गुरुवार, 9 जून 2016

दुनिया को अलविदा कहने से पहले अंजू 5 लोगों को नई जिंदगी दे गई:-एक सड़क हादसे के बाद ब्रेन डेड घोषित 18 साल की स्टूडेंट की किडनी, लीवर और कोर्निया जरूरतमंद लोगों को डोनेट कर दिए गए। अंजू की मां का कहना है कि उनकी बेटी शायद दूसरों को जीवन देने के लिए ही पैदा हुई थीं, वह तो अपना खाना और खिलौने तक दूसरों को दे देती थी और मरने से पहले अपने शरीर के अंग भी दूसरों को दे गई। बता दें कि चार दिन पहले अंजू यमुनानगर में सड़क हादसे का शिकार हुई थीं। उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ पी.जी.आई. अस्पताल दाखिल करवाया गया। डाक्टरों ने अंजू को ब्रेन डेड घोषित कर दिया। डाक्टरों की तरफ से अंजू को ब्रेन डेड घोषित करने पर उसके माता-पिता सकते में आ गए और उन्होंने एकदम से कहा कि वह अंजू के अंगों को डोनेट करेंगे, क्योंकि उसे दूसरों की मदद करने का शौक था। अंजू के माता-पिता ने कहा कि अंजू की आत्मा को तभी शांति मिलेगी, जब उसके अंगों को दूसरे इस्तेमाल करेंगे। ये शब्द बोल कर अंजू के माता-पिता भावुक हो गए। ‪#‎सलाम‬ 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें