रविवार, 29 मई 2016

भूत-प्रेतो को निमंत्रण देता है घर केफ्रिज में रखा हुआ आटा ।वर्तमान में बहुत सी गृहिणियां खानाबनाते समय रात को बचा हुआ अतिरिक्तआटा गोल लोई बनाकर उसे फ्रिज में रखदेती है और उसका प्रयोग अगले दिन करतीहै। कई बार सुबह के समय भी आटा बचने परऎसा ही किया जाता है। धर्मशास्त्रोंके अनुसार गूंथा हुआ आटा पिण्ड मानाजाता है जिसे मृतात्मा के भक्षण केलिए अर्पित किया जाता है।जिन भी घरों में लगातार या अक्सरगूंथा हुआ आटा फ्रिज में रखने कीपरंपरा बन जाती है वहां पर भूत, प्रेततथा अन्य ऊपरी हवाएं भोजन करने के लिएआने लग जाती है। इनमें अधिकतर वेआत्माएं होती है जिन्हें उनकेघरवालों ने भुला दिया या जिनकी अबतक मुक्ति नहीं हो सकी है। ऎसीआत्माओं के घर में आने के साथ ही घरमें अनेकों समस्याएं भी आनी शुरू होजाती हैं।बचे हुए आटे को इस तरह रखने वाले सभीघरों में किसी न किसी प्रकार केअनिष्ट देखने को मिलते हैं। वहांअक्सर बीमारियां, क्रोध, आलस आदि बनेरहते हैं और घर में रहने वालों की भीतरक्की नहीं हो पाती है।शास्त्रों के अनुसार ऎसे किसी भीचीज को घर में स्थान नहीं देना चाहिएजो मृतात्माओं का भोजन हो अथवाउन्हें किसी भी प्रकार से आमंत्रितकरने की क्षमता रखती हो। इसके ही रातके बासी बचे आटे से रोटी बनाना शरीरके लिए भी नुकसानदेह होता है। ऎसाभोजन तामसिकता को तो बढ़ावा देताही है साथ में शरीर को भी रोगों का घरबना देता है जबकि ताजा बना भोजन शरीरको स्फूर्ति, शक्ति और स्वास्थ्यदेता है। इन सभी चीजों को देखते हुएहमें घर में बासी आटा नही रखना चहिये ।यह बहुत अच्छा Msg है Please इसे सब ग्रुपस में Frwd कर दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार. यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है। यह धन की पोटली कहलाता है। इसलिए कम से कम पाँच लोगों को या पाँच ग्रुप में भेजें और पैसा चार दिन में आयेगा। चाॅयनिज पर आधारित है। े

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें