनसे।

👉मेरे पास पैसे नहीं हैं,
लेकिन मुझे पता है मेरे पास बहुत पैसा आने वाला है, इतना कि न मैं सिर्फ अपने बल्कि अपने अपनों के भी सपने पूरे कर सकूँ।

👉मेरे साथ हमेशा बुरा होता है,
लेकिन मैं देख रहा हूँ कि पिछले कुछ दिनों से सब अच्छा अच्छा ही हो रहा है, और आगे भी होगा।

👉मेरे बच्चे की शादी नहीं हो रही,
परंतु अब मौसम शादीयों का है, भाग्य ने उसके लिए बहुत ही बेहतरीन रिश्ता सोच रखा होगा, जो जल्द ही तय होगा।

🌞🌟प्यारें दोस्तों,
यहाँ सबसे महत्वपूर्ण बात है ये realize करना कि कब आपके मन में एक Negative thought आई है और तुरंत alert हो कर ...
इसे “लेकिन” लगा कर positive में convert कर देना

और ये आपको सिर्फ तब नहीं करना जब आप किसी के सामने बात कर रहे हो।

सबसे अधिक तो आपको ये अकेले रहते हुए अपने साथ करना है, आपको अपनी सोच पर ध्यान देना है, aware रहना है कि आपकी thoughts positive हैं या negative ??

और जैसे ही negative thought आये आपको तुरंत उसे positive में mould कर देना है।

और एक चीज आप इस बात की चिंता ना करें की आपने ‘लेकिन‘ के बाद जो लाइन जोड़ी है वो सही है या गलत,

आपको तो बस एक सकारात्मक वाक्य जोड़ना है, और आपका subconscious mind उसे ही सही मानेगा और ब्रह्माण्ड आपके जीवन में वैसे ही अनुभव प्रस्तुत करेगा !

👑ये तो आसान लग रहा है !!
हो सकता है ये आपको बड़ा simple लगे, कुछ लोगों के लिए वाकई में हो भी, पर maximum लोगों के लिए thoughts को control करना और उनके प्रति aware रहना चैलेंजिंग होता है।

इसलिए अगर आप इस तरीके को practice करते वक़्त कई बार negative thoughts को miss भी कर जाते हैं तो no need to worry…

जैसे तमाम चीजों को practice से सही किया जा सकता है वैसे ही thoughts को भी practice से positivity me Mould िकया जा सकता है। ...
😇💐💐💐💐💐💐💐💐😇
*☘17 points that you must always keep in your mind☘*
*👉1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।*
*👉2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।*
*👉3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते है कि हम सोचते है कि वो भी क्या वक्त था।*
*👉4) एक मिनट मे जिन्दगी नही बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है।*
*👉5) आप जीवन मे कितने भी ऊॅचे क्यो न उठ जाए पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए।*
*👉6) वाणी मे भी अजीब शक्ति होती है कङवा बोलने वाले का शहद भी नही बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है।*
*👉7) जीवन मे सबसे बङी खुशी उस काम को करने मे है जिसे लोग कहते है कि तुम नही कर सकते हो।*
*👉8) इसांन एक दुकान है और जुबान उसका ताला।* *ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि*
*दुकान सोने की है या कोयले की।*
*👉9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी मे कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करे।*
*👉10) दुनिया विरोध करे तुम ङरो मत क्योकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है।*
*👉11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।*
*👉12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह एक से मांगो हजारो से मिलती है सहयोग हजारो से मांगो एक से मिलता है।*
*👉13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकङे हो धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मै एक कागज का टुकङा हूॅ लेकिन मैने आज तक जिन्दगी मे कूङेदान का मुहॅ नही देखा।*
*👉14) आंधियो ने लाख बढाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी!*
*👉15) जब एक रोटी के चार टुकङे हो और खाने वाले पांच हो तब मुझे भूख नही है ऐसा कहने वाला कौन है सिर्फ "माँ"*
*👉16) जब लोग आपकी नकल करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन मे सफल हो रहे है।*
*👉17) मत फेंक पत्थर पानी मे उसे भी कोई पीता है। मत रहो यू उदास जिन्दगी मे तुम्हे देखकर भी कोई जीता है।
परस्पर विरुद्ध आहार
🍞🍒🍑🍉🍊🍋🍍🍇
1 दूध और कटहल का कभी भी एक साथ सेवन नहीं करना चाहिये ।

2. दूध और कुलत्थी भी कभी एक साथ नहीं लेना चाहिए।

3. नमक और दूध (सेंधा नमक छोड़कर) दूध और सभी प्रकार की खटाइयां, दूध और मूँगफली, दूध और मछली, एक साथ प्रयोग ना करें।

4. दही गर्म करके नहीं खाना चाहिये हानि पहुँचती है, कढ़ी बनाकर खा सकते हैं।

5. शहद और घी समान परिणाम में मिलाकर लेना विष के समान है।

6. जौ का आटा कोर्इ अन्न मिलाये बिना नहीं लेना चाहिए।

7. रात्रि के समय सत्तू का प्रयोग वर्जित है, बिना जल मिलाये सत्तू ना खायें।

8. तेज धूप में चलकर आने के बाद थोड़ा आराम करके ही पानी पियें, व्यायाम या शारीरिक परिश्रम के तुरन्त बाद पानी ना पियें या थोड़ी देर बाद पानी पियें और भोजन के प्रारम्भ में पानी पीना वर्जित है।

9. प्रात:काल भोजन के पश्चात तेज गति से चलना हानिकारक है।

10. शाम को खाने के बाद थोड़ी देर चलना आवश्यक है, खाना खाकर तुरन्त सो जाना हानिकारक है।

11. रात्रि में दही का सेवन निषेध है, भोजन के तुरन्त बाद जल का सेवन निषेध है। दिन में भोजन के बाद मठ्ठा और रात्रि में भोजन के बाद दूध लेना लाभदायक होता है। वात के रोगों में ब्लड एसिडिटी, कफ वृद्धि या संधिवात में दही ना खायें।

12. शौच क्रिया के बाद, भोजन से पहले, सर्दी-जुकाम होने पर, दांतों में पीव आने पर और पसीना आने की दशा में पान का सेवन नहीं करना चाहिए।

13. सिर पर अधिक गर्म पानी डालकर स्नान करने से नेत्रों की ज्योति कम होती है जरूरत पड़ने पर गुनगुने पानी से स्नान कर सकते हैं।

14. सोते समय सिर पर कपड़ा बांधकर सोना, पैरों में मोजे पहनकर सोना, अधिक चुस्त कपड़े पहनकर सोना हानिकारक है।

15. शहद कभी भी गर्म करके ना खायें, छोटी मधुमक्खी का शहद सर्वोत्तम होता है।

16. तेज ज्वर आने पर तेज हवा, दिन में अधिक देर तक सोना, अधिक परिश्रम, स्नान, क्रोध आदि से बचना चाहिये।

17. नींद लेने से पित्त घटता है, मालिश से वात कम होता है और उल्टी करने से कफ कम होता है एवं उपवास करने से ज्वर शांत होता है।
ब लड़ी मर्दानी वह तो....
भारत में अंग्रेजी सत्ता के आने के साथ ही गाँव-गाँव में उनके विरुद्ध विद्रोह होने लगा; पर व्यक्तिगत या बहुत छोटे स्तर पर होने के कारण इन संघर्षों को सफलता नहीं मिली। अंग्रेजों के विरुद्ध पहला संगठित संग्राम 1857 में हुआ। इसमें जिन वीरों ने अपने साहस से अंग्रेजी सेनानायकों के दाँत खट्टे किये, उनमें झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम प्रमुख है।
19 नवम्बर, 1835 को वाराणसी में जन्मी लक्ष्मीबाई का बचपन का नाम मनु था। प्यार से लोग उसे मणिकर्णिका तथा छबीली भी कहते थे। इनके पिता श्री मोरोपन्त ताँबे तथा माँ श्रीमती भागीरथी बाई थीं। गुड़ियों से खेलने की अवस्था से ही उसे घुड़सवारी, तीरन्दाजी, तलवार चलाना, युद्ध करना जैसे पुरुषोचित कामों में बहुत आनन्द आता था। नाना साहब पेशवा उसके बचपन के साथियों में थे।
उन दिनों बाल विवाह का प्रचलन था। अतः सात वर्ष की अवस्था में ही मनु का विवाह झाँसी के महाराजा गंगाधरराव से हो गया। विवाह के बाद वह लक्ष्मीबाई कहलायीं। उनका वैवाहिक जीवन सुखद नहीं रहा। जब वह 18 वर्ष की ही थीं, तब राजा का देहान्त हो गया। दुःख की बात यह भी थी कि वे तब तक निःसन्तान थे। युवावस्था के सुख देखने से पूर्व ही रानी विधवा हो गयीं।
उन दिनों अंग्रेज शासक ऐसी बिना वारिस की जागीरों तथा राज्यों को अपने कब्जे में कर लेते थे। इसी भय से राजा ने मृत्यु से पूर्व ब्रिटिश शासन तथा अपने राज्य के प्रमुख लोगों के सम्मुख दामोदर राव को दत्तक पुत्र स्वीकार कर लिया था; पर उनके परलोक सिधारते ही अंग्रेजों की लार टपकने लगी। उन्होंने दामोदर राव को मान्यता देने से मनाकर झाँसी राज्य को ब्रिटिश शासन में मिलाने की घोषणा कर दी। यह सुनते ही लक्ष्मीबाई सिंहनी के समान गरज उठी - मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी।
अंग्रेजों ने रानी के ही एक सरदार सदाशिव को आगे कर विद्रोह करा दिया। उसने झाँसी से 50 कि.मी दूर स्थित करोरा किले पर अधिकार कर लिया; पर रानी ने उसे परास्त कर दिया। इसी बीच ओरछा का दीवान नत्थे खाँ झाँसी पर चढ़ आया। उसके पास साठ हजार सेना थी; पर रानी ने अपने शौर्य व पराक्रम से उसे भी दिन में तारे दिखा दिये।
इधर देश में जगह-जगह सेना में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह शुरू हो गये। झाँसी में स्थित सेना में कार्यरत भारतीय सैनिकों ने भी चुन-चुनकर अंग्रेज अधिकारियों को मारना शुरू कर दिया। रानी ने अब राज्य की बागडोर पूरी तरह अपने हाथ में ले ली; पर अंग्रेज उधर नयी गोटियाँ बैठा रहे थे।
जनरल ह्यू रोज ने एक बड़ी सेना लेकर झाँसी पर हमला कर दिया। रानी दामोदर राव को पीठ पर बाँधकर 22 मार्च, 1858 को युद्धक्षेत्र में उतर गयी। आठ दिन तक युद्ध चलता रहा; पर अंग्रेज आगे नहीं बढ़ सके। नौवें दिन अपने बीस हजार सैनिकों के साथ तात्या टोपे रानी की सहायता को आ गये; पर अंग्रेजों ने भी नयी कुमुक मँगा ली। रानी पीछे हटकर कालपी जा पहुँची।
कालपी से वह ग्वालियर आयीं। वहाँ 17 जून, 1858 को ब्रिगेडियर स्मिथ के साथ हुए युद्ध में उन्होंने वीरगति पायी। रानी के विश्वासपात्र बाबा गंगादास ने उनका शव अपनी झोंपड़ी में रखकर आग लगा दी। रानी केवल 22 वर्ष और सात महीने ही जीवित रहीं। पर ‘‘खूब लड़ी मरदानी वह तो, झाँसी वाली रानी थी.....’’ गाकर उन्हें सदा याद किया जाता है।
.

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः | गुरुर्साक्षात परब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः || ध्यानमूलं गुरुर्मूर्ति पूजामूलं गुरोः पदम् | मंत्रमूलं गुरोर्वाक्यं मोक्षमूलं गुरोः कृपा || अखंडमंडलाकारं व्याप्तं येन चराचरम् | तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ||


" जीवन का अंतिम सच "
.
.
.
.
.
.
.

सपने मे अपनी मौत को करीब से देखा ..

कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा ..

खड़े थे लोग हाथ बांधे एक कतार में ..

कुछ थे परेशान कुछ उदास थे ..

पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे ..

दूर खड़ा देख रहा था मैं ये सारा मंजर ..

तभी किसी ने हाथ बढा कर मेरा हाथ थाम लिया ..

और जब देखा चेहरा उसका तो मैं बड़ा हैरान था ..

हाथ थामने वाला कोई और नही, मेरा भगवान था ..

चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था ..

जब देखा मैंने उस की तरफ जिज्ञासा भरी नज़रों से ..

तो हँस कर बोला वो ......
"तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था,
आज प्यारे उसका क़र्ज़ चुकाने आया हूँ ।"

रो दिया में अपनी बेवक़ूफ़ियो पर तब ये सोच कर ..

जिसको दो घडी जपा, वो बचाने आये है ..

और जिनमें हर घडी रमा रहा, वो शमशान पहुँचाने आये है ..

तभी खुली आँख मेरी बिस्तर पर विराजमान था ..

कितना था नादान मैं, हकीकत से अनजान था........

गुरुवार, 16 जून 2016

मैं ही कृष्ण मैं ही कंस हुँ।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭🎭
🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖🎖
.
.अवश्य पढैं ।
.
.दिल को छू लेने वाली कहानी है ।
.
.

एक चित्रकार था, जो अद्धभुत चित्र बनाता था।
लोग उसकी चित्रकारी की
काफी तारीफ़ करते थे।
एक दिन कृष्ण मंदिर के भक्तों ने उनसे कृष्ण और कंस का एक
चित्र बनाने की इच्छा प्रगट की।
चित्रकार इसके लिये तैयार हो गया आखिर भगवान् का काम था, पर
उसने कुछ शर्ते रखी।
उसने कहा मुझे योग्य पात्र चाहिए, अगर वे मिल जाए तो में
आसानी से चित्र बना दूंगा।
कृष्ण के चित्र लिए एक योग्य नटखट बालक और कंस के लिए
एक क्रूर भाव वाला व्यक्ति लाकर दे तब मैं चित्र बनाकर दूंगा।
कृष्ण मंदिर के भक्त एक बालक ले आये, बालक सुन्दर था।
चित्रकार ने उसे पसंद किया और उस बालक को सामने रख
बालकृष्ण का एक सुंदर चित्र बनाया।
अब बारी कंस की थी पर
क्रूर भाव वाले व्यक्ति को ढूंढना थोडा मुस्किल था।
जो व्यक्ति कृष्ण मंदिर वालो को पसंद आता वो चित्रकार को पसंद
नहीं आता उसे वो भाव मिल नहीं रहे
थे...
वक्त गुजरता गया।
आखिरकार थक-हार कर सालों बाद वो अब जेल में चित्रकार को ले
गए, जहा उम्रकेद काट रहे अपराधी थे।
उन अपराधीयों में से एक को चित्रकार ने पसंद किया
और उसे सामने रखकर उसने कंस का एक चित्र बनाया।
कृष्ण और कंस की वो तस्वीर आज
सालों के बाद पूर्ण हुई।
कृष्ण मंदिर के भक्त वो तस्वीरे देखकर मंत्रमुग्ध
हो गए।
उस अपराधी ने भी वह
तस्वीरे देखने की इच्छा व्यक्त
की।
उस अपराधी ने जब वो तस्वीरे
देखी तो वो फुट-फुटकर रोने लगा।
सभी ये देख अचंभित हो गए।
चित्रकार ने उससे इसका कारण बड़े प्यार से पूछा।
तब वह अपराधी बोला "शायद आपने मुझे पहचाना
नहीं, मैं वो ही बच्चा हुँ जिसे सालों
पहले आपने बालकृष्ण के चित्र के लिए पसंद किया था।
मेरे कुकर्मो से आज में कंस बन गया, इस तस्वीर में
मैं ही कृष्ण मैं ही कंस हुँ।

 हमारे कर्म ही हमे अच्छा और बुरा
इंसान बनाते है।🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩
निर्जला एकादशी :-साल की सभी चौबीस एकादशियों में से निर्जला एकादशी सबसे अधिक महत्वपूर्ण एकादशी है। बिना पानी के व्रत को निर्जला व्रत कहते हैं और निर्जला एकादशी का उपवास किसी भी प्रकार के भोजन और पानी के बिना किया जाता है। उपवास के कठोर नियमों के कारण सभी एकादशी व्रतों में निर्जला एकादशी व्रत सबसे कठिन होता है। निर्जला एकादशी व्रत को करते समय श्रद्धालु लोग भोजन ही नहीं बल्कि पानी भी ग्रहण नहीं करते हैं।लाभ - जो श्रद्धालु साल की सभी चौबीस एकादशियों का उपवास करने में सक्षम नहीं है उन्हें केवल निर्जला एकादशी उपवास करना चाहिए क्योंकि निर्जला एकादशी उपवास करने से दूसरी सभी एकादशियों का लाभ मिल जाता हैं।

बुधवार, 15 जून 2016


एक 16 के लड़के ने
अपनी मम्मी से कहा की "
मम्मी मुझे मेरे 18 सालवे के
जन्मदिन पर क्या गिफ्ट
दोगी ?
.
तो उस लड़के की मम्मी ने
उस से कहा की जब
तेरा 18
सालवा आएगा तो अलमारी के
ऊपर देख लेना उसमे
तेरा गिफ्ट
रहेगा अभी बता दूंगी तो
गिफ्ट
का मज़ा नहीं आएगा। .
कुछ दिन बाद
वो लड़का बीमार
हो गया उसके
मम्मी पापा उसको अस्पताल
लेकर गए
.
जाँच के बाद डॉक्टर ने
लड़के के माता पिता से
कहा की इसके दिल मै छेद
है ये अब २ महीने से
जयादा नही जी पायेगा
.
2 साल भर बाद लड़का ठीक
होकर घर गया।
तो उसे पता चला की उसकी
 माँ नही रही।
उसे ये पता चलते ही उसने
अलमारी खोली और उसने देखा की
अलमारी में एक गिफ्ट
पड़ा था। उसने जल्दी से
वो गिफ्ट खोला
उस गिफ्ट में एक
चिठ्ठी थी उस चिट्टी में
लिखा था की
.
" मेरे जिगर के टुकड़े अगर तू
ये चिठ्ठी पढ़ रहा है
तो तू बिलकुल ठीक
होगा तुजे याद है जब तू
बीमार हुआ था तब हम तुजे
अस्पताल लेकर गए थे
डॉक्टर ने कहा की तेरे
दिल में छेद है तो उस दिन
मै बहुत रोई और
फैसला किया की मेरा दिल
तुजे दूंगी याद है एक दिन
तूने कहा था की मम्मी मुझे
18 साल वे जन्मदिन पर
क्या दोगी तो बेटा मै तुजे
अपना दिल दे रही हु
उसको हमेशा संभाल कर
रखना। …… हैप्पी बर्थडे
बेटा '
.
.
सार : एक माँ इसलिए मर
गयी क्यों की उसका बेटा जी
सके। ....
दुनिया में माँ से बड़ा दिल
किसी का नही!
.
माँ के दिल जैसा दुनिया मेँ
कोई दिल नहीँ।
.
अगर ये कहानी आप को अच्छी
 लगी तो जरुर शेयर करे।
आज एक मेसेज माँ के नाम...

🌺🌺🌺Beautiful line for Mom...🌺🌺🌺


🌸🌺अजीज़ भी वो है,🌺🌸
🌺🌸नसीब भी वो है,🌸🌺
🌸दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,🌸
🌺उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि ख़ुदा भी वो है, तकदीर भी वो है ।......🌺
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸M=(Mom)
🌺U=(U Live)
🌸M=(Many)
🌺M=(More)
🌸Y=(Years)
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌺🌸माँ की लम्बी उम्र के लिए  7 लोगों को आगे भेजें। उम्मीद है आप जरुर भेजेंगे।.....,🌸🌺

मंगलवार, 14 जून 2016


👌 Nice line👌👌

"धीरे धीरे उम्र कट जाती हैं!
"जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है!

"कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है!
"और कभी यादों के सहारे जिंदगी कट जाती है!

"किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते!
"फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते!

"जी लो इन पलों को हंस के दोस्त!
"फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं  आते!! 💐🌻

झाँक रहे है इधर उधर सब। अपने अंदर झांकें कौन ? ढ़ूंढ़ रहे दुनियाँ में कमियां। अपने मन में ताके कौन ? सबके भीतर दर्द छुपा है। उसको अब ललकारे कौन ? दुनियाँ सुधरे सब चिल्लाते । खुद को आज सुधारे कौन? पर उपदेश कुशल बहुतेरे । खुद पर आज विचारे कौन? हम सुधरें तो जग सुधरेगा यह सीधी बात उतारे कौन?



💐💐CUTE LINES💐💐💐
तकदीर :
एक हसीन लडकी राजा के
दरबार में डांस कर
रही थी..
.
(राजा बहुत बदसुरत था)
.
लडकी ने राजा से एक
एक सवाल की इजाजत
मांगी...
.
राजा ने कहा, 'चलो पुछो.'
.
लडकी ने कहा,'जब
हुसन बंट रहा था
तब आप कहां
थे..??
.
राजा ने गुस्सा नही
किया बल्कि
मुस्कुराते हुवे कहा
'जब तुम हुस्न की लाइन्
में खडी हुस्न ले
रही थी,
.
तो में किस्मत की
लाइन में खडा किस्मत ले
रहा था....
.
और आज तुझ जेसी
हुस्न वालीयां मेरी
गुलाम की तरह
नाच रही है..
.
इसलीय शायर
खुब कहते है,
.
"हुस्न ना मांग
नसीब मांग ए दोस्त,
हुस्न वाले तो
अक्सर
नसीब वालों के गुलाम
हुआ करते है..
"जो भाग्य में है , वह
भाग कर आएगा,
जो नहीं है , वह
आकर भी भाग जाएगा...!"
यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के ,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है ,
गुब्बारों में डाल के ,
सच बिकता है , झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी ,
तीनों लोक में फेला है , फिर भी
बिकता है बोतल में पानी ,
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए ,
"भगवान" बन जाओगे....!!
👨 पति - पत्नी 👸🌹🌳 👸 एक युवती बगीचे में बहुत गुस्से में बैठी थी , पास ही एक बुजुर्ग 👴 बैठे थे उन्होने उस परेशान युवती से पूछा क्या हुआ बेटी ? क्यूं इतना परेशान हो ?🌹 युवती ने गुस्से में अपने पति की गल्तीयों के बारे में बताया🌹 बुजुर्ग ने मंद मंद मुस्कराते हुए युवती से पूछा बेटी क्या तुम बता सकती हो तुम्हारे घर का नौकर कौन है ?🌹 युवती ने हैरानी से पूछा क्या मतलब ?🌹 बुजुर्ग ने कहा :- तुम्हारे घर की सारी जरूरतों का ध्यान रख कर उनको पूरा कौन करता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग ने पूछा :- तुम्हारे खाने पीने की और पहनने ओढ़ने की जरूरतों को कौन पूरा करता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग :- तुम्हें और बच्चों को किसी बात की कमी ना हो और तुम सबका भविष्य सुरक्षित रहे इसके लिए हमेशा चिंतित कौन रहता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग ने फिर पूछा :- सुबह से शाम तक कुछ रुपयों के लिए बाहर वालों की और अपने अधिकारियों की खरी खोटी हमेशा कौन सुनता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग :- परेशानी ऒर गम में कॊन साथ देता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग :- तुम लोगोँ के अच्छे जीवन और रहन सहन के लिए दूरदराज जाकर, सारे सगे संबंधियों को यहां तक अपने माँ बाप को भी छोड़कर जंगलों में भी नौकरी करने को कौन तैयार होता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग :- घर के गैस बिजली पानी, मकान, मरम्मत एवं रखरखाव, सुख सुविधाओं, दवाईयों, किराना, मनोरंजन भविष्य के लिए बचत, बैंक, बीमा, अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, पास पड़ोस, ऑफिस और ऐसी ही ना जाने कितनी सारी जिम्मेदारियों को एक साथ लेकर कौन चलता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग :- बीमारी में तुम्हारा ध्यान ऒर सेवा कॊन करता है ?🌹 युवती :- मेरे पति🌹 बुजुर्ग बोले :- एक बात ऒर बताओ तुम्हारे पति इतना काम ऒर सबका ध्यान रखते है क्या कभी उसने तुमसे इस बात के पैसे लिए ?🌹 युवती :- कभी नहीं🌹 इस बात पर बुजुर्ग बोले कि पति की एक कमी तुम्हें नजर आ गई मगर उसकी इतनी सारी खुबियां तुम्हें कभी नजर नही आई ?🌹 आखिर पत्नी के लिए पति क्यों जरूरी है ?🌹 मानो न मानो जब तुम दुःखी हो तो वो तुम्हे कभी अकेला नहीं छोड़ेगा।🌹 वो अपने दुःख अपने ही मन में रखता है लेकिन तुम्हें नहीं बताता ताकि तुम दुखी ना हो।🌹 हर वक्त, हर दिन तुम्हे कुछ अच्छी बातें सिखाने की कोशिश करता रहता है ताकि वो कुछ समय शान्ति के साथ घर पर व्यतीत कर सके और दिन भर की परेशानियों को भूला सके।🌹 हर छोटी छोटी बात पर तुमसे झगड़ा तो कर सकता है, तुम्हें दो बातें बोल भी लेगा परंतु किसी और को तुम्हारे लिए कभी कुछ नहीं बोलने देगा।🌹 तुम्हें आर्थिक मजबूती देगा और तुम्हारा भविष्य भी सुरक्षित करेगा।🌹 कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी तुम्हें यही कहेगा- चिन्ता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।।🌹 माँ बाप के बाद तुम्हारा पूरा ध्यान रखना और तुम्हे हर प्रकार की सुविधा और सुरक्षा देने का काम करेगा।🌹 तुम्हें समय का पाबंद बनाएगा।🌹 तुम्हे चिंता ना हो इसलिए दिन भर परेशानियों में घिरे होने पर भी तुम्हारे 15 बार फ़ोन करने पर भी सुनेगा और हर समस्या का समाधान करेगा।🌹 चूंकि पति ईश्वर का दिया एक स्पेशल उपहार है, इसलिए उसकी उपयोगिता जानो और उसकी देखभाल करो।👸 ये मैसेज हर विवाहित स्त्री के 📱 मोबाइल मे होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पति के महत्व का अंदाजा हो।

सोमवार, 13 जून 2016

🏉🏉🏉🏉🏉🏉 एक बार पचास लोगों का ग्रुप। किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था। मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि स्पीकर अचानक ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने ऐसा ही किया। अब गुब्बारों को एक दुसरे कमरे में रख दिया गया। स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा। सारे पार्टिसिपेंट्स तेजी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने लगे। पर इस अफरा-तफरी में किसी को भी अपने नाम वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था… 👻 5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर बुला लिया गया। स्पीकर बोला , ” अरे! क्या हुआ , आप सभी खाली हाथ क्यों हैं ? क्या किसी को अपने नाम वाला गुब्बारा नहीं मिला ?” ” 😂😂 नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…”, एक पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला। 🏉“कोई बात नहीं , आप लोग एक बार फिर कमरे में जाइये , पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे अपने हाथ में ले और उस व्यक्ति को दे दे जिसका नाम उसपर लिखा हुआ है । “, स्पीकर ने निर्दश दिया। 🏉एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे में किसी तरह की अफरा- तफरी नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये। स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा , ☝☝” बिलकुल यही चीज हमारे जीवन में भी हो रही है। हर कोई अपने लिए ही जी रहा है , उसे इससे कोई मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है , वह तो बस पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है , पर बहुत ढूंढने के बाद भी उसे कुछ नहीं मिलता , 👉👉 हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में छिपी हुई है। 👌👉 जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे 👌👉तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी। ✌👌 👇 और यही मानव- जीवन का उद्देश्य भी है 👍👍 19 hrs · Friends More Like


🏉🏉🏉🏉🏉🏉
एक बार पचास लोगों का ग्रुप। किसी मीटिंग में हिस्सा ले रहा था।
मीटिंग शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट बीते थे कि स्पीकर अचानक
ही रुका और सभी पार्टिसिपेंट्स को गुब्बारे 🏉देते हुए बोला , ” आप
सभी को गुब्बारे पर इस मार्कर से अपना नाम लिखना है। ” सभी ने
ऐसा ही किया।
अब गुब्बारों को एक दुसरे कमरे में रख दिया गया।
स्पीकर ने अब सभी को एक साथ कमरे में जाकर पांच मिनट के अंदर
अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने के लिए कहा।
सारे पार्टिसिपेंट्स
तेजी से रूम में घुसे और पागलों की तरह अपना नाम वाला गुब्बारा ढूंढने
लगे।
पर इस अफरा-तफरी में किसी को भी अपने नाम
वाला गुब्बारा नहीं मिल पा रहा था…
👻 5 पांच मिनट बाद सभी को बाहर
बुला लिया गया।
स्पीकर बोला , ” अरे! क्या हुआ , आप
सभी खाली हाथ क्यों हैं ? क्या किसी को अपने नाम
वाला गुब्बारा नहीं मिला ?” ”
😂😂 नहीं ! हमने बहुत ढूंढा पर
हमेशा किसी और के नाम का ही गुब्बारा हाथ आया…”, एक
पार्टिसिपेंट कुछ मायूस होते हुए बोला।
🏉“कोई बात नहीं , आप लोग एक
बार फिर कमरे में जाइये , पर इस बार जिसे जो भी गुब्बारा मिले उसे
अपने हाथ में ले और उस व्यक्ति को दे दे जिसका नाम उसपर
लिखा हुआ है । “, स्पीकर ने निर्दश दिया।
🏉एक बार फिर सभी पार्टिसिपेंट्स कमरे में गए, पर इस बार सब शांत थे , और कमरे
में किसी तरह की अफरा- तफरी नहीं मची हुई थी। सभी ने एक दुसरे
को उनके नाम के गुब्बारे दिए और तीन मिनट में ही बाहर निकले आये।
स्पीकर ने गम्भीर होते हुए कहा ,
☝☝” बिलकुल यही चीज हमारे जीवन में भी हो रही है।
हर कोई अपने लिए ही जी रहा है , उसे इससे कोई
मतलब नहीं कि वह किस तरह औरों की मदद कर सकता है , वह तो बस
पागलों की तरह अपनी ही खुशियां ढूंढ रहा है , पर बहुत ढूंढने के बाद
भी उसे कुछ नहीं मिलता ,
👉👉 हमारी ख़ुशी दूसरों की ख़ुशी में
छिपी हुई है।
👌👉 जब हम औरों को उनकी खुशियां देना सीख जायेंगे
👌👉तो अपने आप ही हमें हमारी खुशियां मिल जाएँगी।
✌👌 👇
और यही मानव-
जीवन का उद्देश्य भी है 👍👍

रविवार, 12 जून 2016

"दुआ" मिले बड़ो से.. "साथ" मिले अपनों से.. "खुशियाँ" मिले जग से.. "रहमत" मिले रब से.. "प्यार" मिले सब से.. यही दुआ है प्रभु से.. सब खुश रहे आप से और, आप खुश रहे सब से..


*Cholesterol* is finally officially removed from Naughty List The US government has finally accepted that *cholesterol* is not a _nutrient of concern_. doing a U-turn on their warnings to us to stay away from high-cholesterol foods since the 1970s to avoid heart disease and clogged arteries. This means eggs, butter, full-fat dairy products, nuts, coconut oil and meat have now been classified as *safe* and have been officially removed from the _nutrients of concern_ list. The US Department of Agriculture, which is responsible for updating the guidelines every five years, stated in its findings for 2015: "Previously, the Dietary Guidelines for Americans recommended that cholesterol intake be limited to no more than 300 mg/day. "The 2015 DGAC will not bring forward this recommendation because available evidence shows no appreciable relationship between consumption of dietary cholesterol and serum (blood) cholesterol, consistent with the AHA/ACC (American Heart Association / American College of Cardiology) The Dietary Guidelines Advisory Committee will, in response, no longer warn people against eating high-cholesterol foods and will instead focus on sugar as the main substance of dietary concern. US cardiologist Dr Steven Nissen said: _It's the right decision_. _We got the dietary guidelines wrong. They've been wrong for decades_." "When we eat more foods rich in this compound, our bodies make less. If we deprive ourselves of foods high in cholesterol - such as eggs, butter, and liver - our body revs up . The Real Truth about Cholesterol The majority of the cholesterol in you is produced by your liver. Your brain is primarily made up from cholesterol. It is essential for nerve cells to function. Cholesterol is the basis for the creation of all the steroid hormones, including estrogen, testosterone, and corticosteroids. High cholesterol in the body is a clear indication which shows the liver of the individual is in good health. Dr. George V. Mann M.D. associate director of the Framingham study for the incidence and prevalence of cardiovascular disease (CVD) and its risk factors states: _Saturated fats and cholesterol in the diet are not the cause of coronary heart disease_. _That myth is the greatest deception of the century, perhaps of any century_ *Cholesterol is the biggest medical scam of all time* There is no such thing as *bad Cholesterol* So you can stop trying to change your Cholesterol level. Studies prove beyond a doubt, cholesterol doesn't cause heart disease and it won't stop a heart attack. The majority of people that have heart attacks have normal cholesterol levels. OUR BODY NEEDS 950 mg OF CHOLESTEROL FOR DAILY METABOLISM AND THE LIVER IS THE MAIN PRODUCER. ONLY 15% OF CHOLESTEROL IS BEING DONATED BY THE FOOD WE EAT. If the fat content is less in our food we eat, our liver Got to work more to maintain the level at 950 mg. If the cholesterol level is high in our body, it shows the liver is working perfect. Experts say that there is nothing like LDL or HDL. ………….. ….. *Cholesterol is not found to create block any where in human body*. Please post the recent facts about CHOLESTEROL 😇🤔😊🙏*Cholesterol* is finally officially removed from Naughty List The US government has finally accepted that *cholesterol* is not a _nutrient of concern_. doing a U-turn on their warnings to us to stay away from high-cholesterol foods since the 1970s to avoid heart disease and clogged arteries. This means eggs, butter, full-fat dairy products, nuts, coconut oil and meat have now been classified as *safe* and have been officially removed from the _nutrients of concern_ list. The US Department of Agriculture, which is responsible for updating the guidelines every five years, stated in its findings for 2015: "Previously, the Dietary Guidelines for Americans recommended that cholesterol intake be limited to no more than 300 mg/day. "The 2015 DGAC will not bring forward this recommendation because available evidence shows no appreciable relationship between consumption of dietary cholesterol and serum (blood) cholesterol, consistent with the AHA/ACC (American Heart Association / American College of Cardiology) The Dietary Guidelines Advisory Committee will, in response, no longer warn people against eating high-cholesterol foods and will instead focus on sugar as the main substance of dietary concern. US cardiologist Dr Steven Nissen said: _It's the right decision_. _We got the dietary guidelines wrong. They've been wrong for decades_." "When we eat more foods rich in this compound, our bodies make less. If we deprive ourselves of foods high in cholesterol - such as eggs, butter, and liver - our body revs up . The Real Truth about Cholesterol The majority of the cholesterol in you is produced by your liver. Your brain is primarily made up from cholesterol. It is essential for nerve cells to function. Cholesterol is the basis for the creation of all the steroid hormones, including estrogen, testosterone, and corticosteroids. High cholesterol in the body is a clear indication which shows the liver of the individual is in good health. Dr. George V. Mann M.D. associate director of the Framingham study for the incidence and prevalence of cardiovascular disease (CVD) and its risk factors states: _Saturated fats and cholesterol in the diet are not the cause of coronary heart disease_. _That myth is the greatest deception of the century, perhaps of any century_ *Cholesterol is the biggest medical scam of all time* There is no such thing as *bad Cholesterol* So you can stop trying to change your Cholesterol level. Studies prove beyond a doubt, cholesterol doesn't cause heart disease and it won't stop a heart attack. The majority of people that have heart attacks have normal cholesterol levels. OUR BODY NEEDS 950 mg OF CHOLESTEROL FOR DAILY METABOLISM AND THE LIVER IS THE MAIN PRODUCER. ONLY 15% OF CHOLESTEROL IS BEING DONATED BY THE FOOD WE EAT. If the fat content is less in our food we eat, our liver Got to work more to maintain the level at 950 mg. If the cholesterol level is high in our body, it shows the liver is working perfect. Experts say that there is nothing like LDL or HDL. ………….. ….. *Cholesterol is not found to create block any where in human body*. Please post the recent facts about CHOLESTEROL 😇🤔😊🙏*Cholesterol* is finally officially removed from Naughty List The US government has finally accepted that *cholesterol* is not a _nutrient of concern_. doing a U-turn on their warnings to us to stay away from high-cholesterol foods since the 1970s to avoid heart disease and clogged arteries. This means eggs, butter, full-fat dairy products, nuts, coconut oil and meat have now been classified as *safe* and have been officially removed from the _nutrients of concern_ list. The US Department of Agriculture, which is responsible for updating the guidelines every five years, stated in its findings for 2015: "Previously, the Dietary Guidelines for Americans recommended that cholesterol intake be limited to no more than 300 mg/day. "The 2015 DGAC will not bring forward this recommendation because available evidence shows no appreciable relationship between consumption of dietary cholesterol and serum (blood) cholesterol, consistent with the AHA/ACC (American Heart Association / American College of Cardiology) The Dietary Guidelines Advisory Committee will, in response, no longer warn people against eating high-cholesterol foods and will instead focus on sugar as the main substance of dietary concern. US cardiologist Dr Steven Nissen said: _It's the right decision_. _We got the dietary guidelines wrong. They've been wrong for decades_." "When we eat more foods rich in this compound, our bodies make less. If we deprive ourselves of foods high in cholesterol - such as eggs, butter, and liver - our body revs up . The Real Truth about Cholesterol The majority of the cholesterol in you is produced by your liver. Your brain is primarily made up from cholesterol. It is essential for nerve cells to function. Cholesterol is the basis for the creation of all the steroid hormones, including estrogen, testosterone, and corticosteroids. High cholesterol in the body is a clear indication which shows the liver of the individual is in good health. Dr. George V. Mann M.D. associate director of the Framingham study for the incidence and prevalence of cardiovascular disease (CVD) and its risk factors states: _Saturated fats and cholesterol in the diet are not the cause of coronary heart disease_. _That myth is the greatest deception of the century, perhaps of any century_ *Cholesterol is the biggest medical scam of all time* There is no such thing as *bad Cholesterol* So you can stop trying to change your Cholesterol level. Studies prove beyond a doubt, cholesterol doesn't cause heart disease and it won't stop a heart attack. The majority of people that have heart attacks have normal cholesterol levels. OUR BODY NEEDS 950 mg OF CHOLESTEROL FOR DAILY METABOLISM AND THE LIVER IS THE MAIN PRODUCER. ONLY 15% OF CHOLESTEROL IS BEING DONATED BY THE FOOD WE EAT. If the fat content is less in our food we eat, our liver Got to work more to maintain the level at 950 mg. If the cholesterol level is high in our body, it shows the liver is working perfect. Experts say that there is nothing like LDL or HDL. ………….. ….. *Cholesterol is not found to create block any where in human body*. Please post the recent facts about CHOLESTEROL 😇🤔😊🙏


एक बकरी के पीछे शिकारी कुत्ते दौड़े। बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाड़ी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए। बकरी ने निश्चिंतापूर्वक अँगूर की बेले खानी शुरु कर दी और जमीन से लेकर अपनी गर्दन पहुचे उतनी दूरी तक के सारे पत्ते खा लिए। पत्ते झाड़ी में नहीं रहे। छिपने का सहारा समाप्त् हो जाने पर कुत्तो ने उसे देख लिया और मार डाला !! सहारा देने वाले को जो नष्ट करता है , उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है। मनुष्य भी आज सहारा देने वालीं जीवनदायिनी नदियां, पेड़ पौधो, जानवर, गाय, पर्वतो आदि को नुकसान पंहुचा रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओ के रूप में भोग रहा है।प्राकृतिक सम्पदा बचाओ "पेड़ लगाओ" "पानी बचाओ"अपना कल सुरक्षित बनाए                          💐💐🙏🙏🙏💐💐
जवाब 🌹🔺कागज का आविष्कार किसने किया?.. इंसान ने ।🔺आग का आविष्कार किसने किया?..इंसान ने ।🔺चक्के का आविष्कार किसने किया?..इंसान ने ।🔺खेती का आविष्कार किसने किया?...इंसान ने ।🔺बड़े बड़े घर, बंगले किसने बनाऐ?...इंसान ने ।🔺जहाज का आविष्कार किसने किया?...इंसान ने ।🔺हवाई जहाज का आविष्कार किया?...इंसान ने ।🔺कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?...इंसान ने ।🔺मोबाइल्स फोन का आविष्कार किया?...इंसान ने ।🔺गाड़ियाँ किसने बनायीं?...इंसान ने ।🔺घर में आराम, सुख चैन के लिए जो चीजे इस्तेमाल करते हो वो किसने बनायीं?वो भी इंसान ने ।🔹समाज किसने निर्माण किया?...इंसान ने ।🔹धर्म का निर्माण किसने किया?...इंसान ने ।🔹मंदिर मस्जिद किसने बनाये?...इंसान ने ।🔹मंदिरों, मस्जिदों में भगवान, अल्लाह, GOD किसने बिठाये?इंसान ने...🎯कमाल की बात है एक भी काम भगवान ने नहीं किया है।👉🏾जो कुछ भी किया इंसान ने ही किया है।👉🏾फिर भी लोग इंसान से ज्यादा भगवान के चमत्कार को मानते हैं।👉🏾हम इन्सानों ने ही अपने स्वार्थ के लिए भगवान का निर्माण किया है।👉🏾क्योंकि :-🔸1) मनुष्य के अलावा दुनिया का एक भी प्राणी भगवान को नही मानता।🔸2) जहाँ इन्सान नही पहुँचा वहाँ एक भी मंदिर - मस्जिद या चर्च नही मिला।🔸3) अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग देवता है। इसका मतलब इन्सान को जैसी कल्पना सूझी वैसा भगवान बनाया गया।🔸4) दुनिया मे अनेक धर्म पंथ और उनके अपने-अपने देवता है। इसका अर्थ भगवान भी एक नही है ।🔸5) दिन प्रतिदिन नये नये भगवान तैयार हो रहे है।🔸6) अलग-अलग प्रार्थनायें है।🔸7) ' माना तो भगवान - नही तो पत्थर ' यह कहावत ऐसे ही नही बनी।🔸8) दुनिया मे देवताओं के अलग-अलग आकार और उनको प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग पुजा विधान।🔸9) अभी तक किसी इन्सान को भगवान मिलने के कोई प्रमाण नही है।🔸10) भगवान को मानने वाला और नही मानने वाला भी समान जिंदगी जीता है।🔸11) भगवान किसी का भी भला या बुरा नही कर सकता।🔸12) भगवान भ्रष्टाचार, अन्याय, चोरी, बलात्कार, आतंकवाद, अराजकता रोक नही सकता।🔸13) छोटे मासुम बच्चों पर बंदुक से गोलियाॅ दागने वालों के हाथ भगवान नही पकड़ सकता।🔸14) मंदिर, मठ, आश्रम, प्रार्थना- स्थल जहाॅ माना जाता है कि भगवान का वास होता है वहाँ भी बच्चे महिलाएँ सुरक्षित नहीं हैं।🔸15) मंदिर, मस्जिद, चर्च को गिराते समय एक भी भगवान ने सामने आकर विरोध नही किया।🔸16) बिना अभ्यास किये एक भी छात्र को परीक्षा में भगवान ने पास किया हो ऐसा एक भी उदाहरण आज तक सुनने को नही मिला।🔸17) बहुत सारे भगवान ऐसे है जिनको 25 साल पहिले कोई नही जानता था।और अब वह प्रख्यात भगवान हो गये हैं।🔸18) खुद को भगवान समझने वाले अब जेल की हवा खा रहे है।🔸19) दुनिया मे करोडों लोग भगवान को नही मानते। फिर भी वह सुख चैन से रह रहे है।🎯 ज्ञान का दीप जलाओ 🎯जिस दिन मंदिरों में और इन मानव निर्मित तथाकथित भगवानों की मूर्तियों के आगे चढ़ावा चढ़ना बंद हो जाएगा, उसी दिन ये पुजारी इन मंदिरों से इन मूर्तियों को निकाल कर अपना दूसरा काम - धंधा शुरू कर देंगे ।✍😀🐘🌹लेकिन एक बात हमेशा याद रखें कि इन्सान को भगवान ने बनाया है ।
क्या आप जानते हैं?* 🅱➕ 💐 ॐ 👉 खड़े खड़े पानी पीने वाले का घुटना दुनिया का कोई डॉक्टर ठीक नहीँ कर सकता।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* तेज पंखे के नीचे या A. C. में सोने से मोटापा बढ़ता है।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* 70% दर्द में एक ग्लास गर्म पानी किसी भी पेन किलर से भी तेज काम करता है।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* कुकर में दाल गलती है, पकती नहीँ। इसीलिए गैस और एसिडिटी करती है।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* अल्युमिनम के बर्तनों के प्रयोग से अंग्रेजों नें देशभक्त भारतीय क़ैदियों को रोगी बनाया था।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* शर्बत और नारियल पानी सुबह ग्यारह के पहले अमृत है।🅱 ➕ 💐 ॐ 👉* लकवा होते ही मरीज के नाक में देशी गाय का घी डालने से लकवा पन्द्रह मिनट मेँ ठीक हो जाता है।🅱➕ 💐 ॐ 👉* देशी गाय के शरीर पर हाथ फेरने से 10 दिन में ब्लड प्रेसर नॉर्मल हो जाता है।🅱➕ 💐 ॐ
नीलगाय से जुडे कुछ तथ्य आपके सामने रखना चाहते है, एक बार ईण्डोनेसिया में भी हमारे यहा जैसी समस्या आगई थी, निलगायों के मारने पर प्रतिवंद होने के कारण, ईण्डोनेसिया में निलगायो कि संख्या काफि बढ गई थी! किसानों को काफ़ी नुकशान होने लगा, यहां तक कि शहरों में भी निलगायो का प्रकोप बढने लगा, फिर भी सरकार मारना नहि चाहाति थी ! एक दिन किसी संस्था ने सरकार को सुझाव दिया, कि इन निलगायों का सदुपियोग हो सक्ता है! क्यो कि निलगाय के दूध में ज्यादा पौष्टिकता होती है! दूध भी ज्यादा होता है! साथ ही बैलो के काम भी आसकता है! क्यूँकि उनमे ताकत ज्यादा होती है! सो वे किशाने के ज्यादा फ़ायदेमंद भी हो सक्ते है! इसे उपयोग में लेने के कायदे, कुछ निलगाय को सरकार कि या किसि संस्था कि देखरेख में पालतू बनाया जाय, पालतू का अर्थ है उंन्हे पहले गौशाला में रखा जाय, उनके जो बच्चे होंगे वे इन्सानो के संपर्क में होंगे, और वे आसानी से पालतू होंगे और उसके बाद, इच्छुक लोगो को दे दिया जाय ! सरकार ने इस विषय को गम्भीरता से लिया और बहुत ही सकारात्मक परिणाम उभार कर आए, आज वहां निलगाय कि कोई समश्या हि नही! निलगाय भी साधारण गाय कि ही तरह उपयोग में आती है! अब वहा लोगो में निलगाय के प्रति ज्यादा प्रेम देखा गया है! क्यूँकि यह साधारण बैल के मुकाबले ज्यादा मेहनत कर सकता है, निलगाय के दुध में पौष्टिकता कि कोई कमी नही! दूध भी अधिक होता है! और जर्सी गाय कि तरह हानिकारक भी नही होता!अतः महोदय से आग्रह है, आप के प्रयाश से अगर हमारे यहां भी ऐसा होना संभव हो जाय तो! एक तो निर्दोस जानवरों कि जिस प्रकार निर्मम हत्या हो रही है, वह बंद हो जायेगि साथ ही गरीब किशनों को लाभ मिलाने लगेगा!

धीरे धीरे पढना खूब पसंद आएगा ...👌मुसीबत में अगर मदद मांगो तो सोच कर मागना क्योकि मुसीबत थोड़ी देर की होती है और एहसान जिंदगी भर का.....👌मशवरा तो खूब देते हो"खुश रहा करो" कभी कभी वजह भी दे दिया करो...👌कल एक इन्सान रोटी मांगकर ले गया और करोड़ों कि दुआयें दे गया, पता ही नहीँ चला की, गरीब वो था की मैं.... 👌गठरी बाँध बैठा है अनाड़ीसाथ जो ले जाना था वो कमाया ही नहीं👌मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ, वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए....👌जिस घाव से खून नहीं निकलता, समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..👌बचपन भी कमाल का थाखेलते खेलते चाहें छत पर सोयें या ज़मीन पर, आँख बिस्तर पर ही खुलती थी...👌खोए हुए हम खुद हैं, और ढूंढते भगवान को हैं...👌अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की,माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये....👌जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है..सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है...👌खुशीयाँ तकदीर में होनी चाहिये, तस्वीर मे तो हर कोई मुस्कुराता है...👌ज़िंदगी भी विडियो गेम सी हो गयी है  एक लैवल क्रॉस करो तो अगला लैवल और मुश्किल आ जाता हैं.....👌इतनी चाहत तो लाखो रु पाने की भी नही होती, जितनी बचपन की तस्वीर देखकर बचपन में जाने की होती है.......👌हमेशा छोटी छोटी गलतियों से बचने की कोशिश किया करो , क्योंकि इन्सान पहाड़ो से नहीं पत्थरों से ठोकर खाता है ..🙏🌹🙏

शनिवार, 11 जून 2016

विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र■ क्रति = सैकन्ड का 34000 वाँ भाग■ 1 त्रुति = सैकन्ड का 300 वाँ भाग■ 2 त्रुति = 1 लव ,■ 1 लव = 1 क्षण■ 30 क्षण = 1 विपल ,■ 60 विपल = 1 पल■ 60 पल = 1 घड़ी (24 मिनट ) ,■ 2.5 घड़ी = 1 होरा (घन्टा )■ 24 होरा = 1 दिवस (दिन या वार) ,■ 7 दिवस = 1 सप्ताह■ 4 सप्ताह = 1 माह ,■ 2 माह = 1 ऋतू■ 6 ऋतू = 1 वर्ष ,■ 100 वर्ष = 1 शताब्दी■ 10 शताब्दी = 1 सहस्राब्दी ,■ 432 सहस्राब्दी = 1 युग■ 2 युग = 1 द्वापर युग ,■ 3 युग = 1 त्रैता युग ,■ 4 युग = सतयुग■ सतयुग + त्रेतायुग + द्वापरयुग + कलियुग = 1 महायुग■ 76 महायुग = मनवन्तर ,■ 1000 महायुग = 1 कल्प■ 1 नित्य प्रलय = 1 महायुग (धरती पर जीवन अन्त और फिर आरम्भ )■ 1 नैमितिका प्रलय = 1 कल्प ।(देवों का अन्त और जन्म )■ महाकाल = 730 कल्प ।(ब्राह्मा का अन्त और जन्म )सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा और वैज्ञानिक समय गणना तन्त्र यही है। जो हमारे देश भारत में बना। ये हमारा भारत जिस पर हमको गर्व है l
Summer धूप सिपाही बन गई , सूरज थानेदार |गरम हवाएं बन गईं , जुल्मी साहूकार ||शीतलता शरमा रही , कर घूँघट की ओट |मुरझाई सी छांव है , पड़ रही लू की चोट ||चढ़ी दुपहरी हो गया , कर्फ़्यू जैसा हाल |घर भीतर सब बंद हैं , सूनी है चौपाल ||लगता है जैसे हुए , सूरज जी नाराज़ |आग बबूला हो रहे , गिरा रहे हैं गाज ||तापमान यूँ बढ़ रहा , ज्यों जंगल की आग |सूर्यदेव गाने लगे , फिर से दीपक राग ||कूलर हीटर सा लगे , पंखा उगले आग | कोयलिया कू-कू करे , उत अमवा के बाग़ ||लिए बीजना हाथ में , दादी करे बयार |कूलर और पंखा हुए , बिन बिजली बेकार ||कूए ग़ायब हो गये , सूखे पोखर - ताल |पशु - पक्षी और आदमी , सभी हुए बेहाल ||धरती व्याकुल हो रही , बढ़ती जाती प्यास |दूर अभी आषाढ़ है , रहने लगी उदास ||सूरज भी औकात में , आयेगा उस रोज |बरखा रानी आयगी , धरती पर जिस रोज ||✍
अकबर ने बीरबल के सामने अचानक एक दिन 3 प्रश्न उछाल दिये। 〰〰〰〰〰〰〰प्रश्न यह थे -1) ' भगवान कहाँ रहता है?2) वह कैसे मिलता हैऔर3) वह करता क्या है?''बीरबल इन प्रश्नों को सुनकर सकपका गये और बोले - ''जहाँपनाह! इन प्रश्नों के उत्तर मैं कल आपको दूँगा।"जब बीरबल घर पहुँचे तो वह बहुत उदास थे।उनके पुत्र ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया -''बेटा! आज बादशाह ने मुझसे एक साथ तीन प्रश्न:✅ 'भगवान कहाँ रहता है? ✅ वह कैसे मिलता है? ✅ और वह करता क्या है?' पूछे हैं।मुझे उनके उत्तर सूझ नही रहे हैं और कल दरबार में इनका उत्तर देना है।''बीरबल के पुत्र ने कहा- ''पिता जी! कल आप मुझे दरबार में अपने साथ ले चलना मैं बादशाह के प्रश्नों के उत्तर दूँगा।''पुत्र की हठ के कारण बीरबल अगले दिन अपने पुत्र को साथ लेकर दरबार में पहुँचे।बीरबल को देख कर बादशाह अकबर ने कहा - ''बीरबल मेरे प्रश्नों के उत्तर दो।बीरबल ने कहा - ''जहाँपनाह आपके प्रश्नों के उत्तर तो मेरा पुत्र भी दे सकता है।''अकबर ने बीरबल के पुत्र से पहला प्रश्न पूछा - ''बताओ!' भगवान कहाँ रहता है?'' बीरबल के पुत्र ने एक गिलास शक्कर मिला हुआ दूध बादशाह से मँगवाया और कहा- जहाँपनाह दूध कैसा है?अकबर ने दूध चखा और कहा कि ये मीठा है।परन्तु बादशाह सलामत या आपको इसमें शक्कर दिखाई दे रही है।बादशाह बोले नही। वह तो घुल गयी।जी हाँ, जहाँपनाह! भगवान भी इसी प्रकार संसार की हर वस्तु में रहता है।जैसे शक्कर दूध में घुल गयी है परन्तु वह दिखाई नही दे रही है।बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब दूसरे प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ!भगवान मिलता केैसे है ?'' बालक ने कहा -''जहाँपनाह थोड़ा दही मँगवाइए।'' बादशाह ने दही मँगवाया तो बीरबल के पुत्र ने कहा -''जहाँपनाह! क्या आपको इसमं मक्खन दिखाई दे रहा है।बादशाह ने कहा- ''मक्खन तो दही में है पर इसको मथने पर ही दिखाई देगा।''बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! मन्थन करने पर ही भगवान के दर्शन हो सकते हैं।''बादशाह ने सन्तुष्ट होकर अब अन्तिम प्रश्न का उत्तर पूछा - ''बताओ! भगवान करता क्या है?''बीरबल के पुत्र ने कहा- ''महाराज! इसके लिए आपको मुझे अपना गुरू स्वीकार करना पड़ेगा।''अकबर बोले- ''ठीक है, आप गुरू और मैं आप का शिष्य।''अब बालक ने कहा- ''जहाँपनाह गुरू तो ऊँचे आसन पर बैठता हैऔर शिष्य नीचे।'' अकबर ने बालक के लिए सिंहासन खाली कर दिया और स्वयं नीचे बैठ गये।अब बालक ने सिंहासन पर बैठ कर कहा - ''महाराज! आपके अन्तिम प्रश्न का उत्तर तो यही है।''अकबर बोले- ''क्या मतलब? मैं कुछ समझा नहीं।''बालक ने कहा- ''जहाँपनाह! भगवान यही तो करता है।"पल भर में राजा को रंक बना देता है और भिखारी को सम्राट बना देता है।"
🌹🕉🌹🌷🌹सुंदरकाण्ड से जुड़ी 5 अहम बातें🌹🌷1 :- सुंदरकाण्ड का नाम सुंदरकाण्ड क्यों रखा गया ? हनुमानजी, सीताजी की खोज में लंका गए थे और लंका त्रिकुटांचल पर्वत पर बसी हुई थी। त्रिकुटांचल पर्वत यानी यहां 3 पर्वत थे।पहला सुबैल पर्वत, जहां के मैदान में युद्ध हुआ था।दुसरा नील पर्वत, जहां राक्षसों के महल बसे हुए थे।तीसरे पर्वत का नाम है सुंदर पर्वत, जहां अशोक वाटिका निर्मित थी। इसी वाटिका में हनुमानजी और सीताजी की भेंट हुई थी।इस काण्ड की सबसे प्रमुख घटना यहीं हुई थी, इसलिए इसका नाम सुंदरकाण्ड रखा गया।2 :- शुभ अवसरों पर सुंदरकाण्ड का पाठ क्यों?शुभ अवसरों पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस के सुंदरकाण्ड का पाठ किया जाता है। शुभ कार्यों की शुरूआत से पहले सुंदरकाण्ड का पाठ करने का विशेष महत्व माना गया है।जबकि किसी व्यक्ति के जीवन में ज्यादा परेशानियाँ हों, कोई काम नहीं बन पा रहा हो, आत्मविश्वास की कमी हो या कोई और समस्या हो, सुंदरकाण्ड के पाठ से शुभ फल प्राप्त होने लग जाते हैं, कई ज्योतिषी या संत भी विपरित परिस्थितियों में सुंदरकाण्ड करने की सलाह देते हैं।3 :- जानिए सुंदरकाण्ड का पाठ विषेश रूप से क्यों किया जाता है? माना जाता हैं कि सुंदरकाण्ड के पाठ से हनुमानजी प्रशन्न होते हैं।सुंदरकाण्ड के पाठ में बजरंगबली की कृपा बहुत ही जल्द प्राप्त हो जाती है।जो लोग नियमित रूप से सुंदरकाण्ड का पाठ करते हैं, उनके सभी दुखः दुर हो जाते हैं, इस काण्ड में हनुमानजी ने अपनी बुद्धि और बल से सीता माता की खोज की है।इसी वजह से सुंदरकाण्ड को हनुमानजी की सफलता के लिए याद किया जाता है। 4 :- सुंदरकाण्ड से क्यों मिलता है मनोवैज्ञानिक लाभ ?वास्तव में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकाण्ड की कथा सबसे अलग है, संपूर्ण श्रीरामचरितमानस भगवान श्रीराम के गुणों और उनके पुरूषार्थ को दर्शाती है, सुंदरकाण्ड एक मात्र ऐसा अध्याय है जो श्रीराम के भक्त हनुमान की विजय का काण्ड है।मनोवैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो यह आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति बढ़ाने वाला काण्ड है, सुंदरकाण्ड के पाठ से व्यक्ति को मानसिक शक्ति प्राप्त होती है, किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आत्मविश्वास मिलता है।5 :- सुंदरकाण्ड से क्यों मिलता है धार्मिक लाभ ?सुंदरकाण्ड के वर्णन से मिलता है धार्मिक लाभ, हनुमानजी की पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली मानी गई है। बजरंगबली बहुत जल्दी प्रशन्न होने वाले देवता हैं, शास्त्रों में इनकी कृपा पाने के कई उपाय बताए गए हैं, इन्हीं उपायों में से एक उपाय सुंदरकाण्ड का पाठ करना है, सुंदरकाण्ड के पाठ से हनुमानजी के साथ ही श्रीराम की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है।मित्रों किसी भी प्रकार की परेशानी हो सुंदरकाण्ड के पाठ से दूर हो जाती है, यह एक श्रेष्ठ और सरल उपाय है, इसी वजह से काफी लोग सुंदरकाण्ड का पाठ नियमित रूप से करते हैं, हनुमानजी जो कि वानर थे, वे समुद्र को लांघकर लंका पहुंच गए वहां सीता माता की खोज की, लंका को जलाया सीता माता का संदेश लेकर श्रीराम के पास लौट आए, यह एक भक्त की जीत का काण्ड है, जो अपनी इच्छाशक्ति के बल पर इतना बड़ा चमत्कार कर सकता है, सुंदरकाण्ड में जीवन की सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र भी दिए गए हैं, इसलिए पुरी रामायण में सुंदरकाण्ड को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि यह व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ाता है, इसी वजह से सुंदरकाण्ड का पाठ विशेष रूप से किया जाता है।🌷जय श्री राम 🌷🌹जय हनुमान 🌹Sundar Kand
" बचपन में पैसा जरूर कम थापर साला उस बचपन में दम था"."पास में महंगे से मंहगा मोबाइल हैपर बचपन वाली गायब वो स्माईल है"."न गैलेक्सी, न वाडीलाल, न नैचुरल था,पर घर पर जमीं आइसक्रीम का मजा ही कुछ ओर था".अपनी अपनी कारों में घुम रहें हैं हमपर किराये की उस साईकिल का मजा ही कुछ और था"बचपन में पैसा जरूर कम थापर साला उस बचपन में दम था" 👌
🔥🔥🔥🔥तारों सजी रातें ...... तमतमाती दुपहरियों कीयाद आती हैं बहुत ..वो छुट्टियाँ .. गर्मियों कीअधखिले, नाजुक, .. कच्चे थे हमझूठ बोलते थे पर ... सच्चे थे हमथोड़े से बुरे .... थोड़े अच्छे थे हमवो दौर था ...... जब बच्चे थे हम👧🏼👶�👷🏻👮🏼👲🏻👼🏻👼🏻चढ़ते पारे के साथ मौसम गरमाने लगता थाआहट ग्रीष्म की ..... बसंत जाने लगता थादिन चढ़ते चढ़ते आँगन तमतमाने लगता थाकरीब है दिन छुट्टियों के .... बताने लगता था🌞🌕खुल जाते थे दिल-ओ-दिमाग, स्कूल बंद होते थेसच ! वो दिन ............हमें बहुत पसंद होते थेचलो करते है ज़िक्र उन तमाम .. मस्तियों कीयाद आती हैं बहुत ..वो छुट्टियाँ .. गर्मियों की🌤शिकंजी, निम्बू-पानी .. पना के दिनरंगीन .... रस भरे .... रसना के दिनपांच दस पैसे की .... ‘बर्फ़ की कैंडी’ थी‘ऑरेंज-बार’ भी न ज्यादा .. महंगी थी🍭गली से जब ..... आइसक्रीम वाला गुजरता थाथोड़ा मुस्कुराकर दादी का बटुआ निकलता थारेतकर मिलते थे .... वो गोले बरफ केरंगीन चाशनी में .. नज़ारे हर तरफ़ के🍦मिठास न पूछिए उन चुस्कियों की मटकी में बिकती उन कुल्फियों कीबगैर मिक्सी, .. मथनी वाली .. लस्सियों कीयाद आती हैं बहुत . वो छुट्टियाँ .. गर्मियों की📕📚कितनी लुभावनी थी वो दुनिया कॉमिक्स कीबेताल डायना .... लोथार मैनड्रैक कीहर किरदार ...... सच्चा और अपना लगता थामिलना ‘चाचा चौधरी साबू’ से अच्छा लगता था📔📒📕ऐतिहासिक पौराणिक गाथाओं मिलना शुरू हुए हम‘अमर चित्र कथाओं’ से जब रुबरु हुए हम लोटपोट, मधु-मुस्कान के पन्नेचंपक, नंदन, चंदा-मामा सब अपने‘बिल्लू’, ‘डब्बू जी’ .. ‘श्रीमतीजी’ के किरदारआप बतायें कौन नहीं करता था इनसे प्यार जासूसी नावेल भी कुछ कमाल के थेफैन हम तब .. राजन इकबाल के थेकिस्से क्या सुनाएँ ..... अब उन कहानियों कीयाद आती हैं बहुत .. वो छुट्टियाँ .. गर्मियों की📃📑📄पाठ, .. सबक और न कोई उसूल होते थेलंबी छुट्टियों के लिए बंद .. स्कूल होते थेपलट के देखा .. हुए मुखातिब .. हम गुज़रे पलों सेइन दिनों ही मिलते थे हम मामा-मौसी के बच्चों सेनिजात मिल चुकी होती थी इम्तिहान के पर्चों सेन कमाई की चिंता .. न सरोकार खर्चों से0⃣1⃣2⃣3⃣4⃣5⃣6⃣7⃣उत्पात, शैतानियाँ वो छोटी-बड़ी हमारी न पूछिए ...... वो धमा-चौकड़ी हमारीनाक में दम कर देते थे नाना नानियों की इन्तिहाँ हो जाती थी ....... नादानियों कीफिर पिटाई, डांट डपट ..... पापा-मम्मियों की याद आती हैं बहुत .. वो छुट्टियाँ .. गर्मियों की🎾🏌🏏वाकिफ उस दौरान ‘लूडो’, ‘सांप-सीढ़ी’ से हुएसीखकर बड़े इसी तरह पिछली पीढ़ी से हुएकैरम, शतरंज, वो खेल .. ताश केकोट-पीस, रमी, 'तीन-दो-पांच' केलुका-छिपी और वो खेल ‘खो-खो’ काहाथ के पंखे, टेबुल फैन के झोंकों काकिताबें सेल्फ में ... न रोज़ रोज़ का स्कूल थातालाब वो गाँव का .. हमारा स्विमिंग पूल था🏊तैरती तस्वीर आँखों में उन डुबकियों कीप्यास बुझाती मटकों, घड़ों, सुराहियों की🍋🍈🍈चढ़ कर पेड़ पर चखते ........ उन अमियों कीयाद आती हैं बहुत .. वो छुट्टियाँ .. गर्मियों कीशामें दूरदर्शन की .. वो रेडियो के दिनबात न होगी मुकम्मल ... ये कहे बिन🎼🎧🎹🎹‘हवामहल’, ‘जयमाला’, वो ‘भूले बिसरे गीत’जिनसे जुड़ा है .. हमारा कल, हमारा अतीतछत पे बैठकर .. ‘छाया-गीत’ के नगमेंगुज़रे वक़्त में सुने होंगे ... आप सबने ?आवाज़ ‘अमीन सयानी’ की बाँध देती थी समांयाद कीजिये ‘एस कुमार का ‘फ़िल्मी मुकदमा’‘मोदी के मतवाले राही’, ‘इंस्पेक्टर ईगल’क्या क्या करें बातें .. क्या क्या करें गलरात वो ..... पौने नौ का समाचारहफ्ते में फ़क़त एक दिन चित्रहारशुरुआत थी धारावहिको के प्रयोग कीबात क्यों न छिड़े फिर ‘हमलोग’ कीवही ‘बुनियाद’ थी ..... नई सोच की🎬🎥📽📷📺📻बातें बहुत हो गई आज .. पुराने टीवी रेडियो कीयाद आती हैं बहुत .. वो छुट्टियाँ ... गर्मियों कीउन दिनों साहित्य से परिचय हो रहा था बुनियाद मुस्तकबिल का तय हो रहा था‘धर्मयुग’ ‘माधुरी’, ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’ ‘सरिता’, ‘मुक्ता’, ‘मनोरमा’, ‘दिनमान’इलस्ट्रेटेड वीकली, ब्लिट्ज पॉपुलर हुआ करते थे पड़ोसी एक दूजे से ........ मांग कर पढ़ा करते थे एक पकड़ थी इन पत्र-पत्रिकाओं, रिसालों में सच ! .......... बड़ी बरक़त थी उन सालों मेंघर पे सजती पिताजी की ... वो साहित्यिक बैठकें उन अदबी नशिस्त, गोष्ठियों के बारे में क्या कहें आध्यात्मिक, राजनैतिक चर्चे हुआ करते थे समझते .. तो कम थे ..... पर सुना करते थेघर की लाइब्रेरी में मैथली, महादेवी, ... प्रेमचंद थे दिनकर, निराला, सुमित्रा, सुभद्रा सब हमें पसंद थे इन्हीं दौरान मुलाक़ात .. ‘मीर-ओ-मजाज़’ से हुई ग़ालिब, दुष्यंत, फ़िराक, ‘फैज़-ओ-फ़राज़’ से हुईजैसे 'बीते हुए कल' की …... आज से हुई शुरुआत मेरी बीमा
लोग सच कहते हैं - औरतें अजीब होतीं हैरात भर सोती नहीं पूराथोड़ा थोड़ा जागती रहतीं हैनींद की स्याही में उंगलियां डुबो कर दिन की बही लिखतीं।टटोलती रहतीं हैदरवाजों की कुंडियाबच्चों की चादर पति का मनऔर जब जागती सुबह तो पूरा नहीं जागती।नींद में ही भागतीं हैसच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।हवा की तरह घूमतीं, घर बाहर...टिफिन में रोज़ नयी रखतीं कविताएँ गमलों में रोज बो देती आशाऐपुराने अजीब से गाने गुनगुनातींऔर चल देतीं फिरएक नये दिन के मुकाबिलपहन कर फिर वही सीमायें खुद से दूर हो कर हीसब के करीब होतीं हैंऔरतें सच में अजीब होतीं हैं ।कभी कोई ख्वाब पूरा नहीं देखतींबीच में ही छोड़ कर देखने लगतीं हैं चुल्हे पे चढ़ा दूध...कभी कोई काम पूरा नहीं करतीं बीच में ही छोड़ कर ढूँढने लगतीं हैं बच्चों के मोजे, पेन्सिल, किताब बचपन में खोई गुडिया,जवानी में खोए पलाश,मायके में छूट गयी स्टापू की गोटी,छिपन-छिपाई के ठिकाने वो छोटी बहन छिप के कहीं रोती...सहेलियों से लिएदिये चुकाए हिसाब बच्चों के मोजे,पेन्सिल किताबखोलती बंद करती खिड़कियाँ क्या कर रही हो ?सो गयीं क्या ?खाती रहती झिङकियाँन शौक से जीती है ,न ठीक से मरती हैकोई काम ढ़ंग से नहीं करती हैसच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।कितनी बार देखी है...मेकअप लगाये,चेहरे के नील छिपाएवो कांस्टेबल लडकी,वो ब्यूटीशियन, वो भाभी, वो दीदी...चप्पल के टूटे स्ट्रैप कोसाड़ी के फाल से छिपातीवो अनुशासन प्रिय टीचरऔर कभी दिखही जाती हैकॉरीडोर में, जल्दी जल्दी चलती,नाखूनों से सूखा आटा झाडते,सुबह जल्दी में नहाईअस्पताल आई वो लेडी डॉक्टरदिन अक्सर गुजरता है शहादत में रात फिर से सलीब होती है...सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।सूखे मौसम में बारिशों कोयाद कर के रोतीं हैं उम्र भर हथेलियों में तितलियां संजोतीं हैंऔर जब एक दिनबूंदें सचमुच बरस जातीं हैंहवाएँ सचमुच गुनगुनाती हैं फिजाएं सचमुच खिलखिलातीं हैंतो ये सूखे कपड़ों, अचार ,पापड़ बच्चों और सब दुनिया को भीगने से बचाने को दौड़ जातीं हैं...सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।खुशी के एक आश्वासन परपूरा पूरा जीवन काट देतीं है ।अनगिनत खाईयों कोअनगिनत पुलो से पाट देतीं है.सच है, औरतें बेहद अजीब होतीं हैं ।ऐसा कोई करता है क्या?रस्मों के पहाड़ों जंगलों में नदी की तरह बहती...कोंपल की तरह फूटती...जिन्दगी की आँख सेदिन रात इस तरहऔर कोई झरता है क्या ?ऐसा कोई करता है क्या ?(हमारे जीवन में ख़ुशी, समर्पण और प्रेम बरसाने वाली महिलाओं को सादर समर्पित)
🍁कायदे से देखा जाये तो दुनिया मे कोई भी इंसान शाकाहारी नहीं है ...क्योंकि , थोडा बहुत दिमाग तो हर कोई खाता है।।।।।😛😛🍁पैसे कागज से बनते हैं, कागज लकड़ी से बनता है ऒर लकड़ी पेड़ से मिलती है .......इसका मतलब पैसे पेड़ पर लगते है।😜😜🍁बीवी को समझना मतलब :~32 GB का Video Download करना.और ..........31.5 GB Downloadहोनेके बाद में Error दिखाना !!!!😝😝😝😝🍁कुछ लोग whatsapp पर बसदो ही स्टेटस पोस्ट करते हैं....पहला:-- good morning....दूसरा:-- good night .....ऐसा लगता है..... जैसे whatsapp की दुकान का शटर खोलने और बंदकरने की जिम्मेदारी इनकी है...... और माल की खरीदने - बेचने की जिम्मेदारी हमारी ।।😜😜😜😒😒😒😒😒🍁एक सर्वे के अनुसार, आज भी अपने देश में......'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है ।'यह गाना बजने पर 10 में से 8 लङके इमोशनल हो जाते हैं ...💔💔😂😂😂😝😝😝🍁भारत में लोग इतने टैलेंटेड होते है कि, गाड़ी हिला के बता देते है.....गाड़ी में पेट्रोल कितना है ?😎😜😜😜😜😜😜🍁ट्रेन के अन्दर की भीड़ के 'चक्रव्यूह' को तोड़ने का जो कौशल इन "नमकीन या नारियल" बेचने वालो के पास होता है वो तो 'अभिमन्यु' के पास भी नही था।😊😊😊😊😛😛😛😛🍁इंसान सबसे ज्यादा तब खुश होता है, जब रेलवे फाटक बंद हो रहा हो और उसके पहले वो अपनी गाडी निकाल ले.......कसम से ओलम्पिक रेस जीतने वाली फीलिंग होती है।।😂😂😂 😂😂😂😂🍁आज तक समझ में नहीं आया कीOK की जगह K और GOOD MORNING की जगह GM लिखने वाले, जीवन के 2 सेकंड बचा के क्या कर लेते है ?और .....ये hmmm ...वालो ने तो नाक में दम कर रखा है , लगता है की भैंस से बात कर रहा हु ! 😜😜😃😃😛😛🍁So confusing - 😳माता पिता अपनी बिटिया के लिए सुयोग्य वर खोजते समय दो बातों का ख्याल रखते हैं ...एक तो लड़का खाते पीते घर का हो..... ऒर.....दूसरा........वो पीता - खाता न हो ....भला ये क्या बात हुई ....?? 😳😄😂😂😂😂😂मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा.....ऒर.......मुहँ लटका हो तो लड़का शादीशुदा।
❤Dil se padiye ga.❤जिस पल आपकी मृत्यु हो जाती है, उसी पल से आपकी पहचान एक "बॉडी" बन जाती है।अरे"बॉडी" लेकर आइये, "बॉडी" को उठाइये,"बॉडी" को सूलाइये ऐसे शब्दो से आपको पूकारा जाता है, वे लोग भी आपको आपके नाम से नही पुकारते ,जिन्हे प्रभावित करने के लिये आपने अपनी पूरी जिंदगी खर्च कर दी।इसीलिए निर्मिती" को नहीनिर्माता" को प्रभावित करने के लिये जीवन जियो।जीवन मे आने वाले हर चूनौती को स्वीकार करे।......अपनी पसंद की चिजो के लिये खर्चा किजिये।......इतना हंसिये के पेट दर्द हो जाये।...आप कितना भी बूरा नाचते हो ,फिर भी नाचिये।......उस खूशी को महसूस किजिये।......फोटोज् के लिये पागलों वाली पोज् दिजिये।......बिलकुल छोटे बच्चे बन जायिये।क्योंकि मृत्यु जिंदगी का सबसे बड़ा लॉस नहीं है।लॉस तो वो है के आप जिंदा होकर भी आपके अंदर जिंदगी जीने की आस खत्म हो चूकी है।.....हर पल को खूशी से जीने को ही जिंदगी कहते है।"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,"काम में खुश हूं," आराम में खुश हू,"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूं,"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूं,"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूं,"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूं,"जिस को देख नहीं सकता," उसकी आवाज से ही खुश हूं,"जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूं,"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूं,"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूं,"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूं,"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूं,अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना,वरना बिना जवाब के भी खुश हूं..!!सिंहस्थ में जो सेवा की साथियो ने उनकी अतुलनीय सेवा में खुशमस्त रहो अपनों को याद करते रहो
वाह रे मानव तेरा स्वभाव....।। लाश को हाथ लगाता है तो नहाता है ...पर बेजुबान जीव को मार के खाता है ।। यह मंदिर-मस्ज़िद भी क्या गजब की जगह है दोस्तो.जंहा गरीब बाहर और अमीर अंदर 'भीख' मांगता है.. 😔विचित्र दुनिया का कठोर सत्य..👌👌          बारात मे दुल्हे सबसे पीछे            और दुनिया  आगे चलती है,         मय्यत मे जनाजा आगे           और दुनिया पीछे चलती है..           यानि दुनिया खुशी मे आगे          और दुख मे पीछे हो जाती है..!अजब तेरी दुनियागज़ब तेरा खेलमोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करनाऔर मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना...Wah re duniya !!!!!!
Three Dogs एक बार तीन काले कुत्ते थेऔर पड़ोस में शादी हो रही थी ।और तीनों ने योजना बनाई किएक-एक करके शादी में चला जाए । पहला कुत्ता गया और उसे 1 लठ पड़ गई । वो उन दो कुत्तों के पास लौटा तो उन्होंने कहा खा आये?उस कुते ने कहा हाँ,खा आया । फिर दुसरा कुत्ता बोला अब मेरी बारी । वो गया उसको दो लाठी पड़ी ये बोल कर कि तुम फिर आ गए ?  जैसे ही  2 लाठी पड़ी कुत्ता जान बचा के दोनों दोस्तों के पास पहुँच गया । तो उन्होंने कहा खा आए ? वो बोला हाँ खा आया ।तीसरा कुत्ता बोला अब मेरी बारी । वो गया तो शादी वाला बोला फिर आ गया कुत्ते ।  और गेट बंद कर के ताबड़तोड़ लाठियाँ मारीं । कुत्ता किसी तरह अपना पीछा छुड़ा के भागा । और उन कुत्तों के पास गया ।और वो कुत्तों ने पूछा खा आए ?तीसरे कुत्ते ने बोला - " यार, मुझे तो आने ही नहीं दे रहे थे, जबरदस्ती आया हूँ ।"
Goswami Tulsidas ji तुलसीदास बहुत ज्ञानी थे, वे *आधार कार्ड*  के बारे में पहले ही बता गए थे........"कलियुग केवल नाम *अधारा।*सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा।अर्थात,कलियुग में *आधार कार्ड* से ही आपकी पहचान होगी। और समुंद्र से पार जाने के लिए पासपोर्ट भी तभी बनेगा जब आपके पास *आधार कार्ड* होगा।
प्राचीन काल के विद्यार्थी के पाँच लक्षण-काकचेष्टा वको ध्यानम् श्वाननिद्रा तथैव चअल्पाहारी गृहत्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम्आधुनिक विद्यार्थी के पाँच लक्षण-फिल्मचेष्टा इश्कध्यानम् घोरनिद्रा तथैव चमुर्गाहारी बोतलधारी विद्यार्थी पंच लक्षणम्  !!!!!
जब कन्या अपने,पिता के घर होती है,"रानी "रहती है.पहली बार ससुराल जाती है,"ल्क्ष्मी",बनकर जाती है.और ससुराल मे काम कऱते-करते "बाई" बन जाती है,इस तरह लडकीया "रानी-लक्ष्मी-बाई" बन जाती है.!!!और फिर तलवार के बिना ही पति को अंग्रेज समझ लेती हैं।  और फिर वो पति, अंग्रेज न हो कर भी "अंग्रेजी" 🍻 लेना शुरू कर देते हैं।  😂😂

"परी हो तुम गुजरात की, रूप तेरा मद्रासी !🌿💕🌿सुन्दरता कश्मीर की तुम में, सिक्किम जैसा शर्माती !!. 🌿💕🌿खान-पान पंजाबी जैसा, बंगाली जैसी बोली !🌿💕🌿केरल जैसी आंख तुम्हारी, है दिल तो तुम्हारा दिल्ली !!🌿💕🌿महाराष्ट्र तुम्हारा फ़ैशन है, तो गोवा नया जमाना !🌿💕🌿खुशबू हो तुम कर्नाटक की, बल तो तेरा हरियाणा !!🌿💕🌿सीधी-सादी उड़ीसा जैसी, एम.पी. जैसा मुस्काना !🌿💕🌿दुल्हन तुम राजस्थानी जैसी, त्रिपुरा जैसा इठलाना !!🌿💕🌿झारखंड तुम्हारा आभूषण, तो मेघालय तुम्हारी बिन्दीया है !🌿💕🌿सीना तुम्हारा यू.पी है तो, हिमाचल तुम्हारी निन्दिया है !!🌿💕🌿कानों का कुंडल छत्तीसगढ़, तो मिज़ोरम तुम्हारी पायल है🌿💕🌿बिहार गले का हार तुम्हारा, तो आसाम तुम्हारा आंचल है !!🌿💕🌿नागालैंड- आन्ध्र दो हाथ तुम्हारे, तो ज़ुल्फ़ तुम्हारा अरुणाचल है !🌿💕🌿नाम तुम्हारा भारत माता, तो पवित्र तुम्हारा उत्तरांचल है !!🌿💕🌿सागर है परिधान तुम्हारा, तिल जैसे है दमन-द्वीव !🌿💕🌿मोहित हो जाता है सारा जग, रहती हो तुम कितनी सजीव !!🌿💕🌿अंडमान और निकोबार द्वीप, पुष्पों का गुच्छ तेरे बालों में !🌿💕🌿झिल-मिल, झिल-मिल से लक्षद्वीप, जो चमक रहे तेरे गालों में !!🌿💕🌿ताज तुम्हारा हिमालय है, तो गंगा पखारती चरण तेरे !🌿💕🌿कोटि-कोटि हम भारत वासियों का, 🌿💕🌿स्वीकारो तुम नमन मेरे !! जय हो।🌿💕🌿भारत माता की जय।🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕🌹
पतिदेव के लिए आ रही हैं ये दवाइयाँ😀😀😀😀😀😀😀😀😀😀फीमेल वैज्ञानिकों द्वारा नई ईजाद की गयी दवाईयां सिर्फ पतियों के लिए जिन्हें  सरकार की अप्रूवल का इंतज़ार है.........⚡ANIVERSIA:यह दवा birthday व anniversary की याद दिलाने में कारगर होगी⚡SLIMOXIL:आँखों के कोर्निया को छोटा करके पत्नियों को पतला व सुन्दर दिखाने में कारगर...⚡SPORTOBLIND-X: आपटिक नर्व से रियेक्ट करती है इससे पति टीवी में sports शब्द नहीं पढ़ सकेगा ...⚡WORKOCETAMOL: घरेलु कार्य जैसे खाना बनाना बर्तन मांजना झाड़ू लगाना आदि की अति तीव्र इच्छा जागृत करती है...⚡SHOPHOFOBEX: पति को इस हद तक दीवाना करदे की पत्नी को रोज शॉपिंग पर लेकर जाए व शॉपिंग पर पत्नी को ले जाने के लिए पागल हो जाए...⚡FLIRTONATE-N: सुन्दर पर-स्त्री के पास से गुजरने पर आँखों की रोशनी तुरंत कम करती है VERYTASTYMYCIN : इस दवा से पति हमेशा पत्नी के खाना बनाने पर उसकी पाक कला की तारीफ़ करेगा।
Child एक बच्चा जला देने वाली गर्मी में नंगे पैरगुलदस्ते बेच रहाथा.लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।.एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जनने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा"बेटालो, ये जूता पहन लो".लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए.उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टाऔर हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?."उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा करकहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवाननहीं".लड़का फिर मुस्कराया और कहा,"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,.क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा थाकि मुझे नऐ जूते देदें"..वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार सेचूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा..अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्तहोनाकोई मुश्किल काम नहीं...खुशियाँ बाटने से मिलती है ..

शुक्रवार, 10 जून 2016

Sweet memory *कभी हमारे जहाज भी चला करते थे।*हवा में भी।पानी में भी।*दो दुर्घटनाएं हुई।**सब कुछ ख़त्म गया।*एक बार क्लास में हवाई जहाज उड़ाया।टीचर के सिर से टकराया।स्कूल से निकलने की नौबत आ गई।बहुत फजीहत हुई।कसम दिलाई गई।औऱ जहाज उडाना छूट गया।वारिश के मौसम में,मां ने अठन्नी दी।चाय के लिए दूध लाना था।कोई मेहमान आया था।हमने गली की नाली में तैरते अपने जहाज में बिठा दी।तैरते जहाज के साथ हम चल रहे थे।ठसक के साथ।खुशी खुशी।अचानक तेज बहाब आया।जहाज डूब गया।साथ में अठन्नी भी डूब गई।ढूंढे से ना मिली।मेहमान बिना चाय पीये चला गया।फिर जमकर ठुकाई हुई।घंटे भर मुर्गा बनाया गया।औऱ हमारा पानी में जहाज तैराना भी बंद हो गया।आज प्लेन औऱ क्रूज के सफर की बातें उन दिनों की याद दिलाती हैं।बच्चे ने दस हजार का मोबाइल गुमाया तो मां बोली, कोईबात नहीं, पापा दूसरा दिला देंगे।हमें अठन्नी पर मिली सजा याद आ गई।फिर भी आलम यह है कि आज भी हमारे सर मां-बाप के चरणों में श्रद्धा से झुकते हैं।औऱ हमारे बच्चे 'यार पापा,यार मम्मी' कहकर बात करते हैं।हम प्रगतिशील से प्रगतिवान हो गये हैं।कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन।।
लोग पत्नी का मजाक उड़ाते है। बीवी केनाम पर कई msg भेजते है उन सभी के लीये--------------Please Read This....A Lady's Simple Questions & Surely It WillTouch A Man's heart...------------------------देह मेरी ,हल्दी तुम्हारे नाम की ।हथेली मेरी ,मेहंदी तुम्हारे नाम की ।सिर मेरा ,चुनरी तुम्हारे नाम की ।मांग मेरी ,सिन्दूर तुम्हारे नाम का ।माथा मेरा ,बिंदिया तुम्हारे नाम की ।नाक मेरी ,नथनी तुम्हारे नाम की ।गला मेरा ,मंगलसूत्र तुम्हारे नाम का ।कलाई मेरी ,चूड़ियाँ तुम्हारे नाम की ।पाँव मेरे ,महावर तुम्हारे नाम की ।उंगलियाँ मेरी ,बिछुए तुम्हारे नाम के ।बड़ों की चरण-वंदनामै करूँ ,और 'सदा-सुहागन' का आशीषतुम्हारे नाम का ।और तो और -करवाचौथ/बड़मावस के व्रत भीतुम्हारे नाम के ।यहाँ तक किकोख मेरी/ खून मेरा/ दूध मेरा,और बच्चा ?बच्चा तुम्हारे नाम का ।घर के दरवाज़े पर लगी'नेम-प्लेट' तुम्हारे नाम की ।और तो और -मेरे अपने नाम के सम्मुखलिखा गोत्र भी मेरा नहीं,तुम्हारे नाम का ।सब कुछ तोतुम्हारे नाम का...Namrata se puchti hu?आखिर तुम्हारे पास...क्या है मेरे नाम का?एक लड़की ससुराल चली गई।कल की लड़की आज बहु बन गई.कल तक मौज करती लड़की,अब ससुराल की सेवा करना सीख गई.कल तक तो टीशर्ट और जीन्स पहनती लड़की,आज साड़ी पहनना सीख गई.पिहर में जैसे बहती नदी,आज ससुराल की नीर बन गई.रोज मजे से पैसे खर्च करती लड़की,आज साग-सब्जी का भाव करना सीख गई.कल तक FULL SPEED स्कुटी चलाती लड़की,आज BIKE के पीछे बैठना सीख गई.कल तक तो तीन वक्त पूरा खाना खाती लड़की,आज ससुराल में तीन वक्तका खाना बनाना सीख गई.हमेशा जिद करती लड़की,आज पति को पूछना सीख गई.कल तक तो मम्मी से काम करवाती लड़की,आज सासुमां के काम करना सीख गई.कल तक भाई-बहन के साथझगड़ा करती लड़की,आज ननद का मान करना सीख गई.कल तक तो भाभी के साथ मजाक करती लड़की,आज जेठानी का आदर करना सीख गई.पिता की आँख का पानी,ससुर के ग्लास का पानी बन गई.फिर लोग कहते हैं कि बेटी ससुराल जाना सीखगई.(यह बलिदान केवल लड़की ही करसकती है,इसिलिए हमेशा लड़की की झोलीवात्सल्य से भरी रखना...)बात निकली है तो दूर तक जानी चाहिये!!! और लड़कियो को सम्मान दे!Salute to all girls
"करता हूं अनुरोध आज मैं , भारत की सरकार से ," "प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से........." "वर्ना रेल पटरियों पर जो , फैला आज तमाशा है ," "जाट आन्दोलन से फैली , चारो ओर निराशा है........." "अगला कदम पंजाबी बैठेंगे , महाविकट हडताल पर ," "महाराष्ट में प्रबल मराठा , चढ़ जाएंगे भाल पर........." "राजपूत भी मचल उठेंगे , भुजबल के हथियार से ," "प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से.........""निर्धन ब्राम्हण वंश एक , दिन परशुराम बन जाएगा ," "अपने ही घर के दीपक से , अपना घर जल जाएगा........" "भडक उठा गृह युध्द अगर , भूकम्प भयानक आएगा ," "आरक्षण वादी नेताओं का , सर्वस्व मिटाके जायेगा........""अभी सम्भल जाओ मित्रों , इस स्वार्थ भरे व्यापार से ," "प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से........""जातिवाद की नही , समस्या मात्र गरीबी वाद है ," "जो सवर्ण है पर गरीब है , उनका क्या अपराध है........." "कुचले दबे लोग जिनके , घर मे न चूल्हा जलता है ," "भूखा बच्चा जिस कुटिया में , लोरी खाकर पलता है........""समय आ गया है उनका , उत्थान कीजिये प्यार से ," "प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से.........""जाति गरीबी की कोई भी , नही मित्रवर होती है ," "वह अधिकारी है जिसके घर , भूखी मुनिया सोती है........""भूखे माता-पिता , दवाई बिना तडपते रहते है ," "जातिवाद के कारण , कितने लोग वेदना सहते है........." "उन्हे न वंचित करो मित्र , संरक्षण के अधिकार से ," "प्रतिभाओं को मत काटो , आरक्षण की तलवार से........."भारत माता की जय
बाज लगभग 70 वर्ष जीता है ....परन्तु अपने जीवन के 40वें वर्ष में आते-आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है ।उस अवस्था में उसके शरीर के3 प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं .....पंजे लम्बे और लचीले हो जाते है, तथा शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं ।चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है,और भोजन में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है ।पंख भारी हो जाते हैं, और सीने से चिपकने के कारण पूर्णरूप से खुल नहीं पाते हैं, उड़ान को सीमित कर देते हैं ।भोजन ढूँढ़ना, भोजन पकड़ना,और भोजन खाना .. तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं ।उसके पास तीन ही विकल्प बचते हैं....1. देह त्याग दे,2. अपनी प्रवृत्ति छोड़ गिद्ध की तरह त्यक्त भोजन पर निर्वाह करे !!3. या फिर "स्वयं को पुनर्स्थापित करे" !!आकाश के निर्द्वन्द एकाधिपति के रूप में.जहाँ पहले दो विकल्प सरल और त्वरित हैं, अंत में बचता है तीसरा लम्बा और अत्यन्त पीड़ादायी रास्ता ।बाज चुनता है तीसरा रास्ता ..और स्वयं को पुनर्स्थापित करता है ।वह किसी ऊँचे पहाड़ पर जाता है, एकान्त में अपना घोंसला बनाता है ..और तब स्वयं को पुनर्स्थापित करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करता है !!सबसे पहले वह अपनी चोंच चट्टान पर मार मार कर तोड़ देता है,चोंच तोड़ने से अधिक पीड़ादायक कुछ भी नहीं है पक्षीराज के लिये !और वह प्रतीक्षा करता हैचोंच के पुनः उग आने का ।उसके बाद वह अपने पंजे भी उसी प्रकार तोड़ देता है,और प्रतीक्षा करता है ..पंजों के पुनः उग आने का ।नयी चोंच और पंजे आने के बाद वह अपने भारी पंखों को एक-एक कर नोंच कर निकालता है !और प्रतीक्षा करता है ..पंखों के पुनः उग आने का ।150 दिन की पीड़ा और प्रतीक्षा के बाद ...मिलती है वही भव्य और ऊँची उड़ान पहले जैसी....इस पुनर्स्थापना के बादवह 30 साल और जीता है ....ऊर्जा, सम्मान और गरिमा के साथ ।इसी प्रकार इच्छा, सक्रियता और कल्पना, तीनों निर्बल पड़ने लगते हैं हम इंसानों में भी !हमें भी भूतकाल में जकड़ेअस्तित्व के भारीपन को त्याग कर कल्पना की उन्मुक्त उड़ाने भरनी होंगी ।150 दिन न सही.....60 दिन ही बिताया जायेस्वयं को पुनर्स्थापित करने में !जो शरीर और मन से चिपका हुआ है, उसे तोड़ने औरनोंचने में पीड़ा तो होगी ही !!और फिर जब बाज की तरह उड़ानें भरने को तैयार होंगे ..इस बार उड़ानें और ऊँची होंगी,अनुभवी होंगी, अनन्तगामी होंगी ।हर दिन कुछ चिंतन किया जाएऔर आप ही वो व्यक्ति हेजो खुद को दुसरो से बेहतर जानते है ।सिर्फ इतना निवेदन की निष्पक्षता के साथ छोटी-छोटी शुरुवात करें परिवर्तन करने की ।विचार कर जीवन में आत्मसात कर लेने वाला है यह संदेश....."*AlwayS be Positive & Progressive..