❗ _*सावधान ! इस पाप का कोई प्रायश्चित नहीं !!*_~~~~~~~~~~~~~~🔘 _जब आप सुबह ब्रश करते वक़्त एक मग से ज्यादा पानी गिराते हैं_🔘 _जब सुबह आप टॉइलेट का इस्तेमाल करते वक़्त एक बाल्टी से ज्यादा पानी गिराते हैं_🔘 _जब आप प्रतिदिन स्नान करने में एक बाल्टी से ज्यादा पानी गिराते हैं_🔘 _जब आप घर में या बाहर कहीं पर भी खुले, अधखुले, टपकते नलों को देख कर भी अनदेखा कर देते हैं_🔘 _जब आप घर में या बाहर सौफ्ट ड्रिंक/कोल्ड ड्रिंक का मजा लेते हैं_🔘 _जब आप हॉटलों इत्यादि जगहों पर जी भरके शॉवर-बाथ टब में नहाते हैं_🔘 _जब आप पाईप लगा कर अपने वाहन/इमारतें धोते हैं_🔘 _जब आप सामाजिक कार्यक्रमों में मुफ़्त मिलने वाली पैकेज्ड पानी की बोतलों को एक-एक घूंट चख कर फैंक देते हैं_🔘 _जब आप अपने घर में 4 कपडे धोने में वाशिंग मशीन में 40 लिटर पानी बहा देते हैं........⬇_ 👉 _*तब आप इस धरती के कईं प्राणियों के हिस्से का पानी चुरा रहे होते हैं, उन्हें बून्द-बून्द के लिए तरसाने के पाप में भागीदार बन रहे होते हैं! इस पाप का कोई प्रायश्चित नहीं! इस पाप को करने से बचना ही श्रेयस्कर है।*_आईये संकल्प लें,कि- 🌀 _*हम आवश्यकता से अधिक*_ पानी बिलकुल भी नहीं बहाएंगे, औरों का हिस्सा मार कर उन्हें बूँद-बूँद को नहीं तरसाएंगे, और समूचे देश को "लातूर" होने से बचाएंगे, _*ऐसा करके ही हम*_ _*पापों से बच पाएंगे !*_SAVE WATER
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें