मंगलवार, 17 मई 2016

★ छोटे छोटे उपाय से मुक्ति★******1. चूहों से मुक्ति चूहों को पिपरमिंट की गंधबिल्कुल पसंद नहीं होती. अगर घर में चूहे उत्पातमचा रहे हैं तो रूई के कुछ फाहों को पिपरमिंट मेंडाल कर उनके होने की संभावित जगह के पासरख दें. इसकी गंध से उनका दम घुटेगा और वे मरजाएंगे.2. कॉकरोच से राहत काली-मिर्च, प्याज औरलहसुन को पीसकर मिला लें और इस पेस्ट मेंपानी डालकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें. इससॉल्यूशन को उन जगहों पर छिड़कें, जहांकॉकरोच बहुत ज्यादा हैं. इसकी तेज गंध से वेआपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.3. मक्खी से मुक्ति मक्खियों को दूर रखने केलिए कोशिश करें कि घर साफ और दरवाजे बंदरहें. बावजूद इसके मक्खियां घर में आ जाएं तोकॉटन बॉल को किसी तेज गंध वाले तेल मेंडुबोकर दरवाजे के पास रख दें. तेल की गंध सेमक्खियां दूर रहती हैं और इस उपाय कोआजमाएंगे तो वे आपके घर से तुरंत भाग जाएंगी.4. खटमल मारो प्याज का रस खटमल को मारनेकी प्राकृतिक औषधि है. इसकी गंध से उनकीसांस बंद हो जाती है और ये तुरंत मर जाते हैं.5. छिपकली भगाओ अंडे के खाली छिलकोंको कुछ ऊंचाई पर रख दें. अंडे की गंध सेछिपकली दूर भागती हैं. इनको घर से भगाने कायह एक कारगर उपाय है.6. अगर आपको कहीं पर भी थूकने की आदत हैतो यह निश्चित है कि आपको यश, सम्मानअगर मुश्किल से मिल भी जाता है तो कभीटिकेगा ही नहीं . wash basin में ही यह कामकर आया करें ! यश,मान-सम्मान में अभिवृध्दिहोगी।7. जो लोग बाहर से आकर अपने चप्पल, जूते,मोज़े इधर-उधर फैंक देते हैं, उन्हें उनके शत्रु बड़ापरेशान करते हैं.!इससे बचने के लिए अपने चप्पल-जूते करीने सेलगाकर रखें, आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी।8. उसपर ऐसे लोग अपने पुराने पहने हुए कपडे़ तकफैला कर रखते हैं ! ऐसे लोगों की पूरी दिनचर्याकभी भी व्यवस्थित नहीं रहती, जिसकी वजहसे वे खुद भी परेशान रहते हैं और दूसरों को भीपरेशान करते हैं.!इससे बचने के लिए उठते ही स्वयं अपना बिस्तरसमेट दें.! जीवन आश्चर्यजनक रूप से सुंदर होताचला जायेगा।9. पैरों की सफाई पर हम लोगों को हर वक्तख़ास ध्यान देना चाहिए, जो कि हम में से बहुतसारे लोग भूल जाते हैं ! नहाते समय अपने पैरोंको अच्छी तरह से धोयें, कभी भी बाहर से आयेंतो पांच मिनट रुक कर मुँह और पैर धोयें. आप खुदयह पाएंगे कि आपका चिड़चिड़ापन कम होगा,दिमाग की शक्ति बढे़गी और क्रोध धीरे-धीरेकम होने लगेगा.! आनंद बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें