शनिवार, 11 जून 2016

Child एक बच्चा जला देने वाली गर्मी में नंगे पैरगुलदस्ते बेच रहाथा.लोग उसमे भी मोलभाव कर रहे थे।.एक सज्जन को उसके पैर देखकर बहुत दुःख हुआ, सज्जनने बाज़ार से नया जूता ख़रीदा और उसे देते हुए कहा"बेटालो, ये जूता पहन लो".लड़के ने फ़ौरन जूते निकाले और पहन लिए.उसका चेहरा ख़ुशी से दमक उठा था.वो उस सज्जन की तरफ़ पल्टाऔर हाथ थाम कर पूछा, "आप भगवान हैं?."उसने घबरा कर हाथ छुड़ाया और कानों को हाथ लगा करकहा, "नहीं बेटा, नहीं, मैं भगवाननहीं".लड़का फिर मुस्कराया और कहा,"तो फिर ज़रूर भगवान के दोस्त होंगे,.क्योंकि मैंने कल रात भगवान से कहा थाकि मुझे नऐ जूते देदें"..वो सज्जन मुस्कुरा दिया और उसके माथे को प्यार सेचूमकर अपने घर की तरफ़ चल पड़ा..अब वो सज्जन भी जान चुके थे कि भगवान का दोस्तहोनाकोई मुश्किल काम नहीं...खुशियाँ बाटने से मिलती है ..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें