बुधवार, 18 मई 2016

प्राकृतिक नियम****संसार में दो प्रकार के वृक्ष हैं एक अपना फल अपने आप दे देते हैं जैसे आम अमरुद केला आदि.दुसरे अपना फल छिपाकर रखते हैं जैसे आलू अदरक प्याज आदि.जो अपना फल अपने आप दे देते हैं उन वृक्षों को सभी खाद पानी देकर सुरक्षित रखते हैं.जो अपना फल छिपाकर रखते है वह जड़ सहित खोद लिए जाते हैं.उसी प्रकार जो अपनी विद्या धन शक्ति स्वयं समाज सेवा में लगा देते हैं उनको सभी सुरक्षित रखते हैं.और जो अपनी विद्या धन शक्ति छिपाकर रखते हैं वह जड़ सहित खोद लिए जाते हैं......!!सेवा सभी की करना मगर,आशा किसी से भी ना रखना.क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नही:-) आईए कुछ बेहतर चुनें ...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें