शनिवार, 11 जून 2016

" बचपन में पैसा जरूर कम थापर साला उस बचपन में दम था"."पास में महंगे से मंहगा मोबाइल हैपर बचपन वाली गायब वो स्माईल है"."न गैलेक्सी, न वाडीलाल, न नैचुरल था,पर घर पर जमीं आइसक्रीम का मजा ही कुछ ओर था".अपनी अपनी कारों में घुम रहें हैं हमपर किराये की उस साईकिल का मजा ही कुछ और था"बचपन में पैसा जरूर कम थापर साला उस बचपन में दम था" 👌

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें